जबलपुर। राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिटलर बताया है. जबलपुर कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री पर जमकर हमला किया है. उन्होंने भाजपा को गोडसे की विचारधारा की पार्टी बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी गांधी को देशद्रोही बताने वाली पार्टी है.
मोदी हो जाएंगे हिटलर से बड़े तानाशाह
राजमणि पटेल का कहना है कि एक समय हिटलर को दुनिया का सबसे बड़ा तानाशाह कहा जाता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नया इतिहास बना रहे हैं. आने वाले समय में दुनिया उन्हें सबसे बड़ा हिटलर कहेगी.
गोडसे की विचारधारा पर चलती है बीजेपी
भाजपा गोडसे की विचारधारा की पुजारी है, ये गोडसे को राष्ट्रभक्त और गांधी को देशद्रोही बताते हैं. देश में गोडसे का मंदिर बनना इसी का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की तानाशाही से प्रजातांत्रिक मूल्यों को बचाना होगा, क्योंकि संविधान से वर्तमान हालातों में विश्वास उठता जा रहा है.
चुनाव का परिणाम जनता तय करती है
राजमणि पटेल से जब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सत्ता में आने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा काम अंधेरे में रोशनी दिखाना है. बाकी जनता तय करे कि उसे कांटों के रास्ते पर चलना है या विकास की मंजिल पर जाना है. हलांकि उन्हें भरोसा है कि जनता संविधान के मूल्य को बचाने सही नियम का पालन करेगी.