जबलपुर। कोरोना वायरस इस समय अपने संक्रमण के चरम पर है. शहर में 6,814 संक्रमित मरीज अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं, और न जाने कितने लोग घरों में बीमार पड़े हुए हैं. लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग महामारी की भयावहता को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसे ही एक परिवार के खिलाफ बिना अनुमति शादी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.
- दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ एफआईआर दर्ज
दरअसल जबलपुर के बेलबाग इलाके में पुलिस को सूचना मिली कि गीता भवन में एक शादी चल रही है. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो यहां 100 के करीब लोग मौजूद थे. पुलिस ने जब जांच की तो इनके पास शादी करने की अनुमति नहीं थी. लिहाजा पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने दूल्हे अनिल कसोरिया और दुल्हन माया समुद्रे के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इन लोगों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कोरोना कर्फ्यू: शादी में शामिल हुए करीब 250 लोग, वधू पक्ष पर मामला दर्ज
- शादि की नहीं थी अनुमति
पुलिस का कहना है कि आरोपी आयोजक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे और इन लोगों के पास में शादी करने की अनुमति नहीं थी. जबलपुर में जहां रोज 40 से 50 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो रही है, ऐसे में शादी का बड़ा आयोजन घातक साबित हो सकता है. इससे कोरोना का संक्रमण और ज्यादा फैल सकता है. इसीलिए पुलिस ने यह कड़ी कार्रवाई की है.