जबलपुर। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर को एक हादसा हुआ, जहां दिल्ली- जबलपुर बिलासपुर की फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान अचानक से ही रनवे से बाहर पहुंच गई. राहत की बात है कि, इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. (major accident averted in jabalpur dumna airport)
कैसे हुआ हादसा
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर करीब 1.30 बजे दिल्ली- जबलपुर बिलासपुर की फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान अचानक फिसलकर गई. जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट जब रनवे पर लैंडिंग कर रही थी उसी दौरान फ्लाइट का लैंडिंग गियर मिट्टी में धंस गया जिसके बाद फ्लाइट अनियंत्रित होकर रनवे से बाहर चली गई. हादसे में फ्लाइट की लाइट क्षतिग्रस्त हुई है.
सुरक्षित हैं सभी यात्री
इस हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. फ्लाइट में 54 यात्री समेत 5 क्रू मेंबर सवार थे, हालांकि अच्छी बात यह है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं. फिलहाल एयरपोर्ट प्रशासन ने घटना स्थल को सील कर पेसेंजर्स को वेटिंग लाउंज में पहुंचा दिया गया है.
Jabalpur Dumna Airport: रनवे पर फिसला एयर इंडिया का विमान, बाल-बाल टला हादसा
अलर्ट मोड में एयरपोर्ट प्रबंधन
हादसे की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट प्रबंधन अलर्ट मोड में आ गया तो वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन भी डुमना एयरपोर्ट पहुंच चुकी है. जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट प्रबंधन इस पूरी घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है.
आज की सभी फ्लाइट कैंसिल
एयर इंडिया का एटीआर विमान के रनवे में लैंडिंग के दौरान हुए हादसे के बाद वह अभी भी वही खड़ा हुआ है. लिहाजा आज की सभी फ्लाइट को रद्द कर दिया है, एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से दिल्ली-मुम्बई-पुणे और हैदराबाद की इंडिगो और स्पाइस जेट फ्लाइट थी जो कि कैंसिल कर दी गई है जिसके चलते यात्री परेशान होते दिखाई दिए. फिलहाल, फ्लाइट के कैंसिल होने पर यात्री अब वैकल्पिक व्यवस्था जुटाने में लगे हुए है.
पहले भी हुए हैं विमान हादसे
- इससे पहले 17 जुलाई 2021 को भी ढाना एयरस्ट्रिप पर बड़ा विमान हादसा टल था, जहां एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दोपहर में महिला प्रशिक्षु पायलट ने टेकऑफ के लिए रनवे की रफ्तार बढ़ाई थी जिसके बाद विमान रनवे से फिसल गया था. उस दौरान भी विमान फेंसिंग से टकराकर सागर-रहली मार्ग के किनारे तक जा पहुंचा था.
- इसके साथ ही, भिंड के बबेड़ी गांव में 21 अक्टूबर 2021 को एक खेत में वायुसेना का मिराज विमान हादसे का शिकार हो गया था. इस हादसे में पायलट बाल-बाल बचा था, हालाकि, पायलट को मामूली चोटें भी आई थीं. भिंड जिला मुख्यालय से करीब 6 किमी दूर बबेड़ी गांव में बाजरे के खेत में भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 एयरक्राफ्ट क्रैश होकर गिर गया था, जिसके बाद पायलट ने खुद को पैराशूट के जरिए अलग किया था.
- गुजरात से कोविड-19 मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन ला रहा मध्य प्रदेश सरकार का एक विमान ग्वालियर हवाईअड्डे पर 6 मई 202 को उतरते वक्त रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में विमान के मुख्य पायलट माजिद अख्तर, सह पायलट शिवशंकर जायसवाल एवं नायब तहसीलदार दिलीप द्विवेदी को चोटें आई थीं.