जबलपुर। प्रदेश की संस्कारधानी की पुलिस वैसे तो अपराधियों से निपटने और उन पर लगाम लगाने के लिए हमेशा आगे रहती है पर इस बार बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद जबलपुर पुलिस की किरकिरी हो रही है. दरअसल, गोरा बाजार थाने से एक घटना सामने आई है, जहां 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बड़ा अपराधी मानते हुए 26 प्रकरण गिना दिए, इतना ही नहीं पुलिस ने कोर्ट में तक दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं.
क्या है मामला
सेना से रिटायर्ड हुए लोरिक सिंह गोरा बाजार थाना अंतर्गत बिलहरी में रहते हैं कुछ माह पहले उनके पड़ोस में रहने वाले रामबाबू राजपूत से विवाद हुआ था, इसी विवाद के चलते दोनों ही पक्षों में मारपीट हुई और मामला गोरा बाजार थाने पहुंच गया. पुलिस ने पहले तो दोनों ही पक्षों पर मामला दर्ज किया पर लेकिन 3 दिन बाद पुलिस ने लोरिक सिंह उनके बेटे और पत्नी के खिलाफ भी गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया.
बुजुर्ग महिला को बताया गंभीर अपराधी
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोरिक सिंह और उनके बेटे को जेल भेज दिया. साथ ही, पुलिस ने लोरिक सिंह की 62 वर्षीय पत्नी मोतीझारी के खिलाफ भी 26 अपराधिक मामले लिखकर उद्घोषणा कर दी. इतना ही नहीं, न्यायालय तक में यह जानकारी दे दी गई, करीब 3 माह बाद लोरिक सिंह की जब जमानत हुई और वह जेल से वापल आए तब उन्हें पता चला कि, गोरा बाजार थाना पुलिस ने सिर्फ उनके खिलाफ ही नहीं बल्कि उनकी बुजुर्ग पत्नी को भी गंभीर अपराधी बता दिया है.
पति ने सूचना के अधिकार के तहत जुटाए दस्तावेज
रिटायर्ड सैनिक लोरिक सिंह जेल से छूटने के बाद ही अपनी पत्नी मोतीझारी को बेगुनाह साबित करने की तैयारी में जुट गए. उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत पुलिस विभाग से वह दस्तावेज निकाला जिसमें गोरा बाजार थाना पुलिस ने उनकी पत्नी के खिलाफ 26 आपराधिक मामले दर्ज किए थे. इस दौरान उद्घोषणा पत्र से नई जानकारी निकल कर आई. पुलिस ने लिखा था कि, लोरिक सिंह की पत्नी के खिलाफ थाना कोतवाली में 26 अपराधिक मामले दर्ज हैं, इसके बाद रिटायर्ड सैनिक ने कोतवाली थाने से दस्तावेज निकाले तो वहां पाया गया कि, महिला के खिलाफ कोई भी अपराधिक मामले मामला दर्ज नहीं है.
PM आवास के लिए बहू ने सास के नाम से निकाले पैसे, नाराज ससुर ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या
दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई
रिटायर्ड सैनिक लोरिक सिंह ने अपने और अपने परिवार के ऊपर हुए अत्याचार के खिलाफ मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक शिकायत की थी पर उन्हें कहीं से भी मदद नहीं मिली. इसके बाद लोरिक सिंह ने एसपी से मांग की है कि, जिन पुलिस अधिकारियों ने इतनी बड़ी लापरवाही की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
एसपी ने कही यह बात
मामले पर रिटायर्ड सैनिक लोरिक सिंह की पूरी कहानी जब पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को बताई तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि, मेरी जानकारी में अभी यह मामला नहीं आया है और मैं इसे जल्द ही दिखवा कर ना सिर्फ उच्च स्तरीय जांच करवाऊँगा बल्कि दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी.