ETV Bharat / city

मंदसौर में दूसरा गोलीकांड: सर्राफा व्यापारी के सीने में अज्ञात बदमाशों ने दागी गोलियां, भारी पुलिस बल तैनात - अस्पताल

शहर में चाह माह के भीतर दूसरा गोलीकांड हुआ है. पहले प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हत्या गयी थी, अब सर्राफा व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने मौत के घाट उतारा है. घटना के बाद शहर में तनाव है और भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

सर्राफा व्यापारी अनिल सोनी की हत्या
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 2:26 AM IST

मंदसोर। शहर के नामी सर्राफा व्यापारी अनिल सोनी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. बुधवार देर शाम के वक्त अनिल सोनी अपने नई आबादी स्थित ऑफिस से घर लौटे थे. घर में घुसते ही अज्ञात बदमाशों ने उन पर अचानक गोलियों की बौछार कर दी. जो सीधे अनिल सोनी के सीने में जा लगीं.

सर्राफा व्यापारी की हत्या के बाद शहर में तनाव

आनन-फानन में उन्हें अस्पाल ले जाने की कोशिश की गयी. अस्पताल पहुंचने से पहले अनिल ने दम तोड़ दिया. चार महीने के भीतर हुए दूसरे गोलीकांड से शहर में अफरा-तफरी मच गयी है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी फरार हैं. मृतक के पिता दिनेश सोनी ने राजस्थान के कुछ दबंगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी विवेक अग्रवाल में कहा कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. शहर के कालाखेत स्थित ज्वेलरी शोरूम के संचालक अनिल सोनी का राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के कुछ दबंगों से विवाद चल रहा था. घटना से पहले भी अनिल सोनी और उनके शोरूम पर दो बार फायरिंग हो चुकी थी. जिसमें वह बाल-बाल बच गये थे.

अनिल सोनी के पिता ने बताया कि लंबे समय से प्रतापगढ़ और अखेपुर निवासी दबंगों से प्रॉपर्टी और फिरौती की वसूली संबंधी विवाद चल रहा था. इसी संबंध में अनिल सोनी को मंदसौर पुलिस ने दो साल पहले सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए थे. जो एक साल बाद वापस ले लिए गये. जिसके बाद से ही सराफा व्यापारी और उसके परिजन पुलिस अभिरक्षा की मांग कर रहे थे. इस मामले में मृतक के पिता दिनेश सोनी ने पुलिस पर अपराधियों को बचाने का भी आरोप लगाया है.

चुनावी आचार संहिता और धारा 144 के दौरान खुलेआम हुई फायरिंग में सर्राफा व्यापारी की हत्या के बाद शहर के लोगों और परिजनों में भारी आक्रोश का माहौल है. घटना के बाद प्रशासन ने सर्राफा व्यापारी के घर और जिला अस्पताल के अलावा प्रमुख चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. फरार आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस ने शहर के अलावा जिले की नाकेबंदी भी कर दी है.

मंदसोर। शहर के नामी सर्राफा व्यापारी अनिल सोनी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. बुधवार देर शाम के वक्त अनिल सोनी अपने नई आबादी स्थित ऑफिस से घर लौटे थे. घर में घुसते ही अज्ञात बदमाशों ने उन पर अचानक गोलियों की बौछार कर दी. जो सीधे अनिल सोनी के सीने में जा लगीं.

सर्राफा व्यापारी की हत्या के बाद शहर में तनाव

आनन-फानन में उन्हें अस्पाल ले जाने की कोशिश की गयी. अस्पताल पहुंचने से पहले अनिल ने दम तोड़ दिया. चार महीने के भीतर हुए दूसरे गोलीकांड से शहर में अफरा-तफरी मच गयी है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी फरार हैं. मृतक के पिता दिनेश सोनी ने राजस्थान के कुछ दबंगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी विवेक अग्रवाल में कहा कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. शहर के कालाखेत स्थित ज्वेलरी शोरूम के संचालक अनिल सोनी का राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के कुछ दबंगों से विवाद चल रहा था. घटना से पहले भी अनिल सोनी और उनके शोरूम पर दो बार फायरिंग हो चुकी थी. जिसमें वह बाल-बाल बच गये थे.

अनिल सोनी के पिता ने बताया कि लंबे समय से प्रतापगढ़ और अखेपुर निवासी दबंगों से प्रॉपर्टी और फिरौती की वसूली संबंधी विवाद चल रहा था. इसी संबंध में अनिल सोनी को मंदसौर पुलिस ने दो साल पहले सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए थे. जो एक साल बाद वापस ले लिए गये. जिसके बाद से ही सराफा व्यापारी और उसके परिजन पुलिस अभिरक्षा की मांग कर रहे थे. इस मामले में मृतक के पिता दिनेश सोनी ने पुलिस पर अपराधियों को बचाने का भी आरोप लगाया है.

चुनावी आचार संहिता और धारा 144 के दौरान खुलेआम हुई फायरिंग में सर्राफा व्यापारी की हत्या के बाद शहर के लोगों और परिजनों में भारी आक्रोश का माहौल है. घटना के बाद प्रशासन ने सर्राफा व्यापारी के घर और जिला अस्पताल के अलावा प्रमुख चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. फरार आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस ने शहर के अलावा जिले की नाकेबंदी भी कर दी है.

Intro:मंदसौर- शहर के नामी सर्राफा व्यापारी अनिल सोनी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। शाम के वक्त अनिल सोनी अपने नई आबादी स्थित ऑफिस से घर लौटे थे। इसी दौरान घर में घुसते वक्त अज्ञात बदमाशों ने अचानक उन पर गोलियों की बौछार कर दी। सर्राफा व्यापारी के सीने में चार गोलियां लगी। इसके चलते अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। 4 महीने के भीतर ही मंदसौर में एक बार फिर हुए सनसनीखेज गोली कांड के बाद शहर में अफरा तफरी मच गई। वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अभी भी फरार हैं।


Body:शहर के कालाखेत स्थित ज्वेलरी शोरूम के संचालक अनिल सोनी का राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के दबंगों से लंबे समय से विवाद जारी था। इस घटना के पहले भी सर्राफा व्यापारी अनिल सोनी पर उनके शोरूम और नीमच में दो बार फायरिंग की वारदातें हो चुकी है। हालांकि पहले की दोनों ही घटनाओं में वह बाल- बाल बच गए थे। इस मामले में अनिल सोनी के पिता ने राजस्थान के दबंगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से प्रतापगढ़ और अखेपुर निवासी दबंगों से प्रॉपर्टी और फिरौती की वसूली संबंधी विवाद चल रहा था इसी संबंध में अनिल सोनी को मंदसौर पुलिस ने 2 साल पहले गार्ड मुहैया करवा कर सुरक्षा व्यवस्था भी दी थी। लेकिन बार बार गुहार के बावजूद भी पिछले साल से पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था वापस ले ली थी ।हालांकि तब से ही सराफा व्यापारी और उसके परिजन फिर से पुलिस अभिरक्षा की मांग कर रहे थे। इस मामले में मृतक के पिता दिनेश सोनी ने पुलिस पर अपराधियों को बचाने का भी आरोप लगाया है ।वहीं बुधवार की शाम करीब 8:30 बजे के बाद हुई इस वारदात के बाद पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई ।घटना के बाद पड़ोसी और परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


Conclusion:चुनावी आचार संहिता और धारा 144 के दौरान खुलेआम हुई फायरिंग में सर्राफा व्यापारी की हत्या के बाद शहर के लोगों और परिजनों में भारी आक्रोश का माहौल है। इस घटना के बाद प्रशासन ने सर्राफा व्यापारी के घर और जिला अस्पताल के अलावा प्रमुख चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। वहीं वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी फरार है ।जबकि पुलिस ने शहर के अलावा जिले की नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वारदात के बाद मंदसौर एसपी विवेक अग्रवाल घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंच गए। वहीं उन्होंने मीडिया को बताया कि पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर लेगी।नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की हत्या के 3 महीने बाद ही ,आचार संहिता के दौरान शहर में एक बार फिर हुई अंधाधुंध फायरिंग में सर्राफा व्यापारी की मौत की घटना ने जिले की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
byte 1 : दिनेश सोनी, मृतक के पिता, मंदसौर
byte 2 :तरुण शर्मा, पड़ोसी
byte 3: विवेक अग्रवाल ,एसपी ,मंदसौर





विनोद गौड़, रिपोर्टर ,मंदसौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.