ETV Bharat / city

पति ने लाठी-डंडे से पीटकर की पत्नी की हत्या, विवाहेतर संबंध का था शक - जबलपुर में पति ने की पत्नी की हत्या

जबलपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी. पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी से विवाहेतर संबंध है. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा हुआ करता था.

husband killed wife
पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 6:07 AM IST

जबलपुर। शहर के गोरखपुर थाना अंतर्गत मांडवा बस्ती में एक शख्स ने चरित्र संदेह करते हुए अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मृतक महिला ने आरोपी से दूसरा विवाह किया था और आये दिन दोनों में विवाद होता था.

पुलिस के मुताबिक, मृत चांदनी सहीस के पहले पति ने उसे छोड़ दिया था, जिसके बाद सोनू सहीस ने उससे शादी कर ली. सोनू और चांदनी के चार बच्चे हैं, जिनमें से एक बच्चा चांदनी के पहले पति का और तीन सोनू के हैं. दोनों में कई दिनों से विवाद चल रहा था.

husband killed wife
पत्नी की हत्या

सोनू को संदेह था कि उसकी पत्नी के विवाहेतर सम्बन्ध हैं और इसी वजह से शनिवार की सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ. इस दौरान सोनू ने लाठी से उसके साथ जमकर मारपीट की और घर से चला गया. शाम करीब 6 बजे जब वह वापस लौटा तो उसकी पत्नी चांदनी की मौत हो चुकी थी और उसका शव कमरे के फर्श पर ही पड़ा था.

शादी से पहले युवक ने लड़की को किया अगवा, गहने-जेवरात भी गायब

हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए घटना की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि चांदनी के शरीर पर लाठी के 30 से ज्यादा घाव मिले हैं और इसी वजह से उसकी मौत हुई है. गोरखपुर थाना की इंचार्ज सारिका पांडे ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति सोनू को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

जबलपुर। शहर के गोरखपुर थाना अंतर्गत मांडवा बस्ती में एक शख्स ने चरित्र संदेह करते हुए अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मृतक महिला ने आरोपी से दूसरा विवाह किया था और आये दिन दोनों में विवाद होता था.

पुलिस के मुताबिक, मृत चांदनी सहीस के पहले पति ने उसे छोड़ दिया था, जिसके बाद सोनू सहीस ने उससे शादी कर ली. सोनू और चांदनी के चार बच्चे हैं, जिनमें से एक बच्चा चांदनी के पहले पति का और तीन सोनू के हैं. दोनों में कई दिनों से विवाद चल रहा था.

husband killed wife
पत्नी की हत्या

सोनू को संदेह था कि उसकी पत्नी के विवाहेतर सम्बन्ध हैं और इसी वजह से शनिवार की सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ. इस दौरान सोनू ने लाठी से उसके साथ जमकर मारपीट की और घर से चला गया. शाम करीब 6 बजे जब वह वापस लौटा तो उसकी पत्नी चांदनी की मौत हो चुकी थी और उसका शव कमरे के फर्श पर ही पड़ा था.

शादी से पहले युवक ने लड़की को किया अगवा, गहने-जेवरात भी गायब

हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए घटना की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि चांदनी के शरीर पर लाठी के 30 से ज्यादा घाव मिले हैं और इसी वजह से उसकी मौत हुई है. गोरखपुर थाना की इंचार्ज सारिका पांडे ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति सोनू को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.