ETV Bharat / city

पीएम मोदी ने वायुसेना को दिए थे एयर स्ट्राइक के आदेश, 300 आतंकियों को मार गिराया- अमित शाह - mp news

अमित शाह ने कहा कि 2019 में यदि बीजेपी आती है, तो बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा. जिन व्यापारियों का टर्नओवर 40 लाख से कम हैं. उन्हें जीएसटी से अलग रखेंगे.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
author img

By

Published : May 2, 2019, 11:16 PM IST

मंदसौर। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंदसौर संसदीय सीट पर सुधीर गुप्ता के लिए जनसभा को संबोधित करने मनासा पहुंचे. सभा में लगभग 7 से 10 हजार की भीड़ मौजूद रही. यहां अपेक्षा से कम लोग पहुंचे, कई खाली कुर्सियां थी. अमित शाह ने कहा कि मोदी 20 सालों से बिना छुट्टी लिए काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी और राहुल बाबा हर बार थोड़ी सी गर्मी बढ़ने पर मां को बताए बिना छुट्टी पर चले जाते हैं.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

उन्होंने कहा कि 2019 में यदि बीजेपी आती है, तो बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा. जिन व्यापारियों का टर्नओवर 40 लाख से कम हैं. उन्हें जीएसटी से अलग रखेंगे. उन्होंने कहा कि जिन व्यापारियों का 7 लाख तक का टर्नओवर है, उन्हें इनकम टैक्स से फ्री रखेंगे. 5 लाख तक की आय वालों को भी इनकम टैक्स से फ्री करेंगे.

अमित शाह ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, कि वह ना देशद्रोह की धारा हटने देंगे और ना ही सेना के खिलाफ कानून बनाएंगे. उन्होंने कहा कि हम घुसपैठियों को कश्मीर से कन्याकुमारी और असम से कच्छ तक चुन-चुन कर निकाल कर बाहर करने का काम करेंगे. शाह ने कहा कि मोदी ने पुलवामा में मारे गए जवानों की 13वीं पर वायुसेना को हुक्म दिया और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान में तीन सौ आतंकियों को मार गिराया. मोदीजी ने उन आतंकियों को मार गिराया.

मंदसौर। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंदसौर संसदीय सीट पर सुधीर गुप्ता के लिए जनसभा को संबोधित करने मनासा पहुंचे. सभा में लगभग 7 से 10 हजार की भीड़ मौजूद रही. यहां अपेक्षा से कम लोग पहुंचे, कई खाली कुर्सियां थी. अमित शाह ने कहा कि मोदी 20 सालों से बिना छुट्टी लिए काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी और राहुल बाबा हर बार थोड़ी सी गर्मी बढ़ने पर मां को बताए बिना छुट्टी पर चले जाते हैं.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

उन्होंने कहा कि 2019 में यदि बीजेपी आती है, तो बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा. जिन व्यापारियों का टर्नओवर 40 लाख से कम हैं. उन्हें जीएसटी से अलग रखेंगे. उन्होंने कहा कि जिन व्यापारियों का 7 लाख तक का टर्नओवर है, उन्हें इनकम टैक्स से फ्री रखेंगे. 5 लाख तक की आय वालों को भी इनकम टैक्स से फ्री करेंगे.

अमित शाह ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, कि वह ना देशद्रोह की धारा हटने देंगे और ना ही सेना के खिलाफ कानून बनाएंगे. उन्होंने कहा कि हम घुसपैठियों को कश्मीर से कन्याकुमारी और असम से कच्छ तक चुन-चुन कर निकाल कर बाहर करने का काम करेंगे. शाह ने कहा कि मोदी ने पुलवामा में मारे गए जवानों की 13वीं पर वायुसेना को हुक्म दिया और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान में तीन सौ आतंकियों को मार गिराया. मोदीजी ने उन आतंकियों को मार गिराया.

Intro:मोदी जी ने दिया वायुसेना को एयर स्ट्राइक का हुक्म और 300 आतंकियों को मोदीजी ने मार गिराया- अमित शाह Body:मोदी जी ने दिया वायुसेना को एयर स्ट्राइक का हुक्म और 300 आतंकियों को मोदीजी ने मार गिराया- अमित शाह
मनासा। मन्दसौर संसदीय सीट पर सुधीर गुप्ता के लिए जनसभा को सम्बोधित करने मनासा आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहां की 20 वर्षो से बिना छुट्टी लिए कार्य कर रहें हैं मोदी जी वही दूसरी और हर बार थोड़ी सी गर्मी बड़ जाने पर बिन मां को बताए छुट्टी पर चले जाते हैं राहुल बाबा।
अपेक्षा से कम लगभग 7 से 10 हजार की संख्या में ही रही भीड़, कुर्सियां भी रही खाली।
शाह ने अपने भाषण की शुरुआत सभी योजनाओं और उनसे लाभांवित हुए लोगो के आंकड़े बताते हुए कहाँ की 70 वर्ष के आंकड़ों पर ये 5 साल देश को विकास की और ले जाने वाले हैं।
उन्होंने कहाँ की 2019 में यदि हम आते है, तो बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा। व्यापारियों को जीनक टर्नओवर 40 लाख से कम हैं उन्हें GST से अलग रखेंगे आगे उन्होने कहना था कि 7 लाख तक के टर्नओवर को इंकॉमेटैक्स से फ्री रखेंगे 5 लाख तक कि आय वालो को भी इनकम टैक्स से फ्री करेंगे।

अमित शाह ने राहुल गांधी को आड़े हाथो लेते हुए कहां की न देशद्रोह की धारा हटने देंगे और न ही सेना के खिलाफ कानून बनाएंगे।
NRC पर उन्होंने कहां की हम घुसपैठियों को कश्मीर से कन्याकुमारी और असम से कच्छ तक चुनचुन कर निकाल कर बाहर करने का कार्य करेंगे।
शाह ने कहाँ की हेमराज का सर काट ले गए थे पाकिस्तानी लेकिन मौनी बाबा ने उफ्फ न किया।
लेकिन पुलवामा के बाद जब पाकिस्तान अपनी सेना को जमीन पर सजा के बैठी थी मोदी जी ने पुलवामा में मारे गए जवानों के 13वी पर *वायुसेना को हुक्म* दिया और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान में 300 आतंकियों को मार गिराया और पूरा क्रेडिट लेते हुए कहां की मोदीजी ने उन आतंकियों को मार गिराया।

उन्होंने आगे कहाँ हमने अगड़ा समाज के गरीब बच्चों को आरक्षण देने का काम किया बिना एससी एसटी आरक्षण हटाये।

राहुल गांधी और कमलनाथ को सुनाते हुए कहां की यदि पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहा से गोला जाएगा।
धारा 370 हटाने का 1 बार फिर राग अलापा और वादा किया इस बार हटाएंगे।

शाह ने कहां की आप हमारे काम पर वोट मत देना लेकिन देश को सुरक्षित हाथो में सौंपने के लिए हमें वोट देना।


*सभा में सांड घुस आया जिसे बड़ी मशक्कत के बाद भगाने में पुलिस कामयाब हुई।*
*चुनाव आयोग के साफ मना करने के बाद भी नीमच विधायक की जुबान फिसली और राममंदिर मुद्दे पर कहां की सरकार आई तो हम बनवाएंगे। ज्ञात हो कि 3 बार आचार संहिता उलंघन में कार्यवाही हो चुकी है और एक बार जेल की यात्रा भी कर चुके हैं।*

*मन्दसौर से भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने कहाँ की ब्रिटिश शासन में रेलवे ने अच्छा कार्य किया था उसके बाद भाजपा सरकार में हुआ। तो कही न कही अंग्रेजो की तारीफ की ।*

*पानी पीने को लेकर लोग परेशान रहे और लोगो को 4 घण्टे तक गर्मी में बिना पानी के बैठना पड़ा।*

*सभा में कुर्सियां रही खाली, सभा में अपेक्षा से कम लोग पहुंच पाए।*Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.