इंदौर। नगरीय चुनाव के मतदान के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में एकतरफा जीत होने का दावा किया है. आज शहर के नंदा नगर में मतदान करने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा "इंदौर में जीत के बाद इंदौर को बेंगलुरु और पुणे से भी अच्छा शहर बनाए जाने की तैयारी है, जो आधुनिक और टेक्नोलॉजी से लैस होगा." उन्होंने कहा "इंदौर में संस्कार के साथ विकास को प्राथमिकता दी जाएगी. (MP Urban Body Election 2022) (Indore Mayor Election)
इसलिए कहा था संजय शुक्ला को बच्चा: कैलाश विजयवर्गीय कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला को उन्होंने इसलिए बच्चा कहा था क्योंकि वह गंभीर प्रत्याशी नहीं है और राज्य शासन से विकास के लिए पैसे नहीं ला पाएंगे. इंदौर बड़ा और विकसित शहर है यहां पर विकास के लिए बड़े एवं गंभीर प्रयास जरूरी हैं. उनके महापौर रहते कांग्रेस सरकार में विकास कार्य होने के सवाल पर उन्होंने कहा "मेरे मेयर काल में इसलिए विकास हुए क्योंकि उस समय की दिग्विजय सरकार ने मेरा भरपूर सहयोग किया था, लेकिन शुक्ला में दम नहीं है क्योंकि दम तो गॉड गिफ्ट होता है.
MP Urban Body Election: MP निकाय चुनाव के रंग, देखिए तस्वीरों के संग
लाखों वोटों से जीतेंगे इंदौर: विजयवर्गीय ने कहा कि, "दिग्विजय सिंह के जमाने में भी मैं पैसा लेकर आया मैंने कर्जा लेकर इंदौर का विकास किया. सड़कें बनवाई और कर्जा चुकाने के स्त्रोत भी इंदौर में विकसित किए, इसलिए इंदौर के विकास के लिए एक विजन और प्लानिंग होना जरूरी है. कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा यह कहना है कि पैसा दे दूंगा, पुल बना दूंगा यह बातें बचकानी हैं इसमें कोई दम नहीं है. उन्होंने इंदौर में जीत के सवाल पर कहा कि हम लाखों वोटों से जीत रहे हैं और भाजपा की परिषद भी इंदौर में बनने जा रही है."