ETV Bharat / city

कांग्रेस के कार्यक्रम में दिखी बीजेपी की 'महंगाई डायन', बोली- किसी को नहीं छोड़ूंगी - जबलपुर में कांग्रेस की जन अधिकार यात्रा

जबलपुर में जन अधिकार रैली के दौरान एक युवक महंगाई डायन बनकर विरोध जता रहा था. इस दौरान उसने महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा, और कई गंभीर आरोप लगाए.

बीजेपी की 'महंगाई डायन'
बीजेपी की 'महंगाई डायन'
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 9:59 PM IST

जबलपुर। सोमवार को जबलपुर में कांग्रेस की जन अधिकार यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. कांग्रेस की इस रैली में एक ऐसा शख्स था, जिसपर हर किसी की नजर पड़ी. दरअसल एक युवक को महंगाई डायन बनाया गया था, जिसने अपने ऊपर बीजेपी का स्कार्फ डाल रखा था, और बीजेपी को मुंह चिड़ा रहा था.

बीजेपी की 'महंगाई डायन'

मैं बीजेपी की महंगाई हूं, किसी को नहीं छोड़ूंगी

कांग्रेस की जन अधिकार रैली में बीजेपी सरकार में बढ़ती महंगाई को लेकर भी विरोध दर्ज किया गया. इस दौरान एक शख्स काले लिबास और वेशभूषा में नजर आया, जो महंगाई डायन बना हुआ था. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए युवक ने कहा कि महंगाई बीजेपी का ही रूप है, मैं किसी को नहीं छोडूंगी, पहले लोग कोरोना से मरे थे अब महंगाई से मरेंगे, अभी शमशान घाट की यात्रा बाकी है.

ऐसी रही महंगाई डायन की वेशभूषा

सिर पर सोने के जेवर, बाली, नाक में नथ और गले में बीजेपी का दुपट्टा ओढ़कर युवक मंहगाई डायन बना था. सरकार पर निशाना साधते हुए उसने कहा कि आम जनता परेशान होगी और महंगाई बढ़ेगी, ये जनता से लूटा हुआ पैसा है, जिससे मैंने सोने के जेवर खरीदे हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस का तंज! जो अपने ही कार्यकर्ता से ही हार गया, वह क्या चुनाव जिताएगा

महंगाई डायन के साथ सेल्फी लेते दिखे लोग

कांग्रेस की जन अधिकार यात्रा में काली वेशभूषा में महंगाई की झांकी लोगों को अपनी और खींच रही थी. गले में बीजेपी का दुपट्टा और चेहरे में अजीब हंसी देखकर लोग महंगाई डायन की ओर आकर्षित हो रहे थे. कई लोग तो ऐसे थे कि विधायक का कार्यक्रम छोड़ महंगाई डायन के साथ सेल्फी खिंचवाने चले गए.

जबलपुर। सोमवार को जबलपुर में कांग्रेस की जन अधिकार यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. कांग्रेस की इस रैली में एक ऐसा शख्स था, जिसपर हर किसी की नजर पड़ी. दरअसल एक युवक को महंगाई डायन बनाया गया था, जिसने अपने ऊपर बीजेपी का स्कार्फ डाल रखा था, और बीजेपी को मुंह चिड़ा रहा था.

बीजेपी की 'महंगाई डायन'

मैं बीजेपी की महंगाई हूं, किसी को नहीं छोड़ूंगी

कांग्रेस की जन अधिकार रैली में बीजेपी सरकार में बढ़ती महंगाई को लेकर भी विरोध दर्ज किया गया. इस दौरान एक शख्स काले लिबास और वेशभूषा में नजर आया, जो महंगाई डायन बना हुआ था. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए युवक ने कहा कि महंगाई बीजेपी का ही रूप है, मैं किसी को नहीं छोडूंगी, पहले लोग कोरोना से मरे थे अब महंगाई से मरेंगे, अभी शमशान घाट की यात्रा बाकी है.

ऐसी रही महंगाई डायन की वेशभूषा

सिर पर सोने के जेवर, बाली, नाक में नथ और गले में बीजेपी का दुपट्टा ओढ़कर युवक मंहगाई डायन बना था. सरकार पर निशाना साधते हुए उसने कहा कि आम जनता परेशान होगी और महंगाई बढ़ेगी, ये जनता से लूटा हुआ पैसा है, जिससे मैंने सोने के जेवर खरीदे हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस का तंज! जो अपने ही कार्यकर्ता से ही हार गया, वह क्या चुनाव जिताएगा

महंगाई डायन के साथ सेल्फी लेते दिखे लोग

कांग्रेस की जन अधिकार यात्रा में काली वेशभूषा में महंगाई की झांकी लोगों को अपनी और खींच रही थी. गले में बीजेपी का दुपट्टा और चेहरे में अजीब हंसी देखकर लोग महंगाई डायन की ओर आकर्षित हो रहे थे. कई लोग तो ऐसे थे कि विधायक का कार्यक्रम छोड़ महंगाई डायन के साथ सेल्फी खिंचवाने चले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.