भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. भोपाल में आज सुबह से घने बादल छाए हुए हैं और प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है, जोकि राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिलों में भी देखने को मिलेगा. वहीं गुरुवार को प्रदेश के कई संभागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. मध्यप्रदेश के रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, रायसेन, अलीराजपुर, बैतूल, बुरहानपुर, धार, खरगोन, झाबुआ और बड़वानी में भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है.
![Meteorological Department issued alert](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16012644_mp.jpg)
MP Weather Report : मानसून की उदासीनता के कारण उमस बढ़ी, 6 अगस्त से फिर बारिश होगी
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की भी संभावना जताई गई है. शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम, कटनी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और बुरहानपुर जिले में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, चंबल संभाग के जिलों सहित सागर, भोपाल, इंदौर उज्जैन और ग्वालियर संभाग के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी देखने को मिली है. इसके अलावा सिंगरौली, झाबुआ, अशोकनगर में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और ग्वालियर संभाग में आज वर्षा और गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है.