जबलपुर। कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा ने 29 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान बीजेपी पर सेना के अफसरों के साथ मिलकर फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जबलपुर लोकसभा क्षेत्र की कैंट विधानसभा में अफसरों की सांठगांठ से बीजेपी द्वारा फर्जी वोट डलवाए गए हैं. कांग्रेस इसका खुलासा जल्द करेगी.
जबलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा ने कहा कि वह इस पूरे फर्जीवाड़े की शिकायत आर्मी चीफ, रक्षा मंत्रालय सहित मुख्य निर्वाचन अधिकारी से करेंगे. विवेक तन्खा ने कहा कि उन्होंने ने यह शिकायत इसलिए की है कि अब कभी इस तरह का फर्जीवाड़ा राष्ट्रीय स्तर पर ना हो सके. विवेक तन्खा का कहना है कि कुछ अधिकारी जबलपुर में बार-बार अपनी पोस्टिंग करवा कर राजनेताओं से दोस्ती कर लेते हैं, फिर उनकी मदद करने के लिए गलत काम करते हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वो पूरे प्रमाण के साथ निर्वाचन आयोग को दस्तावेज देंगे. विवेक तन्खा ने कहा कि है कि अगर जरूरत पड़ी तो वो क्रिमिनल कोर्ट भी जाएंगे.
विवेक तन्खा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोकसभा चुनाव हार रहे हैं. इसलिए इस तरह के फर्जी हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में जो वोटर रहता ही नहीं है, लिस्ट में जिसका पता नहीं है. ऐसे लोगों से वहां वोट डलवाया गया है. विवेक तन्खा ने आरोप लगाया है कि आर्मी के ट्रक से लाकर कैंट विधानसभा के कई बूथों में वोटिंग करवायी गयी है. उन्होंने कहा कि ये एक बड़ा फर्जीवाड़ा है और जिस भी आर्मी अफसर ने ये किया है उसे इसका परिणाम भुगतना होगा.