ETV Bharat / city

Valentines Day 2022: ट्रेनिंग के दौरान दो पुलिस अफसरों की ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी, एक दूसरे को दे बैठे दिल

वैलेंटाइन डे यानी प्यार का दिन, 14 फरवरी को हर प्यार करने वाला इसे अपने अंदाज में मनाता है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में ऐसे ही एक कपल हैं, जो पेशे से पुलिस ऑफिसर हैं. दोनों की ट्रेनिंग के दौरान मुलाकात हुई और यह मुलाकात दोस्ती, प्यार के बाद शादी के बंधन तक पहुंच गई. (Love story of two MP police officers)

Love story of two MP police officers
तुषार सिंह और अपूर्वा किलेदार
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 9:45 AM IST

जबलपुर। 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे (Valentines day 2022) सेलिब्रेट किया जाता है. प्रेमी-प्रेमिकाओं और शादीशुदा जोड़ों के​ लिए यह दिन बहुत खास होता है. इसलिए लोगों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है ताकि वो अपने दिल का हाल अपने साथी को बता सकें. इस मौके पर हम आपको सुनाते हैं दो ऐसे युवा पुलिस ऑफिसर की कहानी जिनकी पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार हुआ और फिर दोनों ने जीवन भर साथ रहने का वादा कर सात फेरे लिए. यह जोड़ी है तुषार सिंह और अपूर्वा किलेदार की, दोनों मध्यप्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद पर पदस्थ हैं.

both got married
2020 में शादी के बंधन में बंध गए दोनों

ट्रेंनिग में हुई मुलाकात

तुषार शहडोल और अपूर्वा मूलतः नरसिंहपुर की रहने वाली हैं. दोनों 2017 बैच के हैं. पुलिस ट्रेनिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. पुलिस ट्रेंनिग के दौरान दोनों ही मन लगाकर अपने मुकाम को हासिल करने में जुटे हुए थे, ट्रेंनिग खत्म हो जाने के बाद दोनों की ज्वाइनिंग हुई और फिर 2020 में परिवार का आशीर्वाद लेते हुए शादी के बंधन में बंध गए. तुषार सिंह जहां गढ़ा अनुभाग में पदस्थ हैं तो वहीं अपूर्वा किलेदार ग्रामीण क्षेत्रों में ड्यूटी कर रही हैं.

Jabalpur police family
पति पत्नी से ज्यादा है दोस्ती का रिश्ता

गिफ्ट में मिला खाना

प्रेमी-प्रेमिका वेलेंटाइन डे को एक उत्सव की तरह मनाते हैं और एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं. पर जो गिफ्ट अपूर्वा को उनके पति तुषार ने दिया था उस गिफ्ट को वह आज तक नहीं भूलीं. अपूर्वा बताती हैं कि 2019 में जब इंदौर में उनकी पुलिस ट्रेनिंग चल रही थी उस दौरान 14 फरवरी का दिन था, पूरा कैंप जंगल में था खाने को कुछ नहीं मिल रहा था. सुबह से शाम तक भूखे प्यासे घूम रहे थे. तभी तुषार को गांव से कहीं रोटी- सब्जी मिल गई थी और यही रोटी सब्जी उन्होंने अपूर्वा को दी. अपूर्वा इसे जिंदगी का सबसे अच्छा गिफ्ट मानती हैं.

Jabalpur police family
धूमधाम से हुई थी दोनों की शादी

Valentines day 2022: फिजा में घुला रोमांस... गिफ्ट्स, कार्ड्स, गुलाबों से सज गए बाजार

दोनों में है दोस्ताना रिश्ता

डीएसपी तुषार सिंह ने कहा कि वह अपूर्वा किलेदार के पति के अलावा एक अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों एक दूसरे से अपनी हर बात शेयर करते हैं. वहीं अपूर्वा कहती हैं कि जो रिश्ता हम दोनों का है वह हर पति पत्नी के बीच होना चाहिए क्योंकि पति पत्नी अगर एक अच्छे दोस्त हैं तो उनकी लाइव बहुत अच्छी होती है. तुषार सिंह बताते हैं कि ड्यूटी के टाइम अलग होने के चलते पत्नी से उनकी बहुत कम मुलाकात हो पाती है. पर जब अपूर्वा घर पर रहती है और जैसे ही वह आते हैं तो उन्हें गर्मा गर्म खाना मिलता है, तो उन्हें लगता है कि वह उनकी पत्नी का सबसे अच्छा गिफ्ट है.

Awarded for excellent work
पुलिसिंग के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए हो चुके हैं सम्मानित

कोरोना काल में किया चुनौतियों का सामना

कोरोनाकाल के दौरान तुषार सिंह और अपूर्वा को बहुत सारी चुनौती मिली दोनों ही पुलिस ऑफिसर दिन भर ड्यूटी में रहते थे. संक्रमण का डर भी बना रहता था. यह भी लगता था कि कोरोना उनके हौसलों को पस्त न कर दे. फिर भी सब कुछ भूल कर पति-पत्नी ड्यूटी करते रहे. कोरोना की दूसरी लहर में अपूर्वा कोरोना पॉजिटिव हुई थीं. उस दौरान तुषार सिंह ने अपनी पत्नी का न सिर्फ ख्याल रखा बल्कि उन्हें इस संक्रमण से लड़ने की शक्ति भी दी. आज दोनों बेहतर पुलिस ऑफिसर का फर्ज निभा रहे है.

(Valentines day 2022) (Love story of two MP police officers)

जबलपुर। 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे (Valentines day 2022) सेलिब्रेट किया जाता है. प्रेमी-प्रेमिकाओं और शादीशुदा जोड़ों के​ लिए यह दिन बहुत खास होता है. इसलिए लोगों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है ताकि वो अपने दिल का हाल अपने साथी को बता सकें. इस मौके पर हम आपको सुनाते हैं दो ऐसे युवा पुलिस ऑफिसर की कहानी जिनकी पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार हुआ और फिर दोनों ने जीवन भर साथ रहने का वादा कर सात फेरे लिए. यह जोड़ी है तुषार सिंह और अपूर्वा किलेदार की, दोनों मध्यप्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद पर पदस्थ हैं.

both got married
2020 में शादी के बंधन में बंध गए दोनों

ट्रेंनिग में हुई मुलाकात

तुषार शहडोल और अपूर्वा मूलतः नरसिंहपुर की रहने वाली हैं. दोनों 2017 बैच के हैं. पुलिस ट्रेनिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. पुलिस ट्रेंनिग के दौरान दोनों ही मन लगाकर अपने मुकाम को हासिल करने में जुटे हुए थे, ट्रेंनिग खत्म हो जाने के बाद दोनों की ज्वाइनिंग हुई और फिर 2020 में परिवार का आशीर्वाद लेते हुए शादी के बंधन में बंध गए. तुषार सिंह जहां गढ़ा अनुभाग में पदस्थ हैं तो वहीं अपूर्वा किलेदार ग्रामीण क्षेत्रों में ड्यूटी कर रही हैं.

Jabalpur police family
पति पत्नी से ज्यादा है दोस्ती का रिश्ता

गिफ्ट में मिला खाना

प्रेमी-प्रेमिका वेलेंटाइन डे को एक उत्सव की तरह मनाते हैं और एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं. पर जो गिफ्ट अपूर्वा को उनके पति तुषार ने दिया था उस गिफ्ट को वह आज तक नहीं भूलीं. अपूर्वा बताती हैं कि 2019 में जब इंदौर में उनकी पुलिस ट्रेनिंग चल रही थी उस दौरान 14 फरवरी का दिन था, पूरा कैंप जंगल में था खाने को कुछ नहीं मिल रहा था. सुबह से शाम तक भूखे प्यासे घूम रहे थे. तभी तुषार को गांव से कहीं रोटी- सब्जी मिल गई थी और यही रोटी सब्जी उन्होंने अपूर्वा को दी. अपूर्वा इसे जिंदगी का सबसे अच्छा गिफ्ट मानती हैं.

Jabalpur police family
धूमधाम से हुई थी दोनों की शादी

Valentines day 2022: फिजा में घुला रोमांस... गिफ्ट्स, कार्ड्स, गुलाबों से सज गए बाजार

दोनों में है दोस्ताना रिश्ता

डीएसपी तुषार सिंह ने कहा कि वह अपूर्वा किलेदार के पति के अलावा एक अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों एक दूसरे से अपनी हर बात शेयर करते हैं. वहीं अपूर्वा कहती हैं कि जो रिश्ता हम दोनों का है वह हर पति पत्नी के बीच होना चाहिए क्योंकि पति पत्नी अगर एक अच्छे दोस्त हैं तो उनकी लाइव बहुत अच्छी होती है. तुषार सिंह बताते हैं कि ड्यूटी के टाइम अलग होने के चलते पत्नी से उनकी बहुत कम मुलाकात हो पाती है. पर जब अपूर्वा घर पर रहती है और जैसे ही वह आते हैं तो उन्हें गर्मा गर्म खाना मिलता है, तो उन्हें लगता है कि वह उनकी पत्नी का सबसे अच्छा गिफ्ट है.

Awarded for excellent work
पुलिसिंग के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए हो चुके हैं सम्मानित

कोरोना काल में किया चुनौतियों का सामना

कोरोनाकाल के दौरान तुषार सिंह और अपूर्वा को बहुत सारी चुनौती मिली दोनों ही पुलिस ऑफिसर दिन भर ड्यूटी में रहते थे. संक्रमण का डर भी बना रहता था. यह भी लगता था कि कोरोना उनके हौसलों को पस्त न कर दे. फिर भी सब कुछ भूल कर पति-पत्नी ड्यूटी करते रहे. कोरोना की दूसरी लहर में अपूर्वा कोरोना पॉजिटिव हुई थीं. उस दौरान तुषार सिंह ने अपनी पत्नी का न सिर्फ ख्याल रखा बल्कि उन्हें इस संक्रमण से लड़ने की शक्ति भी दी. आज दोनों बेहतर पुलिस ऑफिसर का फर्ज निभा रहे है.

(Valentines day 2022) (Love story of two MP police officers)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.