रतलाम। नगर निगम और सरकारी दफ्तरों के चक्कर तो हर आदमी लगाता है, लेकिन रतलाम के एक शख्स अपने आपको जिंदा साबित करने के लिये पिछले 3 सालों से नगर निगम और कलेक्टर के चक्कर लगा रहे है. शख्य का कहना है कि उसका नाम 3 साल पहले समग्र आईडी से मृत बताकर काट दिया गया था. अब अपना नाम वापस जुड़वाने के लिए नगर निगम और कलेक्टर के चक्कर लगाने को मजबूर है.
दरअसल, रतलाम के नेमिनाथ नगर में रहने वाले कृष्ण कुमार सोनी का नाम 3 साल पहले अपने बच्चों के स्कूल में समग्र आईडी मांगे जाने पर आईडी निकलवाने पहुंचे तो पता चला कि समग्र आईडी में उनका नाम नहीं है. नाम हटाने का कारण उनकी मृत्यु हो जाना बताया गया. किसके द्वारा यह नाम काटा गया या किस प्रमाण पत्र के आधार पर यह संशोधन किया गया इसका जवाब उन्हें निगम और एनआईसी से नहीं मिल सका. जिसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस जोड़ने के लिए निगम से लेकर सीएम हेल्पलाईन तक शिकायत की.
कृष्ण कुमार ने पूर्व और वर्तमान सीएम से भी ट्वीटर पर गुहार लगाई लेकिन उनका नाम फिर से नहीं जुड़ पाया है. निगम और कलेक्टर के चक्कर लगाकर थक चुके कृष्ण कुमार को निगम से अब एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें एनआईसी के प्रबंधक को नाम वापस जोड़ने के लिए लिखा गया है, लेकिन एनआईसी ने एक बार फिर इसे निगम का कार्य बताकर पत्र लेने से ही इनकार कर दिया.