ETV Bharat / city

Rewa LLB Exam Cheating खुलेआम हो रही थी नकल, वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू, रद्द हो सकती है कॉलेज की मान्यता - Openly cheating LLB exam Rewa

रीवा के टीडी महाविद्यालय चाकघाट में परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों का खुलेआम नकल करते हुए एक वीडियो सामने आया है. Rewa Nakal video वीडियो में परीक्षा दे रहे छात्र किताब और मोबाईल हाथ में लेकर परीक्षा दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद अब कॉलेज प्रबंधन ने कुलसचिव को पत्र लिखकर अपनी सफाई पेश की है. लेकिन उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि जांच के बाद कॉलेज की मान्यता रद्द की जा सकती है. Rewa LLB Exam Cheating, Rewa TD Mahavidyalaya LLB Exam.

Rewa LLB exam cheating Case
रीवा एलएलबी परीक्षा में नकल
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 4:59 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 5:21 PM IST

रीवा। चाकघाट (बघेड़ी) के टीडी महाविद्यालय में एलएलबी (LLB) की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल किए जाने का वीडियो सामने आने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जिला कलेक्टर के निर्देशन पर उच्चशिक्षा विभाग की टीम टीडी महाविद्यालय पहुंची. माना जा रहा है कि, इस पूरे मामले में महाविद्यालय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मान्यता भी निरस्त की जा सकती है. हालांकि, मामले में अपनी सफाई देते हुए महाविद्यालय प्रबंधन ने कुलसचिव को पत्र लिखकर नकल की बात को स्वीकार्य करते हुए नेहरू महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा ही नकल के लिए दबाव बनाए जाने की जानकारी दी है. Rewa TD College LLB Exam Cheating Case.

वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू, रद्द हो सकती है कॉलेज की मान्यता

किताब और मोबाइल देखकर दे रहे पेपर: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (Awadhesh Pratap Singh University Rewa) द्वारा सोहागी में संचालित नेहरू महाविद्यालय का एग्जाम सेंटर टीडी महाविद्यालय में था. यहां परीक्षा दे रहे छात्रों द्वारा नकल की जा रही थी. नकल करने का वीडियो वायरल हुआ. (Rewa Nakal video) वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि, परीक्षा केंद्र के अंदर छात्र किताब और मोबाइल देखकर पेपर दे रहे हैं. यह वीडियो चाकघाट के निजी बघेड़ी टीडी महाविद्यालय में आयोजित एलएलबी की परीक्षा के दौरान का है. (Chakghat LLB Exam Cheating) (APSU Rewa) इस पूरे मामले में जिस कॉलेज में एग्जामिनेशन सेंटर था उसने नेहरू कॉलेज के प्रबंधन पर ही नकल के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

Rewa LLB exam cheating Case
उच्च शिक्षा विभाग ने भेजी जांच टीम

Exam Cheating Gang in MP: प्रदेश में नकल माफिया राज! स्कूल से लेकर कॉलेज तक गैंग सक्रिय, जानें कहां-कहां हो रहा फर्जीवाड़ा

रद्द हो सकती है मान्यता: उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक पंकज श्रीवास्तव का कहना है कि, वह एसडीएम और युनिवर्सिटी टीम के साथ जांच करने टीडी महाविद्यालय पहुंचे थे. परीक्षा में हुई नकल का जो वीडियो वायरल हुआ है उसकी जांच कराई जाएगी. जांच के बाद उच्च शिक्षा विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा. साथ ही नकलची सेंटरों की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी.

रीवा। चाकघाट (बघेड़ी) के टीडी महाविद्यालय में एलएलबी (LLB) की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल किए जाने का वीडियो सामने आने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जिला कलेक्टर के निर्देशन पर उच्चशिक्षा विभाग की टीम टीडी महाविद्यालय पहुंची. माना जा रहा है कि, इस पूरे मामले में महाविद्यालय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मान्यता भी निरस्त की जा सकती है. हालांकि, मामले में अपनी सफाई देते हुए महाविद्यालय प्रबंधन ने कुलसचिव को पत्र लिखकर नकल की बात को स्वीकार्य करते हुए नेहरू महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा ही नकल के लिए दबाव बनाए जाने की जानकारी दी है. Rewa TD College LLB Exam Cheating Case.

वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू, रद्द हो सकती है कॉलेज की मान्यता

किताब और मोबाइल देखकर दे रहे पेपर: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (Awadhesh Pratap Singh University Rewa) द्वारा सोहागी में संचालित नेहरू महाविद्यालय का एग्जाम सेंटर टीडी महाविद्यालय में था. यहां परीक्षा दे रहे छात्रों द्वारा नकल की जा रही थी. नकल करने का वीडियो वायरल हुआ. (Rewa Nakal video) वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि, परीक्षा केंद्र के अंदर छात्र किताब और मोबाइल देखकर पेपर दे रहे हैं. यह वीडियो चाकघाट के निजी बघेड़ी टीडी महाविद्यालय में आयोजित एलएलबी की परीक्षा के दौरान का है. (Chakghat LLB Exam Cheating) (APSU Rewa) इस पूरे मामले में जिस कॉलेज में एग्जामिनेशन सेंटर था उसने नेहरू कॉलेज के प्रबंधन पर ही नकल के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

Rewa LLB exam cheating Case
उच्च शिक्षा विभाग ने भेजी जांच टीम

Exam Cheating Gang in MP: प्रदेश में नकल माफिया राज! स्कूल से लेकर कॉलेज तक गैंग सक्रिय, जानें कहां-कहां हो रहा फर्जीवाड़ा

रद्द हो सकती है मान्यता: उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक पंकज श्रीवास्तव का कहना है कि, वह एसडीएम और युनिवर्सिटी टीम के साथ जांच करने टीडी महाविद्यालय पहुंचे थे. परीक्षा में हुई नकल का जो वीडियो वायरल हुआ है उसकी जांच कराई जाएगी. जांच के बाद उच्च शिक्षा विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा. साथ ही नकलची सेंटरों की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी.

Last Updated : Aug 20, 2022, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.