रतलाम। लॉकडाउन के चलते लोग इन दिनों घरों में हैं, ऐसे में घर में बैठे लोगों को रतलाम के एक किसान घर में रहकर बागवानी करने की सलाह दे रहे हैं. रतलाम के रियावन गांव के किसान अरविंद धाकड़ लोगों को घर में रहकर ही हाइड्रोपोनिक तकनीक से बागवानी करने बात कही है. अरविंद का कहना है कि इस तकनीक से धनिया, मिर्ची, टमाटर, पालक जैसी सब्जियां घर की बालकनी बरामदे या छत पर ही उगाई जा सकती हैं.
हाइड्रोपोनिक तकनीक यानी बिना मिट्टी के की जाने वाली खेती, ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद है जिनके पास खुद का कोई खेत नहीं है. घर पर किचन गार्डन बनाने के लिए जिनके पास जगह नहीं है. हाइड्रोपोनिक तकनीक से वे घर की बालकनी बरामदे या खाली पड़ी छत पर गमलों में सब्जियां लगाकर इस तकनीक से उगा सकते हैं.
घर बैठे मिलेंगी ताजी सब्जियां
किसान ने बताया कि, घर पर ही हाइड्रोपोनिक तकनीक सब्जियां उगाने के दो फायदे हैं. पहला आपकों को ताजी सब्जी मिलेगी, दूसरा बाहर नहीं निकलना पड़ेगा. इस वक्त अधिकतर लोग घरों में हैं, ऐसे में उन्हें यह काम करना चाहिए. लोग समय का सदुपयोग कर पेस्टिसाइड फ्री ताजी सब्जियां प्राप्त कर सकेंगे और कोरोना के संक्रमण के खतरे से भी बच सकेंगे. रतलाम के किसान अरविंद धाकड़ हाइड्रोपोनिक तकनीक से अपने फार्म पर बने नेट हाउस में सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं और दूसरें लोगों की भी हाइड्रोपोनिक तकनीक की खेती करने की सलाह दे रहे हैं.