जबलपुर। मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव (Mp panchayat Election) के तीनों चरणों में ज्यादातर कांग्रेस समर्थकों (Congress supporters) की जीत हुई है. प्रदेश की अधिकतर जिला पंचायतों (Jila Panchayat Result) में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है. जबलपुर में वोटिंग के बाद मिले रुझानों में भाजपा को नुकसान की संभावना है. मतगणना के बाद मिले रुझानों में कांग्रेस को बहुमत के लायक आंकड़े में सफलता मिल रही है. कल यानी 15 जुलाई को प्रत्याशियों की जीत की घोषणा होगी.
मतगणना के रुझान: जिला पंचायत के 17 क्षेत्रों में से 9 में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की विजय तय हो चुकी है, वहीं भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व विधायक नन्हेलाल धुर्वे को पराजित कर अध्यक्ष पद हासिल करने की राह को भी पूरा कर लिया है, लेकिन अन्य क्षेत्रों में पिछड़ गए, भाजपा समर्थित प्रत्याशी 6 की संख्या पर सिमट रहे हैं. जिला पंचायत की 17 सीटों में हार-जीत के गणित से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों में 9 ने बाजी जीत ली है. वहीं भाजपा समर्थित 6 ग्रामीण नेताओं को आगे बताया गया है. 15 जुलाई को सुबह 10:30 बजे प्रत्याशियों की जीत की घोषणा कर दी जाएगी, लेकिन मतगणना के जो रुझान मिले हैं उसमें 9 सदस्यों के बहुमत के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस का बनने की संभावना है.
भाजपा कर सकती है बड़ा खेल: राजनीति के इस खेल में चुनाव निर्दलीय जीते 2 सदस्यों पर भी दांव लगाया जाएगा. गैर दलीय यानी कि बिना पार्टियों के चिन्ह पर हुए चुनाव में खुल्लम-खुल्ला भाजपा कांग्रेस की छाया रही. माना जा रहा है कि जिला पंचायत के 17 क्षेत्रों में 7 महिलाएं चुनकर आएंगी, इनमें से 4 कांग्रेस समर्थित हैं. भाजपा के पक्ष में 6 सदस्यों की जीत सुनिश्चित बताई जा रही है. जिन 2 प्रत्याशियों प्रदीप पटेल और राजेश खंगार को निर्दलीय माना जा रहा है, उन्हें अपने पाले में कर भाजपा बड़ा खेल कर सकती है, ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा को संख्या बल जुटाने में यह दांव मुश्किल होगा.
Jila Panchayat Result LIVE: बीजेपी- कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला, 52 में से 27 जिला पंचायतों में BJP, 11 में कांग्रेस को बढ़त
जीत की ओर अग्रसर संभावित प्रत्याशी:
- मुन्नी बाई (एसटी महिला) कांग्रेस
- गायत्री गोटिया ( एसटी ) कांग्रेस
- निशा काछी ( ओबीसी महिला ) कांग्रेस
- एकता ठाकुर ( एसटी ) कांग्रेस
- अखिलेश नंदिनी पटैल ( अनारक्षित महिला ) कांग्रेस
- विवेक पटेल ( अनारक्षित मुक्त ) कांग्रेस
- इंद्र कुमार पटैल ( अनारक्षित मुक्त ) कांग्रेस
- मनोहर सिंह ( अनारक्षित मुक्त ) कांग्रेस
- रामकुमार सिंह ( एसटी मुक्त ) कांग्रेस
- सुनीता दाहिया ( एससी ) भाजपा
- मोनू बघेल ( अनारक्षित महिला ) भाजपा
- मनोहर साहू ( अनारक्षित ) भाजपा
- संतोष बरकड़े ( एसटी ) भाजपा
- सत्येंद्र सिंह ( अनारक्षित मुक्त ) भाजपा
- विद्या सिंह ( अनारक्षित महिला ) भाजपा
- प्रदीप पटेल ( अनारक्षित मुक्त ) निर्दलीय
- राजेश खंगार ( एससी ) निर्दलीय
अध्यक्ष बनाने की तैयारी जोरो पर: पार्टी सूत्रों के मुताबिक एनएसयूआई में राष्ट्रीय सचिव रहीं एकता ठाकुर वर्तमान में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हैं. पार्टी आलाकमान की पसंद है कि उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए अभी से तैयारी चल रही है. चूंकि जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है और एकता ठाकुर जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 8 से जीत तय मानी जा रही है, इसलिए कांग्रेस एकता पर ही दांव खेल सकती है. कांग्रेस समर्थित महिला प्रत्याशियों ने पंचायत चुनाव में शुरू से ही बढ़त बनाए रखी. मतगणना के रुझानों के मुताबिक इन प्रत्याशियों की जीत तय है. बस इनके नाम की घोषणा होना बाकी है.