जबलपुर। मुंबई से जबलपुर पहुंचे रेमंड के कर्मचारियों ने ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली कपड़ा बेचने के खेल का भंडाफोड़ किया है. यह कार्रवाई ग्राहकों की शिकायत पर हुई है. पुलिस ने नकली कपड़ा बेचने वाले कारोबारियों के यहां से बड़ी मात्रा में कपड़ा जब्त कर जांच के लिए सेम्पल भेज दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी.
ग्राहकों ने की शिकायत : जबलपुर का मुख्य बाजार कहे जाने वाले बड़े फुहार के पास स्थित शोरूम में रेमंड कंपनी (imitation clothing of raymond) के नाम पर ग्राहकों को लोकल कपड़े बेचे जा रहे थे. इस बात की शिकायत जब रेमंड कंपनी में हुई तो कंपनी के अधिकारियों ने जबलपुर पुलिस अधीक्षक को शिकायत की जिसके बाद लार्डगंज थाना पुलिस के साथ मिलकर कंपनी के कर्मचारियों ने कपड़ा व्यापारियों की दुकान पर छापामार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान देखा गया कि दुकानों में रेमंड कंपनी के नाम से कपड़े बेचे जा रहे थे. लेकिन जब जांच की गई तो यह कपड़े रेमंड कंपनी के नहीं थे.
'चिल्ड्रन मनोरंजन बैंक' के नोट लेकर ठग निकले ट्रैक्टर खरीदने, एक पुलिस के हत्थे चढ़ा
इन-इन शोरूम में हुई कार्रवाई: इस कार्रवाई में रानी साहिबा, मीनाक्षी शोरूम, पीपल वाला, विजय कटपीस, मीनाक्षी शोरूम सहित कई दुकानों पर कार्रवाई की गई है. रेमंड कम्पनी के कर्मचारियों ने सभी दुकानों से कपड़े जब्त कर जांच के लिए सेम्पल भेज दिए है. रेमंड कंपनी के संचालक मोहम्मद आशिफ (Raymond Company Director Mohammad Asif) के मुताबिक सेम्पल की जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित शोरूम मालिक और दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी.