ETV Bharat / city

रियलिटी शो के सिंगिंग स्टार की लंबी बीमारी के बाद मौत, गरीबी के चलते समय पर नहीं मिला इलाज - रतलाम दीवान ग्रुप

रतलाम के दीवाना ग्रुप के कलाकार मोहम्मद रफीक की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई. रफीक ने सोनी टीवी के एक्स फेक्टर शो के टॉप फाइव में जगह बनाई थी. 10 नवबंर को सोमवार शाम मोहम्मद रफीक की मुफलिसी और लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई

कलाकार मोहम्मद रफीक
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 10:43 PM IST

रतलाम। टीवी के रियलिटी शो में छोटे शहरों के कलाकार रातों-रात शोहरत तो हासिल कर लेते हैं. लेकिन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की चकाचौंध में इन कलाकारों का भविष्य अंधेरे में कहीं खो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ रतलाम के प्रतिभावान कलाकार मोहम्मद रफीक के साथ जो गरीबी के चलते लंबी बीमारी के बाद मौत के आगोश में समा गए.

कलाकार मोहम्मद रफीक की मौत

रतलाम के मोहम्मद रफीक ने दीवाना ग्रुप बनाकर 2012 में सोनी टीवी के टैलेंट शो एक्स फैक्टर में भाग लिया था. उनके ग्रुप ने इस कार्यक्रम के टॉप फाइव में स्थान हासिल किया था. जिसके बाद गायक सोनू निगम, श्रेया घोषाल और संजय लीला भंसाली जैसे इंडस्ट्री के बड़े लोगों ने उन्हें काम दिलाने का आश्वासन तो दिया. लेकिन मुंबई में संघर्ष करने के बाद रतलाम का यह कलाकार वापस लौट आया. जहां मुफलिसी में ही संगीत की इस प्रतिभा ने दम तोड़ दिया.

रातोरात चमक गए थे मोहम्मद रफीक
मोहम्मद रफीक के दीवाना ग्रुप ने सोनी टीवी के एक्स फेक्टर में जगह बनाकर रातोरात कामयाबी हासिल थी. लेकिन वह कामयाबी कुछ दिन भी नहीं टिकी. मुंबई में काम न मिलने के बाद मोहम्मद रफीक वापस रतलाम लौट आए जिसके बाद छोटे-मोटे कार्यक्रम कर वह अपना गुजारा करते थे.

पीलिया होने से हुई मौत
गरीबी में जिंदगी गुजार रहे मोहम्मद रफीक को कुछ दिनों पहले पीलिया हो गया. लेकिन पैसों की कमी के चलते उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल सका. जिससे यह कलाकार अपना इलाज भी नहीं करवा सका. 10 नवबंर को सोमवार शाम मोहम्मद रफीक की मुफलिसी और लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई. मोहम्मद रफी की बहन और बच्चे उनकी प्रतिभा के बारे में बताते हुए कहते हैं कि कि फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें बड़े सपने तो दिखाए लेकिन काम नहीं दिया जिसके चलते वह आर्थिक तंगी में थे.

रतलाम। टीवी के रियलिटी शो में छोटे शहरों के कलाकार रातों-रात शोहरत तो हासिल कर लेते हैं. लेकिन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की चकाचौंध में इन कलाकारों का भविष्य अंधेरे में कहीं खो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ रतलाम के प्रतिभावान कलाकार मोहम्मद रफीक के साथ जो गरीबी के चलते लंबी बीमारी के बाद मौत के आगोश में समा गए.

कलाकार मोहम्मद रफीक की मौत

रतलाम के मोहम्मद रफीक ने दीवाना ग्रुप बनाकर 2012 में सोनी टीवी के टैलेंट शो एक्स फैक्टर में भाग लिया था. उनके ग्रुप ने इस कार्यक्रम के टॉप फाइव में स्थान हासिल किया था. जिसके बाद गायक सोनू निगम, श्रेया घोषाल और संजय लीला भंसाली जैसे इंडस्ट्री के बड़े लोगों ने उन्हें काम दिलाने का आश्वासन तो दिया. लेकिन मुंबई में संघर्ष करने के बाद रतलाम का यह कलाकार वापस लौट आया. जहां मुफलिसी में ही संगीत की इस प्रतिभा ने दम तोड़ दिया.

रातोरात चमक गए थे मोहम्मद रफीक
मोहम्मद रफीक के दीवाना ग्रुप ने सोनी टीवी के एक्स फेक्टर में जगह बनाकर रातोरात कामयाबी हासिल थी. लेकिन वह कामयाबी कुछ दिन भी नहीं टिकी. मुंबई में काम न मिलने के बाद मोहम्मद रफीक वापस रतलाम लौट आए जिसके बाद छोटे-मोटे कार्यक्रम कर वह अपना गुजारा करते थे.

पीलिया होने से हुई मौत
गरीबी में जिंदगी गुजार रहे मोहम्मद रफीक को कुछ दिनों पहले पीलिया हो गया. लेकिन पैसों की कमी के चलते उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल सका. जिससे यह कलाकार अपना इलाज भी नहीं करवा सका. 10 नवबंर को सोमवार शाम मोहम्मद रफीक की मुफलिसी और लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई. मोहम्मद रफी की बहन और बच्चे उनकी प्रतिभा के बारे में बताते हुए कहते हैं कि कि फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें बड़े सपने तो दिखाए लेकिन काम नहीं दिया जिसके चलते वह आर्थिक तंगी में थे.

Intro:**नोट- इस स्टोरी पैकेज के लिए सोनी टीवी पर प्रसारित x-factor कार्यक्रम के विजुअल wrap द्वारा भेजे हैं. कृपया पैकेज में ऐड करने का कष्ट करें. mp_rat_01a_kalakar_mout_pkg_7204864 स्लग से भेजे हैं.***


टीवी के रियलिटी शो में छोटे शहरों के कलाकार रातों-रात शोहरत तो हासिल कर लेते हैं लेकिन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की चकाचौंध में इन कलाकारों का भविष्य अंधेरे में कहीं खो जाता है। ऐसे ही रियलिटी टीवी शो एक्स फैक्टर में स्टार बने रतलाम के दीवाना ग्रुप के गायक कलाकार मोहम्मद रफीक खान की लंबी बीमारी के बाद रतलाम में मौत हो गई। मुफलिसी के दौर में इस प्रतिभावान कलाकार ने इलाज के लिए रूपयो के अभाव में दम तोड़ दिया। रतलाम के मोहम्मद रफीक ने दीवाना ग्रुप बनाकर 2012 में सोनी टीवी के टैलेंट शो एक्स फैक्टर में भाग लिया था और कार्यक्रम के टॉप फाइव में स्थान हासिल किया था। जिसके बाद गायक कलाकार सोनू निगम, श्रेया घोषाल और संजय लीला भंसाली जैसे इंडस्ट्री के बड़े लोगों ने उन्हें काम दिलाने का आश्वासन तो दिया लेकिन मुंबई में संघर्ष करने के बाद रतलाम का यह कलाकार वापस लौट आया। और मुफलिसी में ही संगीत की इस प्रतिभा ने दम तोड़ दिया।


Body:दरअसल 2012 में सोनी टीवी पर प्रसारित रियलिटी टैलेंट शो एक्स फैक्टर में रतलाम के दीवाना ग्रुप ने फाइनल में जगह बनाई थी। इस ग्रुप के संचालक और मुख्य गायक कलाकार मोहम्मद रफीक खान ने रातो रात दर्शकों और इंडस्ट्री के बड़े लोगों की तारीफें तब बटोरी थी जब उन्होनें ख्वाजा मेरे ख्वाजा.... गीत पर प्रस्तुति दी थी। जिसके बाद सोनू निगम श्रेया घोषाल संजय लीला भंसाली जैसे इंडस्ट्री के बड़े लोगों ने मोहम्मद रफीक को काम दिलाने का आश्वासन जरूर दिया लेकिन काम नहीं मिलने से परेशान मोहम्मद रफीक वापस रतलाम लौट आए जिसके बाद छोटे-मोटे कार्यक्रम कर वह अपना गुजारा करते थे। गरीबी में रुपयों की कमी के चलते पीलिया होने पर यह कलाकार अपना इलाज भी नहीं करवा सका। सोमवार शाम मोहम्मद रफीक की मुफलिसी और लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई। मोहम्मद रफी की बहन और बच्चे उनकी प्रतिभा के बारे में बताते हुए कहते हैं कि कि फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें बड़े सपने तो दिखाए लेकिन काम नहीं दिया जिसके चलते वह आर्थिक तंगी में थे।


Conclusion:बहरहाल एक बार फिर इस घटना से रियलिटी टैलेंट शो में रातों-रात स्टार बनने वाले लोगों की हकीकत सामने आई है। जिसमें लाखों प्रतिभाएं ऐसे ही मुफलिसी में दम तोड़ जाती है।

बाइट 01-सुभाना( मोहम्मद रफीक की पुत्री)
बाइट 02- रुबीना खान( मोहम्मद रफीक खान की बहन)
बाइट 03- संजय चौधरी (मोहम्मद रफीक के साथी कलाकार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.