ETV Bharat / city

Weekly Horoscope : 7 राशियों को मिलेगा धन-प्रॉपर्टी का सुख, 5 के रोजगार में रहेगी अनुकूलता - Saptahik rashifal May

आपका आने वाला सप्ताह (Saptahik rashifal May) कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. साथ में भाग्यशाली दिन और रंग. क्या है इस सप्ताह का उपाय और सावधानी. नौ ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. यह साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope May) आपकी चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है.

Saptahik rashifal May
साप्ताहिक राशिफल
author img

By

Published : May 23, 2022, 7:04 PM IST

Updated : May 25, 2022, 7:51 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क: ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. आपका आने वाला सप्ताह (Weekly horoscope May) कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद एक राशि से दूसरी राशि में संचरण करते हैं. साथ ही समय-समय पर ग्रह वक्री और मार्गी (Direct/Margi) गति से भी संचरण करते है. 9 ग्रहों में से बृहस्पति, शनि, राहु-केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. यह साप्ताहिक राशिफल (Saptahik rashifal May) आपकी चंद्र राशि पर आधारित है.


मेष राशि: यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. विवाहितों का गृहस्थजीवन अभी तनावपूर्ण स्थितियों में व्यतीत होगा. जीवनसाथी के स्वभाव में क्रोध हो सकता है. उनका बर्ताव आपको शायद पसंद ना आए, लेकिन शांति से काम लें. प्रेमी युगलों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे. ऐसा कर आप बारीक से बारीक गलती को भी दूर कर सकेंगे और इसका आपको अच्छा परिणाम मिलेगा. आपका बॉस आपसे संतुष्ट रहेगा और आपके भले के बारे में सोचेगा. इस सप्ताह खर्च आपकी हाथ से बाहर निकल जाएंगे. इससे आपकी चिंताओं में भी बढ़ोतरी होगी. सप्ताह के मध्य में आय में थोड़ी वृद्धि होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगेगी. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह ज्यादा सफलतादायक नहीं है, इसलिए आपको अपने बिजनेस की वर्तमान स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत है. वैसे इस समय परिवार के लोग आपके साथ खड़े रहेंगे. विद्यार्थियों की बात करें, तो उनके लिए समय अच्छा रहेगा. पढ़ाई में मन लगेगा, लेकिन ध्यान भटकाव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. मेडिटेशन से आपको फायदा होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें, तो अभी स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ा समस्या नहीं दिखती, लेकिन आपको अपनी दिनचर्या में नियमितता बनाए रखनी होगी. खान-पान पर भी ध्यान देने की जरूरत है. यात्रा करने के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा है.

Lucky Colour: Grey

Lucky Day: Tuesday

सप्ताह का उपाय : किसी जरूरतमंद को खाना खिलाएं.

सावधानी : किसी भी काम में लापरवाही न बरतें.

ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि: यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. लव लाइफ के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा. आप प्रिय के समक्ष विवाह का प्रपोजल रख सकते हैं. विवाहितों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा. ईश्वर की कृपा से आपके रिश्ते में प्रगाढ़ता आएगी और आप एक-दूसरे को महत्व देंगे. अभी आपको यह जानने का मौका मिलेगा कि आपने पिछले कुछ समय में क्या-क्या नए काम किए हैं, जिनसे आपको फायदा हुआ है या नुकसान मिला है. इस रणनीति के आधार पर आप अपने बिजनेस को आगे नई दिशा प्रदान करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में मजा आएगा और वे जमकर मेहनत करेंगे. इसके आपको अच्छे परिणाम भी देखने को मिलेंगे और आपके बॉस भी आपकी प्रशंसा किए बिना नहीं रह पाएंगे. अभी खर्चों में कमी आएगी और आय में वृद्धि होगी, जिससे आपका मन हर्षित होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी आपको पढ़ाई में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. ऐसे में आपको अपनी पढ़ई पर अच्छा खासा ध्यान देना होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी कोई छोटी-मोटी समस्या हो सकती है. ऐसे में आपको आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत होगी. यात्रा करने के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा.

Lucky Colour: Maroon

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय : इष्टदेव के चरणों में पीले फूल अर्पित करें.

सावधानी : दूसरों की बातों में न आएं.

मिथुन राशि: मिथुन राशि के प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. आप अपने प्रिय के साथ घूमने जा सकते हैं. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी खुशनुमा रहेगा. हालांकि, सप्ताह का शुरुआती दिन थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन उसके बाद स्थिति आपके पक्ष में मुड़ जाएंगी. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आपके सभी काम बनने लगेंगे और आपका मनोबल भी मजबूत होगा. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में पूरी दिलचस्पी रहेगी और आपके अधिकार क्षेत्र की बढ़ोतरी होगी. व्यापार कर रहे लोगों को कुछ नए लोगों का साथ मिल सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो उनका पढ़ाई में मन लगेगा साथ ही ज्यादा गहराई तक समझने का मौका मिलेगा. किसी बुद्धिमान व्यक्ति की मदद मिलेगी, जिससे आप पढ़ाई में अच्छा ध्यान लगा पाएंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा, इसलिए अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखें. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

Lucky Colour: Sky-blue

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर कार सेवा करें.

सावधानी : किसी का अपमान न करे, सत्कार करें.

शत्रु राशि में सूर्य देव के गोचर से जीवन में होगी हलचल या मिलेगा धन-सम्मान, करें ये आसान उपाय

कर्क राशि: कर्क राशि के विवाहित जातकों का जीवन तनावपूर्ण हो सकता है, क्योंकि अभी आपके जीवनसाथी और आपके बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. इसका ध्यान रखें. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सुखद अनुभव वाला समय होगा. आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. सप्ताह की शुरुआत में आप किसी बात को लेकर काफी चिंतित रहेंगे, लेकिन इस चिंता से बाहर आकर ही आपको सफलता मिलेगी. जल्दी से जल्दी इससे बाहर आने की कोशिश करें. नौकरीपेशा लोगों को काम में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आप अपना काम पूरा कर पाएंगे. बेहतरीन काम को लेकर आपको तारीफ भी मिल सकती है. आपकी सोच की भी तारीफ होगी. व्यापारी वर्ग के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा. आपको कुछ नई चीजें सोचनी होंगी, जो आपके काम को आगे बढ़ा सकें. भाग्य की प्रबलता से सफलता मिलेगी और खर्चों में कमी होगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनका पढ़ाई में मन लगेगा. इसके आपके अच्छे नतीजे भी मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत थोड़ी कमजोर हो सकती है. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. यात्रा करने के लिए सप्ताह का मध्य उत्तम रहेगा.

Lucky Colour: Pink

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय : घर में नमक डालकर पोछा लगाएं.

सावधानी : लालच न करें.

सिंह राशि: सिंह राशि के लिए यह सप्ताह मध्यम फलदायक रहेगा. आपके गृहस्थ जीवन में अभी उतार-चढ़ाव बना रहेगा. हालांकि, बीच-बीच में खुशी के पल भी आएंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आपको व्यापार में लाभ होने के योग बनेंगे. सप्ताह का मध्य अपेक्षाकृत कमजोर रहेगा. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. बेवजह की यात्राओं से चिंता बढ़ेगी. आप किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. आपको अपने काम के जबरदस्त नतीजे मिलेंगे. नौकरी में तरक्की मिलेगी. व्यापार कर रहे लोगों को थोड़ा सोच-समझ कर चलना होगा. विद्यार्थियों की बात करें, तो अभी उनकी पढ़ाई में अड़चन आ सकती है. ऐसे में आपको एकाग्रता बनाए रखने की जरूरत होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत में गिरावट हो सकती है. सप्ताह के अंतिम दिन आपकी सेहत के लिए उत्तम रहेंगे. यात्रा करने के उद्देश्य से भी सप्ताह के अंतिम दिन बेहतर रहेंगे.

Lucky Colour: Saffron

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : ब्राह्मण के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें.

सावधानी : जंक फूड से परहेज रखें.

मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद, धन और पराक्रम में होगी वृद्धि

कन्या राशि: कन्या राशि के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा, फिर भी विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. अभी आप काफी रोमांटिक महसूस करेंगे और जीवनसाथी भी आपके प्रति आकर्षित होगा. आपसी आकर्षण से आपके रिश्ते को मजबूती मिलेगी. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत को छोड़ बाकी समय आप अपने रिश्ते को एंजॉय करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में कोई बड़ी परेशानी नहीं आएगी और आप हंसी खुशी अपना काम पूरा करेंगे. इससे आपकी छवि मजबूत होगी. व्यापारियों को भी काम से जबरदस्त लाभ होगा. अभी आप किसी के साथ पार्टनरशिप शुरू कर सकते हैं. यदि पहले से ही पार्टनरशिप में हैं, तो किसी नए पार्टनर को जोड़ सकते हैं. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में सुखद नतीजे मिलेंगे. प्रतियोगिता में भी सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह समय अच्छा प्रतीत हो रहा है. किसी तरह की समस्या नहीं दिखती, हालांकि खान-पान में ज्यादा तेल-मसाले वाली चीजों से परहेज करें. यात्रा करने के लिए इस सप्ताह का अंतिम दिन अच्छा रहेगा.

Lucky Colour: White

Lucky Day: Saturday

सप्ताह का उपाय : घर में सांयकाल के समय कपूर जलाएं.

सावधानी : आज का काम कल पर न छोड़ें.

तुला राशि: तुला राशि के लोगों को सप्ताह की शुरुआत में अपने दिल को संभाल कर रखना होगा, क्योंकि दिल टूटने के योग बन रहे हैं. ऐसे में सावधानी रखें और खुद को अकेला ना समझें. खुद पर भरोसा रखें और यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो इस सप्ताह कोई बड़ा कदम ना उठाएं. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. जीवनसाथी किसी बात को लेकर अड़ियल रवैया अपना सकता है, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें. आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी. किसी प्रतियोगिता में फायदा मिलेगा और आप उसमें आगे बढ़ेंगे. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. सुदूर क्षेत्रों या राज्यों से कोई अच्छी खबर मिल सकती है, लेकिन आपके खर्चे बढ़ेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपको नौकरी में कुछ निराशा हो सकती है, लेकिन सावधानी रखें, जब तक दूसरी नौकरी हाथ में ना हो, अपना काम ठीक से करें. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें अच्छी तरह और ध्यान देकर पढ़ाई करने की जरूरत है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. वाहन चलाने में जल्दबाजी न करें, अन्यथा चोट लग सकती है. यात्रा करने के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

Lucky Colour: Red

Lucky Day: Tuesday

सप्ताह का उपाय : एक मुट्ठी मसूर दाल धर्मस्थान पर दें.

सावधानी : बिन बुलाए मेहमान न बनें.

वृश्चिक राशि: यह सप्ताह आपके लिए खुशियां लेकर आएगा. परिवार में कोई तनाव होगा तो अभी आपको उससे मुक्ति मिलेगी और आप कुछ नया सोचेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोग इस सप्ताह पूरी तरह रोमांटिक होंगे और उनका रोमांस साफ नजर आएगा. वे अपने प्रिय को अपनी नजरों के सामने रखने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देंगे. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. आपका जीवन साथी आपको कुछ महत्वपूर्ण सलाह देगा, जो आपके बहुत काम आएगा. व्यापारियों का दिमाग बहुत अच्छे से चलेगा और आपको लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. काम में तेजी आएगी. प्रॉपर्टी खरीदने में आपको सफलता मिलने के प्रबल योग बनेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनकी मेहनत के अनुपात में अच्छे नतीजे हासिल होंगे. हालांकि उन्हें इधर-उधर की गतिविधियों पर ध्यान न देकर पूरी तरह से पढ़ाई पर फोकस करना होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से भी अभी किसी बड़ समस्या की संभावना नहीं दिखती. मौसमी बीमारियों से सावधान रखें और सही तरीके से उपचार कराएं. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

Lucky Colour: Blue

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय : पंचामृत बनाकर परिवार के सभी सदस्य ग्रहण करें.

सावधानी : अपनी क्षमता से अधिक काम न करें.

धनु राशि: धनु राशि के लिए यह सप्ताह मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपने बीच चली आ रही गलतफहमी को दूर कर इस सप्ताह प्रेम को बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए. आपको काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आप उनसे घबराएंगे नहीं, बल्कि और मेहनत कर आगे बढ़ेंगे. अभी आपकी रिस्क लेने की क्षमता बढ़ेगी. इससे आपको व्यापार में अच्छे नतीजे मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों को भी इस सप्ताह काफी कुछ मिलेगा, लेकिन घर की कुछ जिम्मेदारियां आपका ध्यान आकर्षित करेंगी और उनके लिए आपको समय निकालना पड़ेगा. विद्यार्थियों की बात करें, तो अभी पढ़ाई में उन्हें अपनी तेज बुद्धि का फायदा मिलेगा और आपको छोटी-छोटी बातें बड़ी आसानी से याद हो जाएंगी. कठिन चुनौतियों को भी आप आसानी से हल कर पाएंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आप तंदुरुस्त रहेंगे. स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या तो नहीं दिखती, लेकिन आपको खान-पान पर ध्यान रखने और व्यायाम करने की सलाह दी जाती है. सप्ताह की शुरूआत यात्रा के लिए अच्छी रहेगी.

Lucky Colour: Sea-green

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय : तुलसी के पास घी का दीया जलाएं.

सावधानी : कोई आपको फसाने की कोशिश कर सकता है.

शुभ ग्रह शुक्र को करें प्रसन्न दौलत, शोहरत, रोमांस का मिलेगा सुख

मकर राशि: मकर राशि के लोगों के लिए अभी थोड़ी परेशानी तो हो सकती है, लेकिन पारिवारिक तनाव को खुद पर हावी ना होने दें और अपने काम से मतलब रखें. इसी से आपको सफलता मिल पाएगी. विवाहितों के गृहस्थ जीवन से तनाव कम होगा, लेकिन जीवन साथी की सेहत बिगड़ सकती है. विवाह के इच्छुक लोगों के उपयुक्त साथी की तलाश अभी पूरी हो सकती है. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. आप अपने रिश्ते में आगे बढ़ेंगे और अपने प्रिय को पूरी तवज्जो देंगे. अगर आप व्यापारी हैं, तो इस समय आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. कुछ नए लोगों से आपके संपर्क जुड़ेंगे, जो आपके काम आएंगे. यात्रा से भी आपको लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय काफी महत्वपूर्ण है. अभी आपके हाथ में कोई नया ऑफर आ सकता है और इस कारण आप अपनी नौकरी भी बदल सकते हैं. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई के अच्छे नतीजे मिलेंगे. सफलता से उनका मनोबल बढ़ेगा और वे ज्यादा मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. हालांकि कुछ बातों को लेकर तनाव हो सकता है, जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. ऐसे में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. यात्रा के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा.

Lucky Colour: Turquoise (फिरोजी)

Lucky Day: Wednesday

सप्ताह का उपाय : पीपल पर मीठा दूध अर्पित करें.

सावधानी : पिता/गुरु के मार्गदर्शन पर चलें.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के लिए यह समय मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थजीवन खुशनुमा रहेगा. आप अपने रिश्ते को लेकर काफी सावधानी बरतेंगे और अपने जीवनसाथी को खुश रखने की कोशिश करेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. आप अपने परिवार वालों से उन्हें इंट्रोड्यूस भी करा सकते हैं. आप और उनके साथ वक्त भी बिताएंगे. अभी आपकी आय भी अच्छी होगी. आपको कहीं से पैसे मिलेंगे. इतना ही नहीं आपने जो इंवेस्टमेंट किया था उससे भी अभी आपको लाभ होगा. आप खुशी-खुशी अपने कई काम बनाने में सफल रहेंगे. नौकरीपेशा लोग अपने काम में आगे बढ़ेंगे और अपने काम से समय निकाल, पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी पूरा करेंगे. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. आपको गवर्नमेंट से कोई बड़ा लाभ मिल सकता है या कोई सरकारी टेंडर भी आपके नाम निकल सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई को लेकर ज्यादा ध्यान देना होगा. इधर उधर की बातों में समय व्यर्थ ना गवाएं, अन्यथा परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी कोई बड़ी समस्या नहीं दिखती. आपकी सेहत में भी सुधार होगा और समस्याओं में कमी आएगी. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

Lucky Colour: Purple

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान की मिट्टी का तिलक लगाएं.

सावधानी : अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.

मीन राशि: मीन यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. अभी आपके अंदर रौब बढ़ेगा, जो आपके रिश्ते और खासतौर से दांपत्य जीवन में प्रॉब्लम क्रिएट कर सकता है, इसलिए सावधानी रखें. प्रेम जीवन बिता रहे लोग खुश नजर आएंगे. जीवन के मूल्यों को समझ कर आप अपने प्रिय की वैल्यू को भी समझ पाएंगे. भाई-बहनों से भी आपको पूरा सहयोग मिलेगा. नौकरीपेशा लोग अपने काम से खुश नजर आएंगे, लेकिन कुछ चुनौतियां भी साथ आएंगी. इनसे आपको सावधानी से निपटना होगा. सप्ताह की शुरुआत में आपकी इनकम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जबकि सप्ताह के मध्य में आपके खर्चों में बढ़ोतरी के आसार भी नजर आ रहे हैं. सप्ताह के अंतिम दिनों में आप खुद पर ज्यादा ध्यान देंगे और अपनी पर्सनेलिटी को इंप्रूव करने पर भी आपका ध्यान होगा. नए कपड़े और कुछ नई चीजें खरीद कर ला सकते हैं. बिजनेस कर रहे लोगों को कुछ व्यवधानों का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि इसका सामना करते हुए अगर आप आगे बढ़ेंगे तो आपको फायदा होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी आपको ध्यान भटकाव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको एकाग्रता बढ़ानी होगी. मेडिटेशन करने से आपको फायदा हो सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको छोटी-मोटी शारीरिक परेशानी हो सकती है. पाचन की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में अपने खान-पान का ध्यान रखें और दिनचर्या में नियमितता बनाए रखें.

Lucky Colour: Green

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : घर की दक्षिण दिशा में तेल का दिया जलाएं.

सावधानी : बड़ों की राय को नजरअंदाज न करें.

इस अनहोनी से मिला भगवान गणेश को एक नया नाम, बुधवार को करें विघ्नहर्ता की आराधना

ईटीवी भारत डेस्क: ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. आपका आने वाला सप्ताह (Weekly horoscope May) कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद एक राशि से दूसरी राशि में संचरण करते हैं. साथ ही समय-समय पर ग्रह वक्री और मार्गी (Direct/Margi) गति से भी संचरण करते है. 9 ग्रहों में से बृहस्पति, शनि, राहु-केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. यह साप्ताहिक राशिफल (Saptahik rashifal May) आपकी चंद्र राशि पर आधारित है.


मेष राशि: यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. विवाहितों का गृहस्थजीवन अभी तनावपूर्ण स्थितियों में व्यतीत होगा. जीवनसाथी के स्वभाव में क्रोध हो सकता है. उनका बर्ताव आपको शायद पसंद ना आए, लेकिन शांति से काम लें. प्रेमी युगलों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे. ऐसा कर आप बारीक से बारीक गलती को भी दूर कर सकेंगे और इसका आपको अच्छा परिणाम मिलेगा. आपका बॉस आपसे संतुष्ट रहेगा और आपके भले के बारे में सोचेगा. इस सप्ताह खर्च आपकी हाथ से बाहर निकल जाएंगे. इससे आपकी चिंताओं में भी बढ़ोतरी होगी. सप्ताह के मध्य में आय में थोड़ी वृद्धि होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगेगी. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह ज्यादा सफलतादायक नहीं है, इसलिए आपको अपने बिजनेस की वर्तमान स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत है. वैसे इस समय परिवार के लोग आपके साथ खड़े रहेंगे. विद्यार्थियों की बात करें, तो उनके लिए समय अच्छा रहेगा. पढ़ाई में मन लगेगा, लेकिन ध्यान भटकाव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. मेडिटेशन से आपको फायदा होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें, तो अभी स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ा समस्या नहीं दिखती, लेकिन आपको अपनी दिनचर्या में नियमितता बनाए रखनी होगी. खान-पान पर भी ध्यान देने की जरूरत है. यात्रा करने के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा है.

Lucky Colour: Grey

Lucky Day: Tuesday

सप्ताह का उपाय : किसी जरूरतमंद को खाना खिलाएं.

सावधानी : किसी भी काम में लापरवाही न बरतें.

ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि: यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. लव लाइफ के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा. आप प्रिय के समक्ष विवाह का प्रपोजल रख सकते हैं. विवाहितों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा. ईश्वर की कृपा से आपके रिश्ते में प्रगाढ़ता आएगी और आप एक-दूसरे को महत्व देंगे. अभी आपको यह जानने का मौका मिलेगा कि आपने पिछले कुछ समय में क्या-क्या नए काम किए हैं, जिनसे आपको फायदा हुआ है या नुकसान मिला है. इस रणनीति के आधार पर आप अपने बिजनेस को आगे नई दिशा प्रदान करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में मजा आएगा और वे जमकर मेहनत करेंगे. इसके आपको अच्छे परिणाम भी देखने को मिलेंगे और आपके बॉस भी आपकी प्रशंसा किए बिना नहीं रह पाएंगे. अभी खर्चों में कमी आएगी और आय में वृद्धि होगी, जिससे आपका मन हर्षित होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी आपको पढ़ाई में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. ऐसे में आपको अपनी पढ़ई पर अच्छा खासा ध्यान देना होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी कोई छोटी-मोटी समस्या हो सकती है. ऐसे में आपको आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत होगी. यात्रा करने के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा.

Lucky Colour: Maroon

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय : इष्टदेव के चरणों में पीले फूल अर्पित करें.

सावधानी : दूसरों की बातों में न आएं.

मिथुन राशि: मिथुन राशि के प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. आप अपने प्रिय के साथ घूमने जा सकते हैं. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी खुशनुमा रहेगा. हालांकि, सप्ताह का शुरुआती दिन थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन उसके बाद स्थिति आपके पक्ष में मुड़ जाएंगी. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आपके सभी काम बनने लगेंगे और आपका मनोबल भी मजबूत होगा. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में पूरी दिलचस्पी रहेगी और आपके अधिकार क्षेत्र की बढ़ोतरी होगी. व्यापार कर रहे लोगों को कुछ नए लोगों का साथ मिल सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो उनका पढ़ाई में मन लगेगा साथ ही ज्यादा गहराई तक समझने का मौका मिलेगा. किसी बुद्धिमान व्यक्ति की मदद मिलेगी, जिससे आप पढ़ाई में अच्छा ध्यान लगा पाएंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा, इसलिए अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखें. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

Lucky Colour: Sky-blue

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर कार सेवा करें.

सावधानी : किसी का अपमान न करे, सत्कार करें.

शत्रु राशि में सूर्य देव के गोचर से जीवन में होगी हलचल या मिलेगा धन-सम्मान, करें ये आसान उपाय

कर्क राशि: कर्क राशि के विवाहित जातकों का जीवन तनावपूर्ण हो सकता है, क्योंकि अभी आपके जीवनसाथी और आपके बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. इसका ध्यान रखें. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सुखद अनुभव वाला समय होगा. आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. सप्ताह की शुरुआत में आप किसी बात को लेकर काफी चिंतित रहेंगे, लेकिन इस चिंता से बाहर आकर ही आपको सफलता मिलेगी. जल्दी से जल्दी इससे बाहर आने की कोशिश करें. नौकरीपेशा लोगों को काम में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आप अपना काम पूरा कर पाएंगे. बेहतरीन काम को लेकर आपको तारीफ भी मिल सकती है. आपकी सोच की भी तारीफ होगी. व्यापारी वर्ग के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा. आपको कुछ नई चीजें सोचनी होंगी, जो आपके काम को आगे बढ़ा सकें. भाग्य की प्रबलता से सफलता मिलेगी और खर्चों में कमी होगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनका पढ़ाई में मन लगेगा. इसके आपके अच्छे नतीजे भी मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत थोड़ी कमजोर हो सकती है. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. यात्रा करने के लिए सप्ताह का मध्य उत्तम रहेगा.

Lucky Colour: Pink

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय : घर में नमक डालकर पोछा लगाएं.

सावधानी : लालच न करें.

सिंह राशि: सिंह राशि के लिए यह सप्ताह मध्यम फलदायक रहेगा. आपके गृहस्थ जीवन में अभी उतार-चढ़ाव बना रहेगा. हालांकि, बीच-बीच में खुशी के पल भी आएंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आपको व्यापार में लाभ होने के योग बनेंगे. सप्ताह का मध्य अपेक्षाकृत कमजोर रहेगा. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. बेवजह की यात्राओं से चिंता बढ़ेगी. आप किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. आपको अपने काम के जबरदस्त नतीजे मिलेंगे. नौकरी में तरक्की मिलेगी. व्यापार कर रहे लोगों को थोड़ा सोच-समझ कर चलना होगा. विद्यार्थियों की बात करें, तो अभी उनकी पढ़ाई में अड़चन आ सकती है. ऐसे में आपको एकाग्रता बनाए रखने की जरूरत होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत में गिरावट हो सकती है. सप्ताह के अंतिम दिन आपकी सेहत के लिए उत्तम रहेंगे. यात्रा करने के उद्देश्य से भी सप्ताह के अंतिम दिन बेहतर रहेंगे.

Lucky Colour: Saffron

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : ब्राह्मण के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें.

सावधानी : जंक फूड से परहेज रखें.

मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद, धन और पराक्रम में होगी वृद्धि

कन्या राशि: कन्या राशि के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा, फिर भी विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. अभी आप काफी रोमांटिक महसूस करेंगे और जीवनसाथी भी आपके प्रति आकर्षित होगा. आपसी आकर्षण से आपके रिश्ते को मजबूती मिलेगी. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत को छोड़ बाकी समय आप अपने रिश्ते को एंजॉय करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में कोई बड़ी परेशानी नहीं आएगी और आप हंसी खुशी अपना काम पूरा करेंगे. इससे आपकी छवि मजबूत होगी. व्यापारियों को भी काम से जबरदस्त लाभ होगा. अभी आप किसी के साथ पार्टनरशिप शुरू कर सकते हैं. यदि पहले से ही पार्टनरशिप में हैं, तो किसी नए पार्टनर को जोड़ सकते हैं. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में सुखद नतीजे मिलेंगे. प्रतियोगिता में भी सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह समय अच्छा प्रतीत हो रहा है. किसी तरह की समस्या नहीं दिखती, हालांकि खान-पान में ज्यादा तेल-मसाले वाली चीजों से परहेज करें. यात्रा करने के लिए इस सप्ताह का अंतिम दिन अच्छा रहेगा.

Lucky Colour: White

Lucky Day: Saturday

सप्ताह का उपाय : घर में सांयकाल के समय कपूर जलाएं.

सावधानी : आज का काम कल पर न छोड़ें.

तुला राशि: तुला राशि के लोगों को सप्ताह की शुरुआत में अपने दिल को संभाल कर रखना होगा, क्योंकि दिल टूटने के योग बन रहे हैं. ऐसे में सावधानी रखें और खुद को अकेला ना समझें. खुद पर भरोसा रखें और यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो इस सप्ताह कोई बड़ा कदम ना उठाएं. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. जीवनसाथी किसी बात को लेकर अड़ियल रवैया अपना सकता है, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें. आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी. किसी प्रतियोगिता में फायदा मिलेगा और आप उसमें आगे बढ़ेंगे. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. सुदूर क्षेत्रों या राज्यों से कोई अच्छी खबर मिल सकती है, लेकिन आपके खर्चे बढ़ेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपको नौकरी में कुछ निराशा हो सकती है, लेकिन सावधानी रखें, जब तक दूसरी नौकरी हाथ में ना हो, अपना काम ठीक से करें. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें अच्छी तरह और ध्यान देकर पढ़ाई करने की जरूरत है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. वाहन चलाने में जल्दबाजी न करें, अन्यथा चोट लग सकती है. यात्रा करने के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

Lucky Colour: Red

Lucky Day: Tuesday

सप्ताह का उपाय : एक मुट्ठी मसूर दाल धर्मस्थान पर दें.

सावधानी : बिन बुलाए मेहमान न बनें.

वृश्चिक राशि: यह सप्ताह आपके लिए खुशियां लेकर आएगा. परिवार में कोई तनाव होगा तो अभी आपको उससे मुक्ति मिलेगी और आप कुछ नया सोचेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोग इस सप्ताह पूरी तरह रोमांटिक होंगे और उनका रोमांस साफ नजर आएगा. वे अपने प्रिय को अपनी नजरों के सामने रखने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देंगे. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. आपका जीवन साथी आपको कुछ महत्वपूर्ण सलाह देगा, जो आपके बहुत काम आएगा. व्यापारियों का दिमाग बहुत अच्छे से चलेगा और आपको लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. काम में तेजी आएगी. प्रॉपर्टी खरीदने में आपको सफलता मिलने के प्रबल योग बनेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनकी मेहनत के अनुपात में अच्छे नतीजे हासिल होंगे. हालांकि उन्हें इधर-उधर की गतिविधियों पर ध्यान न देकर पूरी तरह से पढ़ाई पर फोकस करना होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से भी अभी किसी बड़ समस्या की संभावना नहीं दिखती. मौसमी बीमारियों से सावधान रखें और सही तरीके से उपचार कराएं. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

Lucky Colour: Blue

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय : पंचामृत बनाकर परिवार के सभी सदस्य ग्रहण करें.

सावधानी : अपनी क्षमता से अधिक काम न करें.

धनु राशि: धनु राशि के लिए यह सप्ताह मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपने बीच चली आ रही गलतफहमी को दूर कर इस सप्ताह प्रेम को बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए. आपको काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आप उनसे घबराएंगे नहीं, बल्कि और मेहनत कर आगे बढ़ेंगे. अभी आपकी रिस्क लेने की क्षमता बढ़ेगी. इससे आपको व्यापार में अच्छे नतीजे मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों को भी इस सप्ताह काफी कुछ मिलेगा, लेकिन घर की कुछ जिम्मेदारियां आपका ध्यान आकर्षित करेंगी और उनके लिए आपको समय निकालना पड़ेगा. विद्यार्थियों की बात करें, तो अभी पढ़ाई में उन्हें अपनी तेज बुद्धि का फायदा मिलेगा और आपको छोटी-छोटी बातें बड़ी आसानी से याद हो जाएंगी. कठिन चुनौतियों को भी आप आसानी से हल कर पाएंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आप तंदुरुस्त रहेंगे. स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या तो नहीं दिखती, लेकिन आपको खान-पान पर ध्यान रखने और व्यायाम करने की सलाह दी जाती है. सप्ताह की शुरूआत यात्रा के लिए अच्छी रहेगी.

Lucky Colour: Sea-green

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय : तुलसी के पास घी का दीया जलाएं.

सावधानी : कोई आपको फसाने की कोशिश कर सकता है.

शुभ ग्रह शुक्र को करें प्रसन्न दौलत, शोहरत, रोमांस का मिलेगा सुख

मकर राशि: मकर राशि के लोगों के लिए अभी थोड़ी परेशानी तो हो सकती है, लेकिन पारिवारिक तनाव को खुद पर हावी ना होने दें और अपने काम से मतलब रखें. इसी से आपको सफलता मिल पाएगी. विवाहितों के गृहस्थ जीवन से तनाव कम होगा, लेकिन जीवन साथी की सेहत बिगड़ सकती है. विवाह के इच्छुक लोगों के उपयुक्त साथी की तलाश अभी पूरी हो सकती है. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. आप अपने रिश्ते में आगे बढ़ेंगे और अपने प्रिय को पूरी तवज्जो देंगे. अगर आप व्यापारी हैं, तो इस समय आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. कुछ नए लोगों से आपके संपर्क जुड़ेंगे, जो आपके काम आएंगे. यात्रा से भी आपको लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय काफी महत्वपूर्ण है. अभी आपके हाथ में कोई नया ऑफर आ सकता है और इस कारण आप अपनी नौकरी भी बदल सकते हैं. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई के अच्छे नतीजे मिलेंगे. सफलता से उनका मनोबल बढ़ेगा और वे ज्यादा मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. हालांकि कुछ बातों को लेकर तनाव हो सकता है, जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. ऐसे में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. यात्रा के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा.

Lucky Colour: Turquoise (फिरोजी)

Lucky Day: Wednesday

सप्ताह का उपाय : पीपल पर मीठा दूध अर्पित करें.

सावधानी : पिता/गुरु के मार्गदर्शन पर चलें.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के लिए यह समय मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थजीवन खुशनुमा रहेगा. आप अपने रिश्ते को लेकर काफी सावधानी बरतेंगे और अपने जीवनसाथी को खुश रखने की कोशिश करेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. आप अपने परिवार वालों से उन्हें इंट्रोड्यूस भी करा सकते हैं. आप और उनके साथ वक्त भी बिताएंगे. अभी आपकी आय भी अच्छी होगी. आपको कहीं से पैसे मिलेंगे. इतना ही नहीं आपने जो इंवेस्टमेंट किया था उससे भी अभी आपको लाभ होगा. आप खुशी-खुशी अपने कई काम बनाने में सफल रहेंगे. नौकरीपेशा लोग अपने काम में आगे बढ़ेंगे और अपने काम से समय निकाल, पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी पूरा करेंगे. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. आपको गवर्नमेंट से कोई बड़ा लाभ मिल सकता है या कोई सरकारी टेंडर भी आपके नाम निकल सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई को लेकर ज्यादा ध्यान देना होगा. इधर उधर की बातों में समय व्यर्थ ना गवाएं, अन्यथा परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी कोई बड़ी समस्या नहीं दिखती. आपकी सेहत में भी सुधार होगा और समस्याओं में कमी आएगी. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

Lucky Colour: Purple

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान की मिट्टी का तिलक लगाएं.

सावधानी : अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.

मीन राशि: मीन यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. अभी आपके अंदर रौब बढ़ेगा, जो आपके रिश्ते और खासतौर से दांपत्य जीवन में प्रॉब्लम क्रिएट कर सकता है, इसलिए सावधानी रखें. प्रेम जीवन बिता रहे लोग खुश नजर आएंगे. जीवन के मूल्यों को समझ कर आप अपने प्रिय की वैल्यू को भी समझ पाएंगे. भाई-बहनों से भी आपको पूरा सहयोग मिलेगा. नौकरीपेशा लोग अपने काम से खुश नजर आएंगे, लेकिन कुछ चुनौतियां भी साथ आएंगी. इनसे आपको सावधानी से निपटना होगा. सप्ताह की शुरुआत में आपकी इनकम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जबकि सप्ताह के मध्य में आपके खर्चों में बढ़ोतरी के आसार भी नजर आ रहे हैं. सप्ताह के अंतिम दिनों में आप खुद पर ज्यादा ध्यान देंगे और अपनी पर्सनेलिटी को इंप्रूव करने पर भी आपका ध्यान होगा. नए कपड़े और कुछ नई चीजें खरीद कर ला सकते हैं. बिजनेस कर रहे लोगों को कुछ व्यवधानों का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि इसका सामना करते हुए अगर आप आगे बढ़ेंगे तो आपको फायदा होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी आपको ध्यान भटकाव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको एकाग्रता बढ़ानी होगी. मेडिटेशन करने से आपको फायदा हो सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको छोटी-मोटी शारीरिक परेशानी हो सकती है. पाचन की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में अपने खान-पान का ध्यान रखें और दिनचर्या में नियमितता बनाए रखें.

Lucky Colour: Green

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : घर की दक्षिण दिशा में तेल का दिया जलाएं.

सावधानी : बड़ों की राय को नजरअंदाज न करें.

इस अनहोनी से मिला भगवान गणेश को एक नया नाम, बुधवार को करें विघ्नहर्ता की आराधना

Last Updated : May 25, 2022, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.