जबलपुर। संजीवनी नगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब बचकेरा क्षेत्र के एक कुएं में एक शख्स के पैर दिखाई दिए. यह नजारा देखने वालों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो पुलिस भी हैरान रह गई. मृतक के हाथ एक स्कूटी से बंधे हुए थे और स्कूटी भी पानी में डूबी हुई थी. यानी किसी ने उसके हाथ स्कूटी से बांधकर कुएं में फेंक दिया था. जब पुलिस ने स्कूटी के नंबर से शिनाख्त के प्रयास शुरू किए, तो पता चला कि वह बरगी के मुकनवारा गांव के रहने वाले राजेश विश्वकर्मा के नाम पर दर्ज है. इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया और उन्हें जबलपुर बुलाया. मौके पर पहुंचे भरत विश्वकर्मा ने मृतक की शिनाख्त अपने बड़े भाई राजेश विश्वकर्मा के रूप में की.
Bhind Crime News: बेटी के गायब होने का राज पता करने गए शख्स की हत्या, उंगलियां भी काट ले गया हत्यारा
पैसे के लेनदेन में हत्या की आशंका: भरत ने बताया कि, बरगी थाने में राजेश विश्वकर्मा की गुमशुदगी दर्ज है. राजेश ने रिजवान नामक परिचित को कुछ पैसे उधार दिए थे, लेकिन जब राजेश ने पैसे मांगे तो रिजवान ने पैसे देने से मना कर दिया और दोनों में इस बात को लेकर विवाद भी हुआ. इसके बाद तीन अगस्त को राजेश जबलपुर आया था और दोपहर 11 बजे उसकी पत्नी से उसने आखिरी बार बात भी की थी. लेकिन इसके बाद से उसका मोबाइल कॉल फॉरवर्ड मोड पर था. दो दिनों तक राजेश का इंतजार करने के बाद भी वह घर नहीं लौटा, तो परिवार के सदस्यों ने 5 अगस्त को थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद आज उसकी लाश मिली, पानी में डूबे होने के कारण शव फूल गया था. पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पीएम के लिए भिजवाया और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.