ETV Bharat / city

एमपी में एक भैंस चराने वाला बन गया यूट्यूबर, डेढ़ लाख हैं फॉलोअर, गाने का वीडियो अपलोड कर कमा रहा है लाखों रुपये - मंदसौर के शख्स ने कमाए यूट्यूब के दो सिल्वर बटन

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक युवक भैंस चराते हुए अपने शौक पूरे कर रहा है. पुष्कर नाम के एक युवक ने 2 सिल्वर बटन यू-ट्यूब से कमाए हैं. युवक पहले नौकरी करता था, घर की जिम्मेदारियां बढ़ने पर उसने नौकरी छोड़ दी और घर चला गया. जहां वो भैंस चराने के साथ-साथ यूट्यूब पर गाने की क्लिप बनाकर अपलोड करता था. इसी तरह उसने यूट्यूब से अब तक पांच लाख कमाए हैं. यूट्यूबर की पढ़िए पूरी स्टोरी... (MP buffalo herder became youtuber)

mandsaur man become youtuber
मंदसौर का आदमी बन गया यूट्यूबर
author img

By

Published : May 7, 2022, 11:07 PM IST

Updated : May 8, 2022, 2:29 PM IST

मंदसौर। भैंस चराते-चराते एक युवक यू-ट्यूब स्टार बन गया है. मध्य प्रदेश के मंदसौर में रहने वाले 30 साल के युवक को 2 सिल्वर बटन यू-ट्यूब से मिला है, जिसके बाद उसके घर में खुशी का आलम है. युवक यूट्यूब के माध्यम से अब तक करीब पांच लाख रुपए कमा चुका है और अब उसने इसी को अपना बिजनेस भी बना लिया है. (Mandsaur grazing became youtuber)

नौकरी छोड़ बना यूट्यूबर: जिले के बेहपुर गांव के रहने वाले युवक पुष्कर धनगर को सिल्वर बटन मिला है. ग्रेजुएशन के बाद युवक इंदौर में रहकर रिलायंस में जॉब कर रहा था. जहां उसे करीब 14 हजार महीना सैलरी मिलती थी. इस बीच उसकी शादी हो गई. कुछ समय बाद युवक के घर बेटी का जन्म हुआ. इससे युवक पर जिम्मेदारियां और बढ़ गईं. खर्चा पूरा नहीं हो रहा था, इसलिए 2017 में परेशान होकर उसने नौकरी छोड़ दी. इसके बाद इंदौर से अपने गांव आ गया. पुष्कर नौकरी छोड़ गांव आकर अपनी भैंस चराना शुरू कर दिया और साथ ही किसानी भी करने लगा. नौकरी के दौरान पुष्कर अक्सर गाना गाया करता था. जिस पर उसके दोस्तों ने उसे कहा करते था कि, वे अपना वीडियो बनाया करे और सोशल मीडिया पर अपलोड किया करे. (Mandsaur youtuber earned five lakh rupees)

एमपी भैंस चराने वाला यूट्यूबर बन गया

भैंस चराते हुए अपने शौक को किया पूरा: गाने का शौकीन होने की वजह से पुष्कर भैंस चराते-चराते खाली समय में एक शॉट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते थे. इसी दौरान उनके जॉब के समय के साथी ने उसे यूट्यूब का आइडिया दिया. ये आइडिया पुष्कर को अच्छा लगा और उसने इसे आजमाने की कोशिश की. इसके बाद सोशल प्लेटफॉर्म पर जानकारी जुटाकर उसने 2020 में यूट्यूब पर अपना एकाउंट बनाया. यहां वे लगातार वीडियो बनाकर अपलोड करने लगा. वीडियो पर लोगों के कमेंट आना शुरू हो गए तो वे इसी काम में लग गये. (Mandsaur man earned two silver buttons of youtube)

वीडियो से कमाए अब तक 5 लाख रुपए: पुष्कर ने यूट्यूब वीडियो के शुरुआत में ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले धार्मिक आयोजनों के वीडियो अपलोड करते थे. इसके बाद धीरे-धीरे वे इंटरनेट से जानकारी जुटाकर बड़ी सेलेब्रिटी के बारे में भी जानकारी अपलोड करना शुरू कर दिया. इसमें उसे सफलता मिली और उसके चैनल को 1 लाख 44 हजार सब्सक्राइबर मिल गए. इसके जरिए पुष्कर ने अबतक करीब पांच लाख रुपए कमाए हैं. इसके बाद पुष्कर ने एक और चैनाल बनाया, इसमें भी 6 हजार से अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं. युवक ने अब इसे ही अपना बिजनेस बना लिया है.

पुष्कर का बयान: "2017 में यूट्यूब पर अकाउंट क्रिएट किया, लेकिन कुछ दिन बाद मैं पासवर्ड भूल गया. मैंने दूसरा अकाउंट बनाया और कुछ दिन बाद उसका भी पासवर्ड भूल गया. फिर मैंने तीसरा अकाउंट बनाया और उसका पासवर्ड कागज पर लिख लिया. शुरुआत में मैं यू-ट्यूब पर ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले धार्मिक आयोजनों के वीडियो पोस्ट करता था. इसके बाद मैं इंटरनेट से जानकारी जुटाकर सेलिब्रिटी के बारे में जानकारी की वीडियो बनाने लगा ".

एक रुपये के 1.60 लाख सिक्के जमाकर यूट्यूबर ने खरीदी बाइक

यूट्यूब से होती है अर्निंग: यू ट्यूब के नियमों के अनुसार, अकाउंट क्रिएट करने के बाद 1 हजार सब्सक्राइबर और 4 हजार घंटे वॉच टाइम होना जरूरी है. इन शर्तों के पूरे होने के बाद चैनल मॉनेटाइजेशन के लिए एक्टिव हो जाता है. इसके बाद यू-ट्यूब गूगल एडसेंस अकॉउंट ओपन हो जाता है. इसके बाद व्यूज और विज्ञापन के आधार पर बैंक अकाउंट में डॉलर में पे किए जाते हैं. कुछ दिन बाद डॉलर रुपए में कंवर्ट होकर खाते में ट्रांसफर हो जाते हैं.

मंदसौर। भैंस चराते-चराते एक युवक यू-ट्यूब स्टार बन गया है. मध्य प्रदेश के मंदसौर में रहने वाले 30 साल के युवक को 2 सिल्वर बटन यू-ट्यूब से मिला है, जिसके बाद उसके घर में खुशी का आलम है. युवक यूट्यूब के माध्यम से अब तक करीब पांच लाख रुपए कमा चुका है और अब उसने इसी को अपना बिजनेस भी बना लिया है. (Mandsaur grazing became youtuber)

नौकरी छोड़ बना यूट्यूबर: जिले के बेहपुर गांव के रहने वाले युवक पुष्कर धनगर को सिल्वर बटन मिला है. ग्रेजुएशन के बाद युवक इंदौर में रहकर रिलायंस में जॉब कर रहा था. जहां उसे करीब 14 हजार महीना सैलरी मिलती थी. इस बीच उसकी शादी हो गई. कुछ समय बाद युवक के घर बेटी का जन्म हुआ. इससे युवक पर जिम्मेदारियां और बढ़ गईं. खर्चा पूरा नहीं हो रहा था, इसलिए 2017 में परेशान होकर उसने नौकरी छोड़ दी. इसके बाद इंदौर से अपने गांव आ गया. पुष्कर नौकरी छोड़ गांव आकर अपनी भैंस चराना शुरू कर दिया और साथ ही किसानी भी करने लगा. नौकरी के दौरान पुष्कर अक्सर गाना गाया करता था. जिस पर उसके दोस्तों ने उसे कहा करते था कि, वे अपना वीडियो बनाया करे और सोशल मीडिया पर अपलोड किया करे. (Mandsaur youtuber earned five lakh rupees)

एमपी भैंस चराने वाला यूट्यूबर बन गया

भैंस चराते हुए अपने शौक को किया पूरा: गाने का शौकीन होने की वजह से पुष्कर भैंस चराते-चराते खाली समय में एक शॉट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते थे. इसी दौरान उनके जॉब के समय के साथी ने उसे यूट्यूब का आइडिया दिया. ये आइडिया पुष्कर को अच्छा लगा और उसने इसे आजमाने की कोशिश की. इसके बाद सोशल प्लेटफॉर्म पर जानकारी जुटाकर उसने 2020 में यूट्यूब पर अपना एकाउंट बनाया. यहां वे लगातार वीडियो बनाकर अपलोड करने लगा. वीडियो पर लोगों के कमेंट आना शुरू हो गए तो वे इसी काम में लग गये. (Mandsaur man earned two silver buttons of youtube)

वीडियो से कमाए अब तक 5 लाख रुपए: पुष्कर ने यूट्यूब वीडियो के शुरुआत में ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले धार्मिक आयोजनों के वीडियो अपलोड करते थे. इसके बाद धीरे-धीरे वे इंटरनेट से जानकारी जुटाकर बड़ी सेलेब्रिटी के बारे में भी जानकारी अपलोड करना शुरू कर दिया. इसमें उसे सफलता मिली और उसके चैनल को 1 लाख 44 हजार सब्सक्राइबर मिल गए. इसके जरिए पुष्कर ने अबतक करीब पांच लाख रुपए कमाए हैं. इसके बाद पुष्कर ने एक और चैनाल बनाया, इसमें भी 6 हजार से अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं. युवक ने अब इसे ही अपना बिजनेस बना लिया है.

पुष्कर का बयान: "2017 में यूट्यूब पर अकाउंट क्रिएट किया, लेकिन कुछ दिन बाद मैं पासवर्ड भूल गया. मैंने दूसरा अकाउंट बनाया और कुछ दिन बाद उसका भी पासवर्ड भूल गया. फिर मैंने तीसरा अकाउंट बनाया और उसका पासवर्ड कागज पर लिख लिया. शुरुआत में मैं यू-ट्यूब पर ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले धार्मिक आयोजनों के वीडियो पोस्ट करता था. इसके बाद मैं इंटरनेट से जानकारी जुटाकर सेलिब्रिटी के बारे में जानकारी की वीडियो बनाने लगा ".

एक रुपये के 1.60 लाख सिक्के जमाकर यूट्यूबर ने खरीदी बाइक

यूट्यूब से होती है अर्निंग: यू ट्यूब के नियमों के अनुसार, अकाउंट क्रिएट करने के बाद 1 हजार सब्सक्राइबर और 4 हजार घंटे वॉच टाइम होना जरूरी है. इन शर्तों के पूरे होने के बाद चैनल मॉनेटाइजेशन के लिए एक्टिव हो जाता है. इसके बाद यू-ट्यूब गूगल एडसेंस अकॉउंट ओपन हो जाता है. इसके बाद व्यूज और विज्ञापन के आधार पर बैंक अकाउंट में डॉलर में पे किए जाते हैं. कुछ दिन बाद डॉलर रुपए में कंवर्ट होकर खाते में ट्रांसफर हो जाते हैं.

Last Updated : May 8, 2022, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.