जबलपुर। 2021 में अच्छे भाव मिलने की वजह से इस साल किसानों ने लहसुन का रकबा बढ़ा दिया. उनका कहना है कि शुरुआती सीजन में भी लहसुन लगभग 4 हजार से 5 हजार रुपए क्विंटल के भाव में बिक रही थी. सीजन जाने के बाद आखिरी आंकड़ा 10 से 12 हजार रुपए तक भाव पहुंच गए थे. पिछले साल को देखते हुए किसानों ने इस बार लहसुन का रकबा 10 हजार हैक्टेयर बढ़ा दिया, लेकिन इस साल लहसुन की खेती करने वाले किसानों को नुकसान हो रहा है. इसकी वजह से जबलपुर के किसान परेशान हैं. (Jabalpur Farmers garlic cultivation damaged)
किसानों के लिए खुशखबरी, अब दुनिया चखेगी मालवा के आलू और लहसुन का जायका, किया जाएगा एक्सपोर्ट
मौसम की बेरुखी से लहसुन की खेती में नुकसान: हर साल जहां लहसुन की खेती में किसानों को अच्छा खासा मुनाफा हो जाया करता था. इस साल मौसम की बेरुखी के चलते किसानों की लागत तक नहीं निकल रही है. इस साल किसानों को लहसुन की फसल में काफी नुकसान होने की उम्मीद बताई जा रही है. किसानों का कहना है कि लहसुन की फसल में लागत काफी आती है. किसानों ने बताया कि 8000 क्विंटल लहसुन का बीज आता है. 10,000 के आसपास 1 एकड़ में लागत लग जाती है, लेकिन फिर भी बाजार में इसका मूल्य 3000 प्रति क्विंटल मिलता है, इसकी वजह से किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है. (Jabalpur Farmers suffer loss in garlic cultivation)