रतलाम। रतलाम के बिलपांक थाने में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत से हड़कंप मच गया है. थाने के पूछताछ कक्ष में ढाबा संचालक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला. मृतक का नाम अवतार सिंह बताया जा रहा है, जिसे अफीम तस्करी के मामले में पूछताछ के लिए देर रात थाने लाया गया था.
दरअसल नयागांव फोरलेन पर स्थिति गिल होटल के संचालक अवतार सिंह को अफीम की तस्करी के मामले में पूछताछ के लिए बिलपांक पुलिस थाने लेकर आई थी. जहां सुबह उसका शव फंदे पर लटका मिला है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी और विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. वहीं मामले की मजिस्ट्रियल जांच करने के लिए नियुक्त मजिस्ट्रेट के पहुंचने के बाद ही सील किए गए कमरे को खोलकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस के अधिकारी बिलपांक थाने में हुई ढाबा संचालक की संदिग्ध मौत को लेकर उच्च स्तरीय जांच के बाद ही जानकारी देने की बात कह रहे हैं.
बहरहाल बिलपांक थाने में हुई ढाबा संचालक की संदिग्ध मौत के मामले पर पुलिस के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. लेकिन ढाबा संचालक की संदिग्ध मौत से बिलपांक थाना पुलिस की गंभीर लापरवाही जरूर सामने आई है.