रतलाम। टीवी के रियलिटी शो में छोटे शहरों के कलाकार रातों-रात शोहरत तो हासिल कर लेते हैं. लेकिन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की चकाचौंध में इन कलाकारों का भविष्य अंधेरे में कहीं खो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ रतलाम के प्रतिभावान कलाकार मोहम्मद रफीक के साथ जो गरीबी के चलते लंबी बीमारी के बाद मौत के आगोश में समा गए.
रतलाम के मोहम्मद रफीक ने दीवाना ग्रुप बनाकर 2012 में सोनी टीवी के टैलेंट शो एक्स फैक्टर में भाग लिया था. उनके ग्रुप ने इस कार्यक्रम के टॉप फाइव में स्थान हासिल किया था. जिसके बाद गायक सोनू निगम, श्रेया घोषाल और संजय लीला भंसाली जैसे इंडस्ट्री के बड़े लोगों ने उन्हें काम दिलाने का आश्वासन तो दिया. लेकिन मुंबई में संघर्ष करने के बाद रतलाम का यह कलाकार वापस लौट आया. जहां मुफलिसी में ही संगीत की इस प्रतिभा ने दम तोड़ दिया.
रातोरात चमक गए थे मोहम्मद रफीक
मोहम्मद रफीक के दीवाना ग्रुप ने सोनी टीवी के एक्स फेक्टर में जगह बनाकर रातोरात कामयाबी हासिल थी. लेकिन वह कामयाबी कुछ दिन भी नहीं टिकी. मुंबई में काम न मिलने के बाद मोहम्मद रफीक वापस रतलाम लौट आए जिसके बाद छोटे-मोटे कार्यक्रम कर वह अपना गुजारा करते थे.
पीलिया होने से हुई मौत
गरीबी में जिंदगी गुजार रहे मोहम्मद रफीक को कुछ दिनों पहले पीलिया हो गया. लेकिन पैसों की कमी के चलते उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल सका. जिससे यह कलाकार अपना इलाज भी नहीं करवा सका. 10 नवबंर को सोमवार शाम मोहम्मद रफीक की मुफलिसी और लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई. मोहम्मद रफी की बहन और बच्चे उनकी प्रतिभा के बारे में बताते हुए कहते हैं कि कि फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें बड़े सपने तो दिखाए लेकिन काम नहीं दिया जिसके चलते वह आर्थिक तंगी में थे.