जबलपुर। संस्कारधानी में डिफेंस क्लस्टर बनाए जाने की चर्चाएं कई बार सामने आई हैं लेकिन राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के एक ट्वीट के बाद राजनीति गरमा गई है. इस बार हुई चर्चा राजनीतिक श्रेय लेने से जुड़ी हुई मानी जा रही है. राज्यसभा सांसद विवेक तंखा द्वारा जबलपुर को डिफेंस क्लस्टर मिलने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई देने एवं इसके लिए खुद को श्रेय देने का ट्वीट सामने आया है. जिसके बाद जबलपुर सांसद राकेश सिंह का बयान सामने आया है.
राकेश सिंह का कहना है कि इस मामले को लेकर उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की तो बातचीत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस क्लस्टर पर कांग्रेस के प्रचार पर आश्चर्य जताया है.
-
Grateful to raksha mantri Rajnath Singh ji for considering Jabalpur for a defence cluster.District Adm of Jabalpur has identified 700 acres of land. CM Kamalnath ji has also received our presentation. @OfficeOfKNath @rajnathsingh @TarunBhanot15 pic.twitter.com/3rEXvr74cL
— Vivek Tankha (@VTankha) January 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Grateful to raksha mantri Rajnath Singh ji for considering Jabalpur for a defence cluster.District Adm of Jabalpur has identified 700 acres of land. CM Kamalnath ji has also received our presentation. @OfficeOfKNath @rajnathsingh @TarunBhanot15 pic.twitter.com/3rEXvr74cL
— Vivek Tankha (@VTankha) January 9, 2020Grateful to raksha mantri Rajnath Singh ji for considering Jabalpur for a defence cluster.District Adm of Jabalpur has identified 700 acres of land. CM Kamalnath ji has also received our presentation. @OfficeOfKNath @rajnathsingh @TarunBhanot15 pic.twitter.com/3rEXvr74cL
— Vivek Tankha (@VTankha) January 9, 2020
रक्षा मंत्री से फोन पर हुई बातचीत के आधार पर राकेश सिंह का कहना है कि डिफेंस क्लस्टर को लेकर रक्षा मंत्री ने तन्खा को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है बल्कि विवेक तन्खा किसी वैवाहिक कार्यक्रम का निमंत्रण देने रक्षा मंत्री के पास गए थे. इस दौरान उन्होंने डिफेंस कलस्टर को लेकर भी जिक्र किया जिस पर कोई ठोस बातचीत एवं फैसला नहीं लिया गया है.