ETV Bharat / city

Nag Panchami 2022: जबलपुर के नागमन्दिर में करंट वाला नाग, जहाँ शिव की भक्ति में लीन साक्षात दिखाई देते है नागराज - नाग लोक आश्रम मंदिर में रहने वाले नाग के शरीर में करंट

MP के जबलपुर में एक अद्भुत मंदिर है, जहां नागों का वास है. ये नाग साधारण नाग नहीं है, इनमें से एक नाग पुजारी जी के आव्हान पर साक्षात शिव पिंडी पर आकर दर्शन देते हैं. साथ ही आश्रम मंदिर में एक ऐसा नाग है, जिसके शरीर पर टेस्टर टच करने के बाद करंट उत्पन्न होता है.

Nag Lok Ashram Temple of Jabalpur
जबलपुर का नाग लोक आश्रम मंदिर
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 7:38 PM IST

जबलपुर। नागपंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. कटंगी रोड स्थित भर्रा गांव में प्रसिद्ध नाग लोक आश्रम मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है. इस नागलोक मंदिर में साक्षात नाग देवता विराजते हैं, जहां लोग भक्ति भाव से उनकी पूजा अर्चना करते हैं. यह प्रसिद्ध मंदिर सालों से स्थापित है, जो आसपास के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. जबलपुर का नाग लोक मंदिर अपने आप में कई राज छुपाए हुए है, यहां साक्षात नाग देवता वास करते हैं, जिन्हें बाबाजी अपना गुरु मानते हैं. नाग पंचमी के दिन इस मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है और नाग देवता को खुश करने के लिए लोग भक्ति में लीन रहते हैं.

जबलपुर के नागमन्दिर में करंट वाला नाग

नाग के शरीर में करंट: जबलपुर का नाग लोग मंदिर, जोकि कटंगी रोड स्थित भर्रा गांव में स्थित है. कई सालों से यह मंदिर लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. इस मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी बाबा जी का कहना है कि, उनके आराध्य देव नाग ही कहलाते हैं, जिन्हें वो साक्षात बुला लेते हैं. इतना ही नहीं, इस नाग मंदिर में एक ऐसा नाग भी है, जिसका तेज देखते ही बनता है. इस नाग के शरीर पर टेस्टर टच करने से करंट उत्पन्न होता है.

Nag Panchami 2022: आज रात 12 बजे खुलेंगे उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर के कपाट, नए ब्रिज से दर्शन करेंगे श्रद्धालु

दूर-दूर से पहुंचते हैं श्रद्दालु: तस्वीरों में साफतौर पर देखा जा सकता हैं कि, नाग के शरीर पर करंट टेस्टर के माध्यम से दिखाई देता है. वहीं इस मंदिर में एक नाग ऐसे हैं, जो हमेशा भोलेनाथ की पिंडी पर कुंडली बनाकर बैठे रहते हैं. जहां लोग दूर-दूर से उनके दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. मंदिर के बाबा जी का कहना है कि, यह मंदिर सदियों से लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां साक्षात गुरुदेव यानी नागदेव जब आव्हान किया जाता है, तब आ जाते हैं, क्योंकि वह नाग देवता को अपना गुरु मानते हैं.

जबलपुर। नागपंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. कटंगी रोड स्थित भर्रा गांव में प्रसिद्ध नाग लोक आश्रम मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है. इस नागलोक मंदिर में साक्षात नाग देवता विराजते हैं, जहां लोग भक्ति भाव से उनकी पूजा अर्चना करते हैं. यह प्रसिद्ध मंदिर सालों से स्थापित है, जो आसपास के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. जबलपुर का नाग लोक मंदिर अपने आप में कई राज छुपाए हुए है, यहां साक्षात नाग देवता वास करते हैं, जिन्हें बाबाजी अपना गुरु मानते हैं. नाग पंचमी के दिन इस मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है और नाग देवता को खुश करने के लिए लोग भक्ति में लीन रहते हैं.

जबलपुर के नागमन्दिर में करंट वाला नाग

नाग के शरीर में करंट: जबलपुर का नाग लोग मंदिर, जोकि कटंगी रोड स्थित भर्रा गांव में स्थित है. कई सालों से यह मंदिर लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. इस मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी बाबा जी का कहना है कि, उनके आराध्य देव नाग ही कहलाते हैं, जिन्हें वो साक्षात बुला लेते हैं. इतना ही नहीं, इस नाग मंदिर में एक ऐसा नाग भी है, जिसका तेज देखते ही बनता है. इस नाग के शरीर पर टेस्टर टच करने से करंट उत्पन्न होता है.

Nag Panchami 2022: आज रात 12 बजे खुलेंगे उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर के कपाट, नए ब्रिज से दर्शन करेंगे श्रद्धालु

दूर-दूर से पहुंचते हैं श्रद्दालु: तस्वीरों में साफतौर पर देखा जा सकता हैं कि, नाग के शरीर पर करंट टेस्टर के माध्यम से दिखाई देता है. वहीं इस मंदिर में एक नाग ऐसे हैं, जो हमेशा भोलेनाथ की पिंडी पर कुंडली बनाकर बैठे रहते हैं. जहां लोग दूर-दूर से उनके दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. मंदिर के बाबा जी का कहना है कि, यह मंदिर सदियों से लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां साक्षात गुरुदेव यानी नागदेव जब आव्हान किया जाता है, तब आ जाते हैं, क्योंकि वह नाग देवता को अपना गुरु मानते हैं.

Last Updated : Aug 1, 2022, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.