जबलपुर(Jabalpur)। बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (Former BJP President) और देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) 18 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर आ रहे हैं. इस दौरान वह आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस आयोजन में गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह और उनके पुत्र रघुनाथ शाह के बलिदान को याद किया जाएगा. देश की आजादी के लिए किए गए संघर्ष के लिए अमित शाह दोनों बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. मंगलवार से इस कार्यक्रम की तैयारियां भी तेज कर दी गई है.
अमित शाह के दौरे के राजनीतिक मायने
1857 की विद्रोह क्रांति के चलते शंकर शाह और रघुनाथ शाह ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया था. अंग्रेजों ने दोनों को 18 सितंबर 1858 को तोप के मुंह से बांधकर उड़ा दिया था. अमित शाह की दोनों बलिदानियों के प्रति गहरी श्रद्धा है. अमित शाह इसी दौरान 75वें अमृत महोत्सव और आधुनिक भारत कार्यक्रमों का शुभारंभ भी करेंगे. वहीं अमित शाह के इस दौरे के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. दोनों बलिदानियों का आदिवासी समुदाय में काफी प्रभाव है. इनके सम्मान से आदिवासियों के बीच बीजेपी की पैठ बढ़ाने की रणनीति इसे माना जा रहा है.
गृहमंत्री के दौरे से पहले तैयारियां तेज
गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. अमित शाह के दौरे से पहले तैयारियां शुरू हो गई हैं. भोपाल (Bhopal) से आए अधिकारियों के साथ कलेक्टर कर्मवीर शर्मा (Collector Karmveer Sharma) ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. गैरिसन ग्राउंड में अमित शाह की एक भव्य सभा होनी है. निरीक्षण के दौरान जिले के तमाम पुलिस-प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे.
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 18 सितंबर को जबलपुर में कई कार्यक्रम होने हैं. सदर स्थित गैरिसन ग्राउंड में एक भव्य सभा होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी इस सभा में जबलपुर सहित आसपास के जिलों से भी लोग आएंगे. जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा भोपाल से आए अधिकारियों के साथ गैरिसन ग्राउंड पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई. कलेक्टर ने जाना कि अमित शाह के जबलपुर आने पर कितने गेट लगाए जाएंगे, जनता को कहां बैठाया जाएगा. इसके अलावा व्हीआईपी कहां से आएंगे, इस पर भी बातचीत की गई.
निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी रहे मौजूद
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भले ही 18 सितंबर को आना हो, पर मंगलवार से ही प्रशासन उनके आने की तैयारी में जुट गया है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के अलावा अपर कलेक्टर राजेश बाथम, नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल, एएसपी शिवेश बघेल, एसडीएम दिव्या अवस्थी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.
शंकरशाह-रघुनाथशाह की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गैरिसन ग्राउंड में सभा करने के बाद शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल पर जाकर माल्यापर्ण करेंगे. इसके अलावा 75वें अमृत महोत्सव में भी अमित शाह शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने वह गोल बाजार जाएंगे.
गैरिसन ग्राउंड में पहले भी हो चुकी है सभा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसके पहले भी गैरिसन ग्राउंड से विशाल जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव सहित कई बड़े नेताओं के आने की भी संभावना है.