ETV Bharat / city

डाकघर में डाका! कैशियर ने ही लगाया 2 करोड़ 20 लाख का चूना, CBI ने दर्ज की FIR - Post office scam exposed

सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को जबलपुर में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने कटनी डाकघर से 2 करोड़ 19 लाख 75 हजार रुपये का गबन और धोखाधड़ी करने वाले कैशियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. (Post office scam exposed) (FIR against Katni Cashier)

post office scam
डाकघर में घोटाला
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 6:19 PM IST

जबलपुर। कटनी डाकघर (post office) में 2 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का मामला सामने आया है. आरोप है कि डाकघर के प्रधान कैशियर ने सॉफ्टवेयर का उपयोग कर 2 करोड़ 19 लाख 75 हजार रुपये की राशि का गबन किया है. मामले की शिकायत प्रवर अधीक्षक डाकघर जबलपुर संभाग ने 22 अप्रैल को सीबीआई (CBI) को सौंपी. सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए डाकघर के कैशियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. (Katni post office cashier suspended)

कैशियर के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

घोटाले का खुलासा: कटनी डाकघर में हुए इस घोटाले का खुलासा 17 दिसंबर 2021 को हुआ था. इसकी जांच प्रवर अधीक्षक डाकघर जबलपुर संभाग आरपीएस चौहान कर रहे थे. विभागीय जांच के बाद 22 अप्रैल को सीबीआई जबलपुर से इसकी शिकायत की गई. सीबीआई ने इस मामले में 26 अप्रैल को कटनी डाकघर में पदस्थ खजांची जावेद अख्तर के खिलाफ अमानत में खयानत, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और दस्तावेजों में हेराफेरी करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है. (post office cashier scam)

post office scam
भारतीय डाक कैशियर ने 2 करोड़ 19 लाख रुपये का किया गबन
post office scam
भारतीय डाक कटनी

अतिथि शिक्षक की बेटी बनी MP बोर्ड में टॉपर, जानिए सुचिता पांडे की सफलता की कहानी

कैशियर निलंबित: आरोपी कैशियर जावेद अख्तर ने जिले के प्रधान डाकघऱ में 1 फरवरी 2020 को ड्यूटी जॉइन की थी. उन्होंने 17 दिसंबर 2021 तक लगभग 2 करोड़ 19 लाख 75 हजार का अलग-अलग तरीके से गबन किया. कैशियर ने डाकघर से निकाली गई राशि को शेयर बाजार में लगा दिया था. इस मामले में कैशियर को निलंबित कर 5 महीने बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. (Katni post office cashier suspended)

रुक जाना नहीं...हताश ना हों छात्र, सरकार की इस योजना के तहत असफल विद्यार्थियों को मिलेगा दोबारा मौका

आरोपी की तलाश शुरू: जावेद कटनी प्रधान डाकघर से सभी शाखाओं में नकदी भेजने और प्राप्त करने का काम करता था. इसके अलावा उप डाकघरों को भी रुपये भेजने और प्राप्त करने का काम जावेद के पास था. डाकिया के साथ नगदी लेनदेन, डाक टिकट और स्टेशनरी के स्टॉक का रखरखाव करना यह भी जावेद के ही जिम्मे था. प्रवर अधीक्षक जबलपुर संभाग की शिकायत पर जबलपुर सीबीआई ने कैशियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर (FIR against Katni Cashier) आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जबलपुर। कटनी डाकघर (post office) में 2 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का मामला सामने आया है. आरोप है कि डाकघर के प्रधान कैशियर ने सॉफ्टवेयर का उपयोग कर 2 करोड़ 19 लाख 75 हजार रुपये की राशि का गबन किया है. मामले की शिकायत प्रवर अधीक्षक डाकघर जबलपुर संभाग ने 22 अप्रैल को सीबीआई (CBI) को सौंपी. सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए डाकघर के कैशियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. (Katni post office cashier suspended)

कैशियर के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

घोटाले का खुलासा: कटनी डाकघर में हुए इस घोटाले का खुलासा 17 दिसंबर 2021 को हुआ था. इसकी जांच प्रवर अधीक्षक डाकघर जबलपुर संभाग आरपीएस चौहान कर रहे थे. विभागीय जांच के बाद 22 अप्रैल को सीबीआई जबलपुर से इसकी शिकायत की गई. सीबीआई ने इस मामले में 26 अप्रैल को कटनी डाकघर में पदस्थ खजांची जावेद अख्तर के खिलाफ अमानत में खयानत, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और दस्तावेजों में हेराफेरी करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है. (post office cashier scam)

post office scam
भारतीय डाक कैशियर ने 2 करोड़ 19 लाख रुपये का किया गबन
post office scam
भारतीय डाक कटनी

अतिथि शिक्षक की बेटी बनी MP बोर्ड में टॉपर, जानिए सुचिता पांडे की सफलता की कहानी

कैशियर निलंबित: आरोपी कैशियर जावेद अख्तर ने जिले के प्रधान डाकघऱ में 1 फरवरी 2020 को ड्यूटी जॉइन की थी. उन्होंने 17 दिसंबर 2021 तक लगभग 2 करोड़ 19 लाख 75 हजार का अलग-अलग तरीके से गबन किया. कैशियर ने डाकघर से निकाली गई राशि को शेयर बाजार में लगा दिया था. इस मामले में कैशियर को निलंबित कर 5 महीने बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. (Katni post office cashier suspended)

रुक जाना नहीं...हताश ना हों छात्र, सरकार की इस योजना के तहत असफल विद्यार्थियों को मिलेगा दोबारा मौका

आरोपी की तलाश शुरू: जावेद कटनी प्रधान डाकघर से सभी शाखाओं में नकदी भेजने और प्राप्त करने का काम करता था. इसके अलावा उप डाकघरों को भी रुपये भेजने और प्राप्त करने का काम जावेद के पास था. डाकिया के साथ नगदी लेनदेन, डाक टिकट और स्टेशनरी के स्टॉक का रखरखाव करना यह भी जावेद के ही जिम्मे था. प्रवर अधीक्षक जबलपुर संभाग की शिकायत पर जबलपुर सीबीआई ने कैशियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर (FIR against Katni Cashier) आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.