जबलपुर। विश्व के महान स्पिनर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी शेन वार्न का शुक्रवार को 52 साल की उम्र में निधन हो गया. इस खिलाड़ी के फैंस सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में थे. सदी के पांच खिलाड़ियों में उनका नाम शामिल था. जिनके साथ मध्यप्रदेश के पूर्व रणजी खिलाड़ी अजय राजपूत ने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान प्रैक्टिस की थी. जिनके अचानक निधन होने से खेल जगत स्तब्ध है. अपनी यादों को अजय ईटीवी भारत से शेयर करते हुए भावुक हो जाते हैं.
खिलाड़ियों को देते थे बॉलिंग की 'टिप्स एंड ट्रिक्स'
पूर्व रणजी प्लेयर अजय राजपूत बताते हैं कि जब वह यार्कशायर में प्रीमियर लीग खेल रहे थे. उस दौरान शेन वार्न कभी-कभी प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड पर आते थे. छोटे बड़े सभी खिलाड़ियों को बराबर इज्ज़त देते थे. मैदान हो या फिर 'नेट' सभी खिलाड़ियों को वह बॉलिंग की टिप्स एंड ट्रिक्स देते थे. उन्हें सदी के पांच विजन वाले खिलाड़ियों की लिस्ट मे शामिल किया गया था.
माइक गैटिंग को किया था आउट
प्रीमियर लीग के खिलाड़ी अजय राजपूत ने बताया कि शेन वॉर्न ने जब माइक गैटिंग के पैरों के बीच से बोल्ड किया था, वह सदी की सबसे अच्छी गेंद थी. वह ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी गेंद से चकमा देने का काम किया था.