ETV Bharat / city

कनेरी डैम में डूबने से बचा युवक, पुलिसकर्मियों और महिलाओं ने निकाला बाहर

रतलाम में पिकनिक मनाने पर लगी रोक के बाबजूद भी युवा बाज नहीं आ रहे, जिससे उनके जान पर भी बन आ रही है. ऐसा ही कुछ हुआ कनेरी डैम में जहां एक युवक बाल-बाल बच गया.

Youth saved from drowning in Ratlam Kaneri Dam
कनेरी डैम में डूबने से बचा युवक
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 4:26 PM IST

रतलाम। जिले में पिकनिक मनाने पर लगी रोक के बावजूद भी युवा बाज नहीं आ रहे, जिससे उनके जान पर भी बन आ रही है. ऐसा ही कुछ हुआ कनेरी स्थित जलाशय पर, जहां पिकनिक मनाने गए एक युवक को गहरे पानी में उतरना महंगा पड़ गया. गहरे पानी में जाने से युवक की जान पर बन आई. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और महिलाओं ने दुपट्टे की मदद से युवक को पानी में डूबने से बचा लिया.

रतलाम से 12 किलोमीटर दूर कनेरी गांव में बने नवनिर्मित कनेरी डैम पर इस वर्ष पहली बार जलभराव हुआ है. जहां पिकनिक मनाने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. पिछले दिनों ही यहां एक महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. शनिवार और रविवार को जिले के सभी पिकनिक स्पॉट पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए जिला कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जलाशयों और पिकनिक स्पॉट पर आम लोगों के जाने पर रोक लगा दी है. बावजूद इसके नियमों का उल्लंघन कर कुछ युवक और परिवार जान-जोखिम में डालकर कनेरी डैम पर नहाने पहुंच गए थे.

बता दें कि कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने शनिवार को ही जिले के सभी जलाशयों और पिकनिक स्पॉट पर जाने और पिकनिक मनाने पर रोक लगा दी थी. लेकिन नियमों का उल्लंघन कर पिकनिक मनाने पहुंचे युवक नहाने के लिए गहरे पानी में उतर गए, लेकिन गनिमत ये रही की युवक को किसी तरह बचा लिया गया. बहरहाल मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और महिलाओं की सूझबूझ से युवक की जान तो बच गई है. लेकिन ऐसे हादसों के बावजूद आम लोग ऐसे खतरनाक पिकनिक स्पॉट पर जाने से परहेज नहीं कर रहे हैं.

रतलाम। जिले में पिकनिक मनाने पर लगी रोक के बावजूद भी युवा बाज नहीं आ रहे, जिससे उनके जान पर भी बन आ रही है. ऐसा ही कुछ हुआ कनेरी स्थित जलाशय पर, जहां पिकनिक मनाने गए एक युवक को गहरे पानी में उतरना महंगा पड़ गया. गहरे पानी में जाने से युवक की जान पर बन आई. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और महिलाओं ने दुपट्टे की मदद से युवक को पानी में डूबने से बचा लिया.

रतलाम से 12 किलोमीटर दूर कनेरी गांव में बने नवनिर्मित कनेरी डैम पर इस वर्ष पहली बार जलभराव हुआ है. जहां पिकनिक मनाने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. पिछले दिनों ही यहां एक महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. शनिवार और रविवार को जिले के सभी पिकनिक स्पॉट पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए जिला कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जलाशयों और पिकनिक स्पॉट पर आम लोगों के जाने पर रोक लगा दी है. बावजूद इसके नियमों का उल्लंघन कर कुछ युवक और परिवार जान-जोखिम में डालकर कनेरी डैम पर नहाने पहुंच गए थे.

बता दें कि कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने शनिवार को ही जिले के सभी जलाशयों और पिकनिक स्पॉट पर जाने और पिकनिक मनाने पर रोक लगा दी थी. लेकिन नियमों का उल्लंघन कर पिकनिक मनाने पहुंचे युवक नहाने के लिए गहरे पानी में उतर गए, लेकिन गनिमत ये रही की युवक को किसी तरह बचा लिया गया. बहरहाल मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और महिलाओं की सूझबूझ से युवक की जान तो बच गई है. लेकिन ऐसे हादसों के बावजूद आम लोग ऐसे खतरनाक पिकनिक स्पॉट पर जाने से परहेज नहीं कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.