ETV Bharat / city

Jabalpur Railway: वृध्द को बेरहमी से पीटने वाला पुलिसकर्मी निलंबित, रीवा में था पदस्थ

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने जवान एक बुजुर्ग की बेरहमी से लात-घूसों से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है. मामले में पुलिस जवान की पहचान होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है.(Police Jawan beat up elderly In Jabalpur) (Dragged Elderly on Railway Platform) (Elder man Beaten Video viral)

Jabalpur Railway Station
रेलवे स्टेशन जबलपुर मारपीट
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 9:09 PM IST

जबलपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक बुजुर्ग को पुलिस जवान द्वारा लात से मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस कर्मी ने वृद्ध को प्लेटफॉर्म से रेलवे ट्रैक में उल्टा लटाकर उसके प्राईवेट पार्ट में लातों से प्रहार किया गया. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद आरक्षक को निलंबित कर दिया गया. इसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. आरक्षक रीवा में पदस्थ था. जिसे रीवा एसपी नवनीत भसीन ने निलंबित कर दिया है. पीड़ित व्यक्ति की भी शिनाख्त हो गई है, हालांकि उसने घटना के संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं लिखवाई है.

आरपीएफ ने किया खंडन: यह वीडियो प्लेटफॉर्म नम्बर 4-5 पर खड़ी एक ट्रेन के अंदर से किसी यात्री ने बनाया था. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस का एक नौजवान बुजुर्ग को लात-घूंसों के साथ जमकर पीट रहा है. घटना गुरुवार की बताई जा रही है. इसका वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया. लोग लगातार कार्रवाई की मांग करते हुए तरह-तरह के सवाल करने लगे. आखिर यह जवान कौन है और किस वजह से बुजुर्ग को इतनी बेरहमी से पीट रहा है. पुलिस कर्मी की पहचान ना होने के कारण उसे आरपीएफ का जवान बताया जा रहा था. मुख्य सर्तकता आयुक्त आरपीएफ ने खंडन किया है.

रेलवे स्टेशन जबलपुर मारपीट

MP के जबलपुर में वर्दी पहने जवान ने बुजुर्ग को लात घूसों से पीटा, प्लेटफार्म पर घसीटा, वीडियो हुआ वायरल

आरक्षक निलंबित: जीआरपी जबलपुर के पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने बताया कि, पीड़ित के साथ मारपीट करने वाला पुलिस कर्मी रीवा के लौर थाने में पदस्थ है. जिस व्यक्ति ने वीडियो बनाया था. उसकी भी पहचान कर ली गई है. पुलिस कर्मी द्वारा रेलवे स्टेशन में वृद्ध के साथ मारपीट किए जाने की घटना के संबंध में रीवा पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया है. रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक केपी व्यंकटेश्वर राव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस आरक्षक अनंत शर्मा को निलंबित कर दिया गया है.

जबलपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक बुजुर्ग को पुलिस जवान द्वारा लात से मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस कर्मी ने वृद्ध को प्लेटफॉर्म से रेलवे ट्रैक में उल्टा लटाकर उसके प्राईवेट पार्ट में लातों से प्रहार किया गया. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद आरक्षक को निलंबित कर दिया गया. इसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. आरक्षक रीवा में पदस्थ था. जिसे रीवा एसपी नवनीत भसीन ने निलंबित कर दिया है. पीड़ित व्यक्ति की भी शिनाख्त हो गई है, हालांकि उसने घटना के संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं लिखवाई है.

आरपीएफ ने किया खंडन: यह वीडियो प्लेटफॉर्म नम्बर 4-5 पर खड़ी एक ट्रेन के अंदर से किसी यात्री ने बनाया था. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस का एक नौजवान बुजुर्ग को लात-घूंसों के साथ जमकर पीट रहा है. घटना गुरुवार की बताई जा रही है. इसका वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया. लोग लगातार कार्रवाई की मांग करते हुए तरह-तरह के सवाल करने लगे. आखिर यह जवान कौन है और किस वजह से बुजुर्ग को इतनी बेरहमी से पीट रहा है. पुलिस कर्मी की पहचान ना होने के कारण उसे आरपीएफ का जवान बताया जा रहा था. मुख्य सर्तकता आयुक्त आरपीएफ ने खंडन किया है.

रेलवे स्टेशन जबलपुर मारपीट

MP के जबलपुर में वर्दी पहने जवान ने बुजुर्ग को लात घूसों से पीटा, प्लेटफार्म पर घसीटा, वीडियो हुआ वायरल

आरक्षक निलंबित: जीआरपी जबलपुर के पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने बताया कि, पीड़ित के साथ मारपीट करने वाला पुलिस कर्मी रीवा के लौर थाने में पदस्थ है. जिस व्यक्ति ने वीडियो बनाया था. उसकी भी पहचान कर ली गई है. पुलिस कर्मी द्वारा रेलवे स्टेशन में वृद्ध के साथ मारपीट किए जाने की घटना के संबंध में रीवा पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया है. रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक केपी व्यंकटेश्वर राव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस आरक्षक अनंत शर्मा को निलंबित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.