ETV Bharat / city

शराबबंदी पर उमा भारती को मिला किन्नर महामंडलेश्वर का साथ, हिमांगी सखी ने तोड़फोड़ को बताया गलत तरीका - एमपी में नई आबकारी नीति

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मध्यप्रदेश में लंबे समय से शराबबंदी की मांग कर रही हैं. अपना अभियान शुरू करते हुए उन्होंने भोपाल में एक शराब दुकान में जाकर तोड़फोड़ कर दी. इसका कई लोगों ने समर्थन किया जबकि कुछ ने इसे गलत तरीका बताया. निर्मोही अखाड़ा की किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने भी शराबबंदी पर उमा भारती का साथ देने के बात कही है, लेकिन उन्होंने तोड़फोड़ करने के तरीके को सही नहीं बताया है.(Demand for prohibition of liquor in MP)

Kinnar Mahamandaleshwar Himangi Sakhi Maa
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मां
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 8:06 AM IST

Updated : Mar 14, 2022, 8:18 AM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राजधानी की शराब दुकान में तोड़फोड़ कर दी थी. हालांकि इस तोड़फोड़ का कई लोग समर्थन भी कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि अगर प्रदेश में शराबबंदी करना है तो उसके लिए प्रॉपर चैनल काम करना होगा. निर्मोही अखाड़ा की किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मां ने भी शराब बंदी पर उमा भारती का समर्थन किया है, लेकिन उन्होंने तोड़फोड़ को गलत बताया है.

शराब बंदी में उमा भारती के साथ हूं
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मां ने कहा कि शराबबंदी में मैं उमा भारती के साथ हूं, लेकिन तोड़फोड़ करके अपना विरोध जताना यह कहीं से भी सही नहीं है, अगर मध्य प्रदेश में शराबबंदी करवाना हो तो उसके लिए पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री से बात करना चाहिए ना कि शराब की दुकानों में जाकर तोड़फोड़ करना. क्योंकि अगर हम तरह का प्रदर्शन करेंगे तो हमारी नई जनरेशन को इससे गलत संदेश जाएगा.

मुश्किल है शराबबंदी? क्या सच समझ गईं उमा, जानें क्या है दीदी का जनजागरूकता अभियान और कैसे चलेगा

सड़कों पर उतरकर करें आंदोलन
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को अपना समर्थन देते हुए कहा है कि अगर आप शराबबंदी को लेकर मध्य प्रदेश में आंदोलन करेंगी तो मैं आपका साथ जरूर दूंगी. इसके लिए मैं और मेरे साथी आपके साथ खड़े रहेंगे, पर शराबबंदी को लेकर शराब की दुकान में जाकर तोड़फोड़ करना यह आपको शोभा नहीं देता है, क्योंकि आप एक जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ साध्वी हैं, इसलिए आप दुकानों में तोड़फोड़ का रास्ता ना अपनाएं.

(Demand for prohibition of liquor in MP) (Uma Bharti on prohibition) (Himangi Sakhi Maa supports Uma Bharti)

जबलपुर। मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राजधानी की शराब दुकान में तोड़फोड़ कर दी थी. हालांकि इस तोड़फोड़ का कई लोग समर्थन भी कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि अगर प्रदेश में शराबबंदी करना है तो उसके लिए प्रॉपर चैनल काम करना होगा. निर्मोही अखाड़ा की किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मां ने भी शराब बंदी पर उमा भारती का समर्थन किया है, लेकिन उन्होंने तोड़फोड़ को गलत बताया है.

शराब बंदी में उमा भारती के साथ हूं
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मां ने कहा कि शराबबंदी में मैं उमा भारती के साथ हूं, लेकिन तोड़फोड़ करके अपना विरोध जताना यह कहीं से भी सही नहीं है, अगर मध्य प्रदेश में शराबबंदी करवाना हो तो उसके लिए पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री से बात करना चाहिए ना कि शराब की दुकानों में जाकर तोड़फोड़ करना. क्योंकि अगर हम तरह का प्रदर्शन करेंगे तो हमारी नई जनरेशन को इससे गलत संदेश जाएगा.

मुश्किल है शराबबंदी? क्या सच समझ गईं उमा, जानें क्या है दीदी का जनजागरूकता अभियान और कैसे चलेगा

सड़कों पर उतरकर करें आंदोलन
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को अपना समर्थन देते हुए कहा है कि अगर आप शराबबंदी को लेकर मध्य प्रदेश में आंदोलन करेंगी तो मैं आपका साथ जरूर दूंगी. इसके लिए मैं और मेरे साथी आपके साथ खड़े रहेंगे, पर शराबबंदी को लेकर शराब की दुकान में जाकर तोड़फोड़ करना यह आपको शोभा नहीं देता है, क्योंकि आप एक जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ साध्वी हैं, इसलिए आप दुकानों में तोड़फोड़ का रास्ता ना अपनाएं.

(Demand for prohibition of liquor in MP) (Uma Bharti on prohibition) (Himangi Sakhi Maa supports Uma Bharti)

Last Updated : Mar 14, 2022, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.