जबलपुर। प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने केंद्र सरकार के बजट को निराशाजनक बजट बताया है. भनोत का कहना कि इस बजट से ना तो मंदी खत्म होगी, ना बेरोजगारी और न ही महंगाई पर रोक लग पाएगी. सरकार के इस बजट ने सभी को निराश कर दिया है.
वित्त मंत्री तरुण भनोत ने निर्मला सीतारमण के बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि इस बजट से देश की समस्याएं जस की तस बनी रहेंगी. किसी भी प्रकार से देश के लोगों का कोई फायदा नहीं होने वाला है. बेरोजगारी खत्म करने के लिए इस तरह के बजट कारगर साबित नहीं हो सकता. देश में मंदी का माहौल है. केंद्र सरकार भले ही अपने बजट से मंदी को खत्म करने की बात कर रही हैं.
तरुण भनोत का कहना है कि, आम आदमी को इस बजट से बड़ी उम्मीद हैं, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण है आम आदमी को बहुत निराश किया है. बढ़ती हुई महंगाई को रोकने के लिए बजट में कोई विकल्प नहीं सुझाए. इस बजट से हर वर्ग को केवल और केवल निराशा हाथ लगी है.