ETV Bharat / city

धनकुबेर ARTO के घर EOW का छापा, आय से 650 गुना अधिक संपत्ति का मालिक निकला अधिकारी - ARTO के पास 650 गुना संपत्ति मिली

जबलपुर EOW ने वुधवार देर रात को ARTO में पदस्थ अधिकारी घर छापामार कार्रवाई की. जिसमें कई मकान, फार्म हाउस कार बाइक सहित 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है. आज गुरुवार को कार्रवाई के दौरान टीम को 16 लाख रुपए नकद और सोने चांदी के जेवर मिले हैं. मामले में कार्रवाई जारी है. Jabalpur EOW Raid, Disclosure Worth Crores Rupees Assets

Jabalpur EOW Raid
EOW ने ARTO के घर मारी रेड
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 7:42 AM IST

Updated : Aug 18, 2022, 1:51 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ EOW की कार्रवाई लगातार जारी है. जबलपुर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पदस्थ आरटीओ संतोष पाल के यहां बुधवार देर रात EOW ने छापामार कार्रवाई की. जिसमें संतोष पाल और उनकी पत्नी की आय से 650 से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ. आरटीओ संतोष पाल ने कई जगह आलीशान घर, दो कारें और दो बाइकों की जानकारी लगी. वहीं आज गुरुवार को कार्रवाई के दौरान टीम को 16 लाख रुपए नकद और सोने चांदी के जेवर मिले हैं. EOW की टीम दोनों के बैंक खातों, दस्तावेज और अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है. Jabalpur EOW Action

एआरटीओ के यहां ईओडब्ल्यू ने मारा छापा
EOW ने ARTO के घर मारा छापा

EOW ने देर रात बोला धावा: संतोष पाल क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हैं और उनकी पत्नी रेखा पाल क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में लिपिक के पद पर हैं. आवेदक धीरज कुकरेजा एवं स्वप्निल सर्राफ ने विशेष न्यायालय लोकायुक्त में संतोष पाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में परिवाद दायर किया था. EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने जिसका सत्यापन निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी से कराया गया था. सत्यापन में आये साक्ष्यों के आधार पर EOW की टीम ने बुधवार देर रात को संतोष पाल के घर रेड डाली. जहां वैध स्त्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उनके द्वारा किये गये व्यय एवं अर्जित संपत्ति 650 प्रतिशत होना पाया गया. Disclosure Worth Crores Rupees Assets

Jabalpur EOW Raid
आय से 650 गुना अधिक संपत्ति का मालिक निकला अधिकारी
Jabalpur EOW Raid
16 लाख रुपए नकद और सोने चांदी के जेवर मिले

MP: जबलपुर EOW की बालाघाट में बड़ी कार्रवाई, करोड़ों का आसामी निकला एमपीईबी का असिस्टेंट इंजीनियर

5 करोड़ से ज्यादा संपत्ति मिली: फिलहाल कार्रवाई जारी है. अभी तक जो संपत्ति मिली है उसकी कीमत 5 करोड़ से ज्यादा आंकी जा रही है. टीम ने उनके खिलाफ धारा 13 (1) बी, 13 (2) भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम, 2018 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया हैं. संतोष पाल पर ऑटो चालक को धमकाने, मनमानी वसूली जैसे कई संगीन आरोप लगे हैं. हाईवे पर अवैध वसूली सहित कई मामलों के कारण संतोष पॉल सुर्खियों में रहते हैं. फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में भी संतोष पॉल के खिलाफ जांच हो चुकी है.

Jabalpur EOW Raid
EOW ने ARTO के घर मारी रेड
Jabalpur EOW Raid
देर रात EOW ने ARTO के घर मारी रेड
Jabalpur EOW Raid
आय से 650 गुना अधिक संपत्ति का मालिक निकला अधिकारी

जांच में ये मिला

  • 1 एक आवासीय भवन, पी. पी. कॉलोनी, ग्वारीघाट वार्ड, जबलपुर ( 1247 वर्ग फिट).
  • एक आवासीय भवन, शंकर शाह वार्ड, जबलपुर (1150 वर्ग फिट).
  • दो आवासीय भवन शताब्दीपुरम् एम. आर. -04 रोड, जबलपुर (10,000 वर्ग फिट).
  • एक आवासीय भवन कस्तूरबा गांधी वार्ड, जबलपुर (570 वर्ग फिट).
  • एक आवासीय भवन गढ़ा फाटक, जबलपुर (771 वर्ग फिट निर्माण).
  • ग्राम दीखाखेड़ा, चरगवां रोड, जबलपुर में फार्म हाउस (1.4 एकड़)
  • कार आई–20, एम.पी. 20 सीबी 5455.
  • स्कार्पियो एम. पी. 20 एचए 8653.
  • मोटर साइकिल पल्सर एम.पी.-20 एन.एफ. 2888.
  • मोटर साइकिल बुलट एम. पी. –20 एमस. जेड 5455.

(Jabalpur EOW Action) (EOW Raid at ARTO House) (Disclosure assets 650 times of income)

जबलपुर। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ EOW की कार्रवाई लगातार जारी है. जबलपुर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पदस्थ आरटीओ संतोष पाल के यहां बुधवार देर रात EOW ने छापामार कार्रवाई की. जिसमें संतोष पाल और उनकी पत्नी की आय से 650 से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ. आरटीओ संतोष पाल ने कई जगह आलीशान घर, दो कारें और दो बाइकों की जानकारी लगी. वहीं आज गुरुवार को कार्रवाई के दौरान टीम को 16 लाख रुपए नकद और सोने चांदी के जेवर मिले हैं. EOW की टीम दोनों के बैंक खातों, दस्तावेज और अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है. Jabalpur EOW Action

एआरटीओ के यहां ईओडब्ल्यू ने मारा छापा
EOW ने ARTO के घर मारा छापा

EOW ने देर रात बोला धावा: संतोष पाल क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हैं और उनकी पत्नी रेखा पाल क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में लिपिक के पद पर हैं. आवेदक धीरज कुकरेजा एवं स्वप्निल सर्राफ ने विशेष न्यायालय लोकायुक्त में संतोष पाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में परिवाद दायर किया था. EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने जिसका सत्यापन निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी से कराया गया था. सत्यापन में आये साक्ष्यों के आधार पर EOW की टीम ने बुधवार देर रात को संतोष पाल के घर रेड डाली. जहां वैध स्त्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उनके द्वारा किये गये व्यय एवं अर्जित संपत्ति 650 प्रतिशत होना पाया गया. Disclosure Worth Crores Rupees Assets

Jabalpur EOW Raid
आय से 650 गुना अधिक संपत्ति का मालिक निकला अधिकारी
Jabalpur EOW Raid
16 लाख रुपए नकद और सोने चांदी के जेवर मिले

MP: जबलपुर EOW की बालाघाट में बड़ी कार्रवाई, करोड़ों का आसामी निकला एमपीईबी का असिस्टेंट इंजीनियर

5 करोड़ से ज्यादा संपत्ति मिली: फिलहाल कार्रवाई जारी है. अभी तक जो संपत्ति मिली है उसकी कीमत 5 करोड़ से ज्यादा आंकी जा रही है. टीम ने उनके खिलाफ धारा 13 (1) बी, 13 (2) भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम, 2018 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया हैं. संतोष पाल पर ऑटो चालक को धमकाने, मनमानी वसूली जैसे कई संगीन आरोप लगे हैं. हाईवे पर अवैध वसूली सहित कई मामलों के कारण संतोष पॉल सुर्खियों में रहते हैं. फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में भी संतोष पॉल के खिलाफ जांच हो चुकी है.

Jabalpur EOW Raid
EOW ने ARTO के घर मारी रेड
Jabalpur EOW Raid
देर रात EOW ने ARTO के घर मारी रेड
Jabalpur EOW Raid
आय से 650 गुना अधिक संपत्ति का मालिक निकला अधिकारी

जांच में ये मिला

  • 1 एक आवासीय भवन, पी. पी. कॉलोनी, ग्वारीघाट वार्ड, जबलपुर ( 1247 वर्ग फिट).
  • एक आवासीय भवन, शंकर शाह वार्ड, जबलपुर (1150 वर्ग फिट).
  • दो आवासीय भवन शताब्दीपुरम् एम. आर. -04 रोड, जबलपुर (10,000 वर्ग फिट).
  • एक आवासीय भवन कस्तूरबा गांधी वार्ड, जबलपुर (570 वर्ग फिट).
  • एक आवासीय भवन गढ़ा फाटक, जबलपुर (771 वर्ग फिट निर्माण).
  • ग्राम दीखाखेड़ा, चरगवां रोड, जबलपुर में फार्म हाउस (1.4 एकड़)
  • कार आई–20, एम.पी. 20 सीबी 5455.
  • स्कार्पियो एम. पी. 20 एचए 8653.
  • मोटर साइकिल पल्सर एम.पी.-20 एन.एफ. 2888.
  • मोटर साइकिल बुलट एम. पी. –20 एमस. जेड 5455.

(Jabalpur EOW Action) (EOW Raid at ARTO House) (Disclosure assets 650 times of income)

Last Updated : Aug 18, 2022, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.