जबलपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर निगम चुनाव में मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जबलपुर में एक रोड शो किया. तकरीबन 23 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में मुख्यमंत्री ने शहर की 3 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए आम जनता से बीजेपी को वोट डालने की अपील की. 4 घंटे चले रोड शो का समापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा पूजन कर किया. आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए मुख्यमंत्री ने 10 बजे से पहले ही अपना रोड शो खत्म कर दिया था.
तेजी से हो रहा है प्रदेश का विकास: शिवराज सिंह ने कहा 'केंद्र और प्रदेश मिलकर मध्यप्रदेश का विकास कर रहे हैं. इसलिए जबलपुर नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार और सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को भारी वोटों के साथ विजयी बनाएं'. बता दें कि जबलपुर नगर निगम चुनाव में शिवराज सिंह और कमलनाथ ने अपनी पसंद के प्रत्याशी उतारे हैं. जबलपुर में भी कमलनाथ की रैली थी. इसलिए यहां चुनाव प्रचार के हिसाब से गुरुवार का दिन बेहद अहम रहा.
शायराना अंदाज में कांग्रेस पर तंज: इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'जब कमलनाथ को महापौर के चुनाव में इंटरेस्ट नहीं है तो फिर जबलपुर क्यों आए थे'. वहीं कांग्रेस के 15 साल के कार्यकाल का हिसाब मांगने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं तो यही सवाल पूछेगी. मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि 'बीजेपी 16 नगरीय निकायों में जीत दर्ज करेगी'.
'मुझे कांग्रेस और कमलनाथ की सोच और विचार पर तरस आता है. न विकास है और न ही कल्याण . कांग्रेस के एक ही 'नाथ' हैं बाकि पार्टी अनाथ है. लेकिन भाजपा स्थानीय निकाय चुनाव जनकल्याण और विकास के मुद्दे पर लड़ रही है.' -शिवराज सिंह चौहान,मुख्यमंत्री
महाराष्ट्र सरकार को ले डूबी कांग्रेस: वहीं, महाराष्ट्र की सियासत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शायराना अंदाज में निशाना साधते हुए कहा कि 'हम तो डूबेंगे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे जैसा कांग्रेस का हाल हो चुका है. महाराष्ट्र में सरकार गंवाने के पीछे कांग्रेस का हाथ है'. कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि 'जो मध्य प्रदेश की सरकार नहीं बचा सके वह महाराष्ट्र की सरकार बचाने गए थे. उद्धव की सरकार को कांग्रेसी ले डूबी'.(MP Urban Body Election) (CM Shivraj Road show in Jabalpur) (Shivraj Singh Sought Votes for Dr Jitendra Jamdar) (Shivraj Singh Shouhan Targets Congress)