ETV Bharat / city

Jabalpur Hospital Fire: सरकारी अस्पताल के बच्चा वार्ड के पास शार्ट सर्किट से लगी आग, सूझबूझ से पाया काबू - नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल हॉस्पिटल

जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के बच्चा वार्ड के पास आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया. अस्पताल के स्टाफ ने समय रहते आग को बुझा दी जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है. इससे पहले भी जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आग लग गई थी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. (Jabalpur Hospital Fire) (Jabalpur Hospital Short Circuit)

Jabalpur Hospital Fire
जबलपुर अस्पताल में आग
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 10:59 PM IST

जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. हॉस्पिटल के चिल्ड्रन वार्ड की दीवार में लगे ट्रांसफॉर्मर के सर्किट बॉक्स में अचानक आग लग गई. इससे अस्पताल में भगदड़ मच गई. लोग अस्पताल में भर्ती बच्चों को लेकर वार्ड से बाहर आ गए. आग बच्चा वार्ड से नजदीक लगे खंबे पर लगी थी. ये आग धीरे धीरे बच्चा वार्ड तक पहुंच गई. लेकिन राहत की बात रही कि आग वार्ड के अंदर नहीं पहुंच पाई और समय रहते उस पर काबू पा लिया गया.(Jabalpur Hospital Fire)

जबलपुर अस्पताल में आग

सुरक्षाकर्मियों ने आग पर पाया काबू: मेडिकल अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने खुद फायर इंस्टिग्युसर को उठाकर तत्काल आग पर काबू पाया. हादसे के समय 40 से ज्यादा वार्ड में बच्चे भर्ती थे. आनन-फानन में कुछ बच्चों को दूसरे वार्ड में भर्ती किया गया, लेकिन चंद पलों में ही सर्किट बॉक्स में लगी आग पर काबू पा लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तत्काल जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए, और पूरी घटना का जायजा लिया. कलेक्टर इलैयाराजा टी का कहना है की मेडिकल अस्पताल के बच्चा वार्ड के नजदीक आग लगी थी. इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है, और ना ही किसी तरह का नुकसान हुआ है. लेकिन एहतियात के तौर पर अब पूरी सर्विस लाइन को ही बदल दिया जाएगा.(Jabalpur Hospital Short Circuit)

Jabalpur Hospital Short Circuit
जबलपुर अस्पताल शॉर्ट सर्किट
Jabalpur Hospital Fire
जबलपुर अस्पताल में आग

Jabalpur Hospital Fire: लापरवाह अधिकारियों पर गाज, मुख्यमंत्री ने CMHO समेत फायर ऑफिसर को किया सस्पेंड, चार अस्पताल संचालकों पर केस

आग लगने की घटना से मचा हड़कंप: इस घटना में सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने की खबर लगते ही पूरे मेडिकल अस्पताल में हड़कंप मच गया था और तत्काल वह अपने बच्चों को लेकर बाहर की तरफ भागे. जबलपुर जिले में 1 सप्ताह पहले ही भीषण अग्निकांड हादसा हुआ था. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. जबलपुर के दमोह नाका स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में यह हादसा हुआ था. जिसके बाद तमाम अस्पतालों के सुरक्षा मापदंडों की जांच करने अभियान चलाया गया है.(Netaji Subhash Chandra Bose Medical Hospital) (Jabalpur Hospital Fire)

जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. हॉस्पिटल के चिल्ड्रन वार्ड की दीवार में लगे ट्रांसफॉर्मर के सर्किट बॉक्स में अचानक आग लग गई. इससे अस्पताल में भगदड़ मच गई. लोग अस्पताल में भर्ती बच्चों को लेकर वार्ड से बाहर आ गए. आग बच्चा वार्ड से नजदीक लगे खंबे पर लगी थी. ये आग धीरे धीरे बच्चा वार्ड तक पहुंच गई. लेकिन राहत की बात रही कि आग वार्ड के अंदर नहीं पहुंच पाई और समय रहते उस पर काबू पा लिया गया.(Jabalpur Hospital Fire)

जबलपुर अस्पताल में आग

सुरक्षाकर्मियों ने आग पर पाया काबू: मेडिकल अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने खुद फायर इंस्टिग्युसर को उठाकर तत्काल आग पर काबू पाया. हादसे के समय 40 से ज्यादा वार्ड में बच्चे भर्ती थे. आनन-फानन में कुछ बच्चों को दूसरे वार्ड में भर्ती किया गया, लेकिन चंद पलों में ही सर्किट बॉक्स में लगी आग पर काबू पा लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तत्काल जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए, और पूरी घटना का जायजा लिया. कलेक्टर इलैयाराजा टी का कहना है की मेडिकल अस्पताल के बच्चा वार्ड के नजदीक आग लगी थी. इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है, और ना ही किसी तरह का नुकसान हुआ है. लेकिन एहतियात के तौर पर अब पूरी सर्विस लाइन को ही बदल दिया जाएगा.(Jabalpur Hospital Short Circuit)

Jabalpur Hospital Short Circuit
जबलपुर अस्पताल शॉर्ट सर्किट
Jabalpur Hospital Fire
जबलपुर अस्पताल में आग

Jabalpur Hospital Fire: लापरवाह अधिकारियों पर गाज, मुख्यमंत्री ने CMHO समेत फायर ऑफिसर को किया सस्पेंड, चार अस्पताल संचालकों पर केस

आग लगने की घटना से मचा हड़कंप: इस घटना में सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने की खबर लगते ही पूरे मेडिकल अस्पताल में हड़कंप मच गया था और तत्काल वह अपने बच्चों को लेकर बाहर की तरफ भागे. जबलपुर जिले में 1 सप्ताह पहले ही भीषण अग्निकांड हादसा हुआ था. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. जबलपुर के दमोह नाका स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में यह हादसा हुआ था. जिसके बाद तमाम अस्पतालों के सुरक्षा मापदंडों की जांच करने अभियान चलाया गया है.(Netaji Subhash Chandra Bose Medical Hospital) (Jabalpur Hospital Fire)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.