ETV Bharat / city

Rewa Lokayukta Team Action: सीधी नगर पालिका परिषद में लोकायुक्त की कार्रवाई, 3 हजार की रिश्वत लेते हुए पिता-पुत्र गिरफ्तार - Sidhi Assistant Revenue Inspector arrested

सीधी नगर पालिका परिषद में रीवा लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की है. (Rewa Lokayukta Team) टीम ने रिश्वतखोर सहायक राजस्व निरीक्षक को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. अब बाप बेटे दोनों लोकायुक्त की हिरासत में हैं. (Sidhi Revenue Inspector Bribe Of 3 Thousand Rupees) (Sidhi Assistant Revenue Inspector Arrested)  (Rewa Lokayukta Team Action)

सीधी नगर पालिका परिषद में लोकायुक्त की कार्रवाई
lokayukta team action Sidhi Nagar Palika Parishad
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 7:28 AM IST

सीधी। रीवा लोकायुक्त टीम द्वारा सीधी नगर पालिका परिषद में छापामार कार्रवाई की गई है. (Rewa Lokayukta Team) यहां के रिश्वतखोर सहायक राजस्व निरीक्षक को टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. (Sidhi Nagar Palika Parishad) सहायक राजस्व निरीक्षक पर बेटे के माध्यम से रिश्वत की राशि लेने का आरोप होने के कारण लोकायुक्त ने बाप बेटे दोनों को हिरासत में लिया है. (Sidhi Assistant Revenue Inspector Arrested)

रीवा लोकायुक्त टीम की कार्रवाई
Rewa Lokayukta Team Action

जमीन के लिए दिया था आवेदन: नगर पालिका परिषद सीधी में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक रामसिया साकेत की शिकायत परवलिया निवासी सुशील कुमार प्रजापति ने की थी. शिकायतकर्ता सुशील कुमार प्रजापति मिट्टी के बर्तन बेचने का काम करते हैं. इन्होंने 20 जुलाई को नगर पालिका परिषद सीधी में आवेदन देकर जमीन को किराए पर लेने के लिए आवेदन दिया था. (Rewa Lokayukta Team)

लोकायुक्त को देख छत से कूदकर भाग गया पटवारी, गिरफ्त में आये कोटवार ने बतायी सच्चाई

रंगे हाथ गिरफ्तार: इसके एवज में नगर पालिका परिषद सीधी के सहायक राजस्व निरीक्षक रामसिया साकेत ने जमीन के किराए के पैसों के अतिरिक्त 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी राजस्व निरीक्षक द्वारा 2 हजार ले लिए गए थे. बाकी के 3 हजार रुपए लेते हुए लोकायुक्त ने सोमवार के दिन रंगे हाथों ट्रैप कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.(Rewa Lokayukta Team) (Sidhi Revenue Inspector Bribe Of 3 Thousand Rupees)

सीधी। रीवा लोकायुक्त टीम द्वारा सीधी नगर पालिका परिषद में छापामार कार्रवाई की गई है. (Rewa Lokayukta Team) यहां के रिश्वतखोर सहायक राजस्व निरीक्षक को टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. (Sidhi Nagar Palika Parishad) सहायक राजस्व निरीक्षक पर बेटे के माध्यम से रिश्वत की राशि लेने का आरोप होने के कारण लोकायुक्त ने बाप बेटे दोनों को हिरासत में लिया है. (Sidhi Assistant Revenue Inspector Arrested)

रीवा लोकायुक्त टीम की कार्रवाई
Rewa Lokayukta Team Action

जमीन के लिए दिया था आवेदन: नगर पालिका परिषद सीधी में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक रामसिया साकेत की शिकायत परवलिया निवासी सुशील कुमार प्रजापति ने की थी. शिकायतकर्ता सुशील कुमार प्रजापति मिट्टी के बर्तन बेचने का काम करते हैं. इन्होंने 20 जुलाई को नगर पालिका परिषद सीधी में आवेदन देकर जमीन को किराए पर लेने के लिए आवेदन दिया था. (Rewa Lokayukta Team)

लोकायुक्त को देख छत से कूदकर भाग गया पटवारी, गिरफ्त में आये कोटवार ने बतायी सच्चाई

रंगे हाथ गिरफ्तार: इसके एवज में नगर पालिका परिषद सीधी के सहायक राजस्व निरीक्षक रामसिया साकेत ने जमीन के किराए के पैसों के अतिरिक्त 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी राजस्व निरीक्षक द्वारा 2 हजार ले लिए गए थे. बाकी के 3 हजार रुपए लेते हुए लोकायुक्त ने सोमवार के दिन रंगे हाथों ट्रैप कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.(Rewa Lokayukta Team) (Sidhi Revenue Inspector Bribe Of 3 Thousand Rupees)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.