रीवा। जिले के मोहनिया घाटी में बने सुरंग के खुलने का लोग बड़ी बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब लोगों के इंतजार की घड़ियां समाप्त होती दिखाई दे रही है. जिले के गुढ़ स्थित बदवार के मोहनिया घाटी को बीच से काटकर आवागमन को सुगम बानने के लिए दो सुरंग बनाए गए थे. इसमें 6 लेन सड़क का निर्माण कराया गया. आवागमन के लिए दोनों सुरंग 3-3 लेन की बनाई गई है. (mp biggest mohania tunnel ready)
टनल के लोकार्पण में आ सकते हैं पीएम मोदी: इस टनल को मोहनिया पहाड़ की घुमावदार 10 किलोमीटर की सड़क को कम करने के लिए तैयार किया गया है. बताया जा रहा है की झांसी-रांची नेशनल हाईवे 39 स्थित मोहनिया घाटी सड़क में सुरंग के प्रोजेक्ट का काम अंतिम चरण में है. यह टनल एमपी की सबसे लंबी सिक्स लेन सड़क की पहाड़ी सुरंग होगी. इसमें निर्माण कार्य पूरा होने के बाद झांसी से रांची तक जाने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी. वहीं लोगों को इससे मोहनिया घाटी के घुमावदार मोड़ और हादसों से भी निजात मिल जाएगा. इस टनल के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज की आने की संभावना जताई जा रही है. (rewa state largest tunnel ready)
टनल के निर्माण से कम हुई 7 किलोमीटर दूरी: टनल का निर्माण कार्य 3 महीने पहले ही समाप्त हो चुका है. लेकिन फिनिसिंग और सीसीटीवी लगाने सहित छोटे कार्य भी बचे हुए थे, जिसको अभी पूरा किया जा रहा है. इस टनल के शुरू होने के बाद सीधी से रीवा की दूरी तकरीबन 7 किलोमीटर कम हो जाएगी. इसके अलावा वाहनों को मोहनिया घाटी के घुमावदार और खतरनाक चढ़ाई चढ़ने से भी लोगों को राहत मिलेगी. वाहनों के लिए घाटी से गुजरते हुए अभी 30 मिनट का समय लगता है. टनल से 5 मिनट में ही मोहनिया पहाड़ की दूरी लोग तय कर सकेंगे. अभी सीधी से रीवा की दूरी 82 किलोमीटर है, लेकिन टनल के शुरू हो जाने के बाद यह दूरी केवल 75 किलोमीटर की हो जाएगी. सीधी रीवा टू लेन सड़क प्रोजेक्ट में मोहनिया टनल के पूरे होने का समय मार्च 2023 निर्धारित था. लेकिन निर्माण एजेंसी ने पहले ही इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. (mp mohania tunnel)
अत्यधुनिक तरीके से निर्माण हुआ टनल: टनल के अंदर अत्यधुनिक लाइटिंग भी लगाई गई है. इसके अलावा टनल के अंदर अनाउंसमेंट की सुविधा होने के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति में संपर्क करने के लिए कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है. बाकी के बचे कार्यों में ढाई से 3 महीने का समय लगने की उम्मीद जताई जा रही है. टनल के दोनों ओर एप्रोच रोड का निर्माण भी पूरा कर दिया गया है, जिससे अब कभी भी इसका लोकार्पण कराया जा सकता है. (mohania tunnel reduced sidhi to rewa distance)
रीवा में 107 करोड़ की लागत से तैयार हो रही है एमपी की सबसे लंबी रेलवे सुरंग, जानिए क्या है खासियत
1004 करोड़ है टनल की लागत: मोहनिया टनल प्रोजेक्ट की लागत 1004 करोड़ रुपए है. यहां 3 लेन की दो टनल है. एक टनल की चौड़ाई साड़े 13 मीटर है, जहां एक टनल में से एक तरफ से तीन वाहन एक साथ गुजर सकते हैं. दोनों टनल के बीच 7 स्थानों पर इंटर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिससे टनल के अंदर जाने के बाद वाहन बीच से वापस लौट सकेंगे. दोनों टनल की लंबाई 2.39 मीटर है. (mohania tunnel in rewa)
विंध्य का सबसे महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर: टनल को लेकर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री और वर्तमान में रीवा से भाजपा विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि, तकरीबन 2 माह के बाद टनल के लोकार्पण की स्थित बन जाएगी. यह हमारे विंध्य के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर है. विंध्य हमेशा से विकास से अछूता रह जाता था. इसमें केंद्र सरकार के प्रयासों से अब विंध्य में बहुत ही महत्त्वपूर्ण काम हो रहे हैं.