जबलपुर। शहर के बरगी थाना अंतर्गत जबलपुर नागपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा इतना भयाभय था कि ट्रक में आग लगने से ट्रक में फंसा कंडक्टर जिंदा जल गया, वहीं पायलट ने कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचाई. MP Accident News
ट्रकों में टक्कर के बाद भीषण आग: बरगी थाना क्षेत्र के बहोरीपर टोल नाका के पास से आज सुबह 6 बजे करीब एनएचआई को सूचना मिली कि, जबलपुर नागपुर रोड पर बहोरीपार टोल नाके के आगे दो ट्रकों में भीषण भिड़ंत हो गई है. सूचना पर ईएमटी प्रदीप डेहरिया और पायलट शंकर सिंह के साथ एनएचआई की पूरी टीम, एम्बुलेंस लेकर तत्काल मौके पर रवाना हुए, घटना स्थल पर देखा की दो ट्रकों में आपस में भीषण भिड़ंत हुई है. इस हादसे में टक्कर लगने के कारण पीछे के वाहन में भयानक आग लगी हुई थी, एनएचआई की टीम ने गंभीर अवस्था में चालक का रेस्क्यू कर ट्रक से निकाला. वहीं जब दूसरे व्यक्ति को बादर निकाल पाते, उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई.
जैसे-तैसे बची चालक की जान: चालक ने अपना नाम शादाब खान बताया, उसने बताया कि उसका भाई ट्रक में ही फंसा हुआ है. जब तक दूसरे वाहन चालक का रेस्क्यू कर पाती, तब तक जोरदार तरीके से वाहन में आग लग गई. इस कारण ट्रक में फंसे कंडक्टर की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई, बता दें कि मृतक और शादाब यूपी बरेली के रहने वाले हैं.
जांच में जुटी पुलिस: बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई, जबतक रोड के दोने तरफ लंबा जाम लग गया. फिलहाल पुलिस ने कंडक्टर के शव को पीएम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी. jabalpur nagpur highway two trucks collided