रतलाम। बरखेड़ा कला थाना क्षेत्र में शराब की ठेकेदारी खूनी संघर्ष में बदल गई. हत्या करने के बाद आरोपित भाग गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आलोट भेजवाया. यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक का नाम शक्ति सिंह चुण्डावत है. बोरदिया राजस्थान का रहने वाला था. (Ratlam liquor contract Bloody conflict )
ठेके में थी 25% की हिस्सेदारी: मृतक शक्ति सिंह ने इस वर्ष अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बरखेड़ा शराब दुकान का ठेका लिया था. इस बात को लेकर पूर्व ठेकेदार लोकेंद्र सिंह भाटखेड़ा नाराज चल रहा था. शराब दुकान के विवाद को लेकर बीती रात दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. विवाद में शक्ति सिंह को सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पूर्व ठेकेदार का 25% में शराब ठेके में हिस्सा था. जिस पर बरखेड़ा थाना पहुंचकर मृतक शक्ति सिंह ने पूर्व ठेकेदार को 10 लाख का चेक दे दिया था. शराब के ठेके का लाइसेंस शक्ति सिंह के नाम पर ही था. (Barkheda Liquor Shop Ratlam)
शराब नहीं मिली तो शराब ठेके में लगा दी आग, देखें वीडियो
गाड़ी में पत्थर फेंककर मारपीट: विवाद समाप्त होने के बाद देर रात शक्ति सिंह (29) शराब ठेके की राशि लेकर अपने गांव बोरबिया राजस्थान जा रहा था. कराडिया समीप आरोपियों ने गाड़ी में पत्थर फेंककर मारपीट की. शक्ति सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के साथ में दो-तीन और साथी थे. इनके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की. एफएसएल की टीम ने मौका मुआयना कर शव को सिविल हॉस्पिटल आलोट पहुंचाया. रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.
ग्वालियर में शराब ठेकेदारों ने लाइसेंस किए सरेंडर, अब आबकारी विभाग के कर्मचारी चलाएंगे ठेका
दोनों ठेकेदारों का विवाद कलेक्शन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर देर रात आरोपी लोकेंद्र सिंह, चंद्रावत सुमेर सिंह, महिपाल सिंह, कृष्ण पाल सिंह, अंकित सिंह, मयंकराज सिंह, मांगूसिंह और दुर्वप्रसाद ने शक्ति सिंह की हत्या कर दी. इस मामले में सात नामजद आरोपी हैं. 3 अन्य का भी नाम सामने आ रहा है उनकी जांच की जा रही है. सभी आरोपी फरार हैं. इनकी पुलिस तलाश कर रही है.
मामले में धारा 302, 394, 398, 39, 341, 427 लगाई गई है.
- महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी, बरखेड़ा कला थाना
दोनों हाथों में पिस्टल लेकर शराब के ठेके पर फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ फायरिंग
गौरतलब है कि, मृतक शक्ति सिंह एकलौता पुत्र था. करणी सेना का भी बताया जा रहा है. इसकी सूचना करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर को मिलने के बाद वह भी मौके पर पहुंचे थे.