जबलपुर। तिलवाराघाट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक अधिवक्ता सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 53 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन सहित एक कार,एक मोटर साइकिल और एक एक्टिवा बरामद की है. गांजा तस्करी के आरोप में अधिवक्ता सहित पांचों आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश किया गया.
आरोपी अधिवक्ता के समर्थन में उतरा अधिवक्ता संघ
गांजा तस्करी में अधिवक्ता को गिरफ्तार किये जाने के विरोध में न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. न्यायालय में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर गिरफ्तार अधिवक्ता का पक्ष रख.। अधिवक्ताओं ने बताया कि गांजा तस्करी में जिस अधिवक्ता को गिरफ्तार किया गया है, वे चलने में भी असक्षम हैं. चलने के लिए उन्हें वॉकर का सहारा लेना पडता है. उन्हें किडनी की बीमारी है. न्यायालय ने सुनवाई के बाद आरोपी अधिवक्ता सहित एक अन्य को न्यायिक हिरासत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाने के निर्देश दिए. इसके अलावा अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए.
उज्जैन पुलिस ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप, पिता-पुत्र समेत 6 तस्कर गिरफ्तार
अधिवक्ताओं ने गांजा तस्करी में आरोपी अधिवक्ता को फंसाने का पुलिस पर आरोप लगाया है. अधिवक्ता संघ आगे की रणनीति तैयार करने में जुटा हुआ है.