ETV Bharat / city

Jabalpur Maid Cruelty: हैवान 'आया' गिरफ्तार, 2 साल के मासूम के साथ की थी क्रूरता की हद पार - Jabalpur care taker abuser

जबलपुर में दो साल के मासूम के साथ हैवानों जैसा हरकत करने वाली आया गिरफ्तार हो गई है. माढ़ोताल में मां-बाप की गैर-मौजूदगी में एक आया ने मासूम को बेदर्दी से पीटा, उसे भूखा रखा. इसको लेकर मासूम के पिता ने माढ़ोताल थाने में आया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है. (maid harassed child in Jabalpur) (Jabalpur Maid harrased two year old child)

Jabalpur Maid Cruelty
जबलपुर आया सीसीटीवी फुटेज
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 9:16 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में देखरेख के लिए रखी गई आया को बच्चे की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बच्चों की देखरेख करने वाली आया को पहले के समय में मां का दर्जा दिया जाता था, लेकिन जबलपुर से कल सामने आए एक मामले में आया ने 2 साल के मासूम के साथ हैवानों जैसा सलूक किया था. बच्चे के परिजनों ने आया के खिलाफ माढ़ोताल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. (maid harassed child in Jabalpur)

जबलपुर आया की गिरफ्तारी

हैवान आया हुई गिरफ्तार: माढ़ोताल थाने की प्रभारी रीना पांडे ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि मासूम बच्चे की पिटाई करने वाली आया के खिलाफ मुकेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा रिपोर्ट लिखाई गई थी. इस पर मामला दर्ज किया गया और आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया. महिला को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है.

पार की क्रूरता की सभी हदें: मामला जबलपुर के विजय नगर थाना क्षेत्र के स्टार सिटी का है. यहां रहने वाले मुकेश विश्वकर्मा बिजली विभाग में इंजीनियर हैं. उन्होंने करीब दो महीने पहले अपने बच्चे की देखभाल के लिए रजनी चौधरी नाम की एक आया को रखा था. मुकेश विश्वकर्मा की पत्नी भी जिला न्यायालय में पदस्थ है, इसलिए वे अपनी जॉब की व्यस्ताओं की वजह से अपने बच्चे की देखभाल नहीं कर पा रहे थे. इसलिए उन्होंने रजनी को आया रखा था और उसी के भरोसे 2 साल के बेटे मानविक को छोड़कर नौकरी पर चले जाते थे, लेकिन आया अकेले में बच्चे के साथ क्रूरता की सभी हदें पार कर देती थी. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आया मासूम को कभी बेरहमी से थप्पड़ मारती तो कभी बाल को पकड़कर उसे घसीट देती थी, तो कभी बाथरूम में बंद कर देती थी.

Jabalpur Maid Cruelty: हैवान 'आया', 2 साल के मासूम के साथ पार कीं क्रूरता की हदें, पिटाई कर बाथरूम में कर देती थी बंद

सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस भी दंग रह गई: बच्चे की खाना न खाने की स्थिति में विश्वकर्मा ने चिकित्सकों से परामर्श लिया. जब पता चला कि बच्चे को पेट में संक्रमण है, यह संक्रमण की वजह खान पान में गड़बड़ी होना बताया. इस पर विश्वकर्मा ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगाया. इस पर जो बात सामने आई उसने सभी को हैरान कर दिया. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बच्चे को आया अकेले में मारती पीटती थी.

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में देखरेख के लिए रखी गई आया को बच्चे की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बच्चों की देखरेख करने वाली आया को पहले के समय में मां का दर्जा दिया जाता था, लेकिन जबलपुर से कल सामने आए एक मामले में आया ने 2 साल के मासूम के साथ हैवानों जैसा सलूक किया था. बच्चे के परिजनों ने आया के खिलाफ माढ़ोताल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. (maid harassed child in Jabalpur)

जबलपुर आया की गिरफ्तारी

हैवान आया हुई गिरफ्तार: माढ़ोताल थाने की प्रभारी रीना पांडे ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि मासूम बच्चे की पिटाई करने वाली आया के खिलाफ मुकेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा रिपोर्ट लिखाई गई थी. इस पर मामला दर्ज किया गया और आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया. महिला को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है.

पार की क्रूरता की सभी हदें: मामला जबलपुर के विजय नगर थाना क्षेत्र के स्टार सिटी का है. यहां रहने वाले मुकेश विश्वकर्मा बिजली विभाग में इंजीनियर हैं. उन्होंने करीब दो महीने पहले अपने बच्चे की देखभाल के लिए रजनी चौधरी नाम की एक आया को रखा था. मुकेश विश्वकर्मा की पत्नी भी जिला न्यायालय में पदस्थ है, इसलिए वे अपनी जॉब की व्यस्ताओं की वजह से अपने बच्चे की देखभाल नहीं कर पा रहे थे. इसलिए उन्होंने रजनी को आया रखा था और उसी के भरोसे 2 साल के बेटे मानविक को छोड़कर नौकरी पर चले जाते थे, लेकिन आया अकेले में बच्चे के साथ क्रूरता की सभी हदें पार कर देती थी. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आया मासूम को कभी बेरहमी से थप्पड़ मारती तो कभी बाल को पकड़कर उसे घसीट देती थी, तो कभी बाथरूम में बंद कर देती थी.

Jabalpur Maid Cruelty: हैवान 'आया', 2 साल के मासूम के साथ पार कीं क्रूरता की हदें, पिटाई कर बाथरूम में कर देती थी बंद

सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस भी दंग रह गई: बच्चे की खाना न खाने की स्थिति में विश्वकर्मा ने चिकित्सकों से परामर्श लिया. जब पता चला कि बच्चे को पेट में संक्रमण है, यह संक्रमण की वजह खान पान में गड़बड़ी होना बताया. इस पर विश्वकर्मा ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगाया. इस पर जो बात सामने आई उसने सभी को हैरान कर दिया. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बच्चे को आया अकेले में मारती पीटती थी.

Last Updated : Jun 15, 2022, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.