भोपाल। रविवार के दिन सूर्यदेव की उपासना की जाती है. सूर्यदेव साक्षात दर्शन देने वाले देवता (Worship of Lord Surya) हैं. कहते हैं कि इनकी पूजा-उपासना से मनचाहा वर मिलता है. सूर्य उर्जा के देव कहलाते हैं. रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित है. इस दिन सूर्यदेव की पूजा की जाती है. साथ ही व्रत भी किया जाता है. जो महिला या पुरुष रविवार के दिन सूर्यदेव का व्रत करते हैं. उनके जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती.
सूर्य की कृपा के लिए करें ये विशेष उपाय:
- रविवार को सूर्यदेव के लिए व्रत रखना चाहिए.
- इस व्रत में आपको केवल फलाहार का सेवन करना चाहिए.
- रविवार के दिन व्रत कर रहे हैं तो गलती से भी सूर्य अस्त से पहले नमक का उपयोग नहीं करना चाहिए.
- सूर्य अस्त होने से पहले फीका या मीठा ही खाएं.
- कहा जाता है कि रविवार के दिन लाल-पीले रंग के कपड़े, गुड़ और लाल चंदन का इस्तेमाल करना चाहिए.
Aaj Ka Rashifal 21 August आज के दिन इन राशियों में बन रहा खास योग, जानें क्या कहती है आपकी राश
- रविवार के दिन घर के सभी सदस्यों के माथे पर चंदन का तिलक लगाना चाहिए.
- रविवार के दिन पैसों से संबंधित कोई कार्य नहीं करना चाहिए.
- कोशिश करें इस दिन किसी प्रकार से लेन-देन नहीं किया जाए.
- उत्तर-पूर्व दिशा को ईशान कोण नाम से जाना जाता है.
- इस दिशा का आधिपत्य सूर्यदेव के पास है.
- इस दिशा में बुद्धि और विवेक से जुड़े कार्य करने चाहिए.