भोपाल। सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों के मस्ती करने के वीडियो वायरल होते रहते हैं, इनमें से कुछ वीडियो मजेदार होते हैं तो कुछ वीडियो हैरान करने वाले. (Monkey Funny Video Viral) ऐसे ही इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बंदर का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाऐंगे.
-
सोशल #मीडिया पर #एक्टिव एक और #सोशल #ऐक्टिविस्ट 😁#Viral #Video #fun #MONEY #monkey #वायरल #वीडियो #TrendingNow pic.twitter.com/GgAn2dHGe0
— Rajan Tyagi (@rajanlive_etv) July 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सोशल #मीडिया पर #एक्टिव एक और #सोशल #ऐक्टिविस्ट 😁#Viral #Video #fun #MONEY #monkey #वायरल #वीडियो #TrendingNow pic.twitter.com/GgAn2dHGe0
— Rajan Tyagi (@rajanlive_etv) July 21, 2022सोशल #मीडिया पर #एक्टिव एक और #सोशल #ऐक्टिविस्ट 😁#Viral #Video #fun #MONEY #monkey #वायरल #वीडियो #TrendingNow pic.twitter.com/GgAn2dHGe0
— Rajan Tyagi (@rajanlive_etv) July 21, 2022
क्या है वीडियो में: वायरल होते वीडियो में एक बंदर मोबाइल फोन चलाते नजर आ रहा है, इस 13 सेकेंड के वीडियो में बंदर बड़े ही आराम से स्टाइल में खाट पर लेटकर फोन चला रहा है जो लोगों को ठहाके लगाने का मौका दे रहा है. फिलहाल जब आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो हंसी रोक नहीं पाएंगे.
लोगों को भा गया वीडियो: फिलहाल इस वीडियो को सोशल पर मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. लोग इसे शेयर कर रहे हैं, साथ ही मजेदार कॉमेंट भी वीडियो पर लगातार आ रहे हैं.