जबलपुर। बढ़ते कोरोना कहर के बीच लोग लापरवाही भी खूब बरत रहे हैं. आलम यह है कि लोग कोरोना गाइडलाइन को फॉलो नहीं कर रहे हैं. खासकर दुकानों पर जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. लिहाजा जिला प्रशासन ने बाजार में उन दुकानों पर कार्रवाई की जहां सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था.
शहर के नोदरा ब्रिज के पास एडीएम के नेतृत्व में करीब एक दर्जन दुकानों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया गया. जैसे ही प्रशासन की टीम बाजार में पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया. जहां-जहां भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पाया गया वहा प्रशासन ने कार्रवाई की.
अपर कलेक्टर ने व्यापारियों को दी समझाइश
हालांकि कार्रवाई के बाद अपर कलेक्टर संदीप जेआर ने सभी व्यापारियों को अंतिम हिदायत दी है. अपर कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करना बेहद जरुरी है, क्योंकि ये आपकी और आपके ग्राहक दोनों की सुरक्षा के लिए बेहद जरुरी है. प्रशासन ने व्यापारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि आगे इस तरह की लापरवाही दिखी तो कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें.