रीवा। नशीली सिरप की सप्लाई का हब बन चुके रीवा में उत्तर प्रदेश से लाई जा रही सिरप की एक बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है. मुखबिर द्वारा मिली सूचना के बाद पुलिस ने लोडर वाहन का पीछा किया, जिसके बाद वाहन छोड़कर भाग रहे तस्करों को पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. लोडर वाहन में करीब 48 पेटी नशीली कफ सिरप बरामद की है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लोडर वाहन में नशीली सिरप की खेप लेकर तस्कर रीवा की तरफ आ रहे हैं. सूचना पर सोहागी थाने की पुलिस ने नेशनल हाईवे में घेराबंदी कर दी. जैसे ही तस्करों ने पुलिस को देखा तो वाहन को सड़क के किनारे छोड़कर जंगल की ओर भाग गए.
पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर तस्करों का पीछा किया और करीब 5 किलोमीटर जंगल के अंदर से घेराबंदी करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाया गया. पकड़े गए आरोपियों चांद बाबू व अमितचंद्र शर्मा दोनों ही यूपी के प्रयागराज जिले के निवासी हैं. आरोपियों के कब्जे से 4800 सीसी नशीली सिरप बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
बैतूल पुलिस की ब्लूगैंग ने 10 हजार की अवैध अंग्रेजी शराब की जब्त
बैतूल पुलिस की ब्लू गैंग जिले भर में शराब के अवैध अड्डों पर धरपकड़ जारी रखे हुए है, पुलिस की ब्लूगैंग ने घोड़ाडोंगरी तहसील के छुरी गांव में 10 हजार रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है. जिला पुलिस की ब्लू गैंग ने खुद की मुखबिरी पर भ्रमण के दौरान घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र के शिवपाल मर्सकोले पिता सुकलु मर्सकोले के कब्जे से 10 हजार की अवैध शराब जब्त की ही.