मंदसौर। शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तोलाखेड़ी के पास एक बड़ा हादसा हो गया. चंबल नदी में यात्रियों से भरी नाव डूब गई. नाव में सात महिलाएं सवार थीं. इसमें पांच महिलाएं लापता थी. जिसमें 3 का शव मिल गए हैं. दो बालिकाएं तैरकर अपनी जान बचाने में सफल हो गईं. वहीं 2 महिलाएं अभी भी लापता है. पुलिस महिलाओं की तलाश में जुटी हुई है. (mandsaur boat drowned)
नाव डूबने से 2 महिलाएं लापता: चंबल नदी में नाव डूबने की इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. शाम के वक्त घटी इस घटना के बाद शामगढ़, सुवासरा और गरोठ के पुलिस बल मौके पर पहुंच गए. नाव में सवार सभी लोग मजदूरी कर वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में नाव पलट गई. दो बालिकाओं ने तैरकर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, जिसके बाद उन्होंने महिलाओं के डूबने की सूचना मौके पर मौजूद लोगों को दी थी. जिसके आधार पर पुलिस बाकी की तलाश गोताखोरों से करवा रही है. (boat drowned in chambal river women death)
Shahdol Child Death: गड्ढे में गिरा मासूम, पानी में डूबने से मौके पर ही मौत
गोतखोरों से पुलिस करवा रही तलाश: पुलिस के अनुसार बचाव अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अंधेरा होने के कारण इसमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. चंबल नदी के कैचमेंट एरिया में पानी का तेज बहाव बताया जा रहा है. महिलाओं के बारे में अभी विस्तृत जानकारी भी नहीं मिल पाई है. 3 महिला का शव गोतखोरों को मिला है. प्रशासन और आरटीओ की लापरवाही की वजह से गैर लाइसेंसी नावे चंबल नदी के गांधी सागर बांध में चल रही है. हादसों के बावजूद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. (boat drowned in chambal river)