जबलपुर। मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के एक छात्र ने उपकुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक पर पैसे लेकर रिजल्ट बनाने का आरोप लगाया है, छात्र संगठन NSUI ने मंगवार को कुलसचिव से मिलकर पूरे मामले की शिकायत करते हुए उपकुलसचिव समेत परीक्षा नियंत्रक को पद से हटाने की मांग की है.
NSUI के नेताओं ने चेतावनी दी की, अगर जल्द ही परीक्षा नियंत्रक को पद से नहीं हटाया गया, तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा. अपने ऊपर लगे आरोपों को डॉ अजय मिश्रा ने गलत बताते हुए कहा कि, नियमानुसार ही रिजल्ट को घोषित किया गया है उन्होंने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया.
छात्रों ने लिखित शिकायत में बताया की, उपकुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक ने बुरहानपुर यूनानी कालेज को लाभ पहुंचाया है और पद का दुरुपयोग करते हुए बैचलर ऑफ यूनानी के रिजल्ट को बेबसाइट पर अपलोड करने से पहले ही बुराहनपुर यूनानी कालेज को उनका रिजल्ट सौंप दिया, इसके अलावा कॉलेज से अच्छी खासी रकम लेकर छात्रों को पास भी किया गया.