जबलपुर। शहर के गोरखपुर थाना अंतर्गत मांडवा बस्ती में एक शख्स ने चरित्र संदेह करते हुए अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मृतक महिला ने आरोपी से दूसरा विवाह किया था और आये दिन दोनों में विवाद होता था.
पुलिस के मुताबिक, मृत चांदनी सहीस के पहले पति ने उसे छोड़ दिया था, जिसके बाद सोनू सहीस ने उससे शादी कर ली. सोनू और चांदनी के चार बच्चे हैं, जिनमें से एक बच्चा चांदनी के पहले पति का और तीन सोनू के हैं. दोनों में कई दिनों से विवाद चल रहा था.
सोनू को संदेह था कि उसकी पत्नी के विवाहेतर सम्बन्ध हैं और इसी वजह से शनिवार की सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ. इस दौरान सोनू ने लाठी से उसके साथ जमकर मारपीट की और घर से चला गया. शाम करीब 6 बजे जब वह वापस लौटा तो उसकी पत्नी चांदनी की मौत हो चुकी थी और उसका शव कमरे के फर्श पर ही पड़ा था.
शादी से पहले युवक ने लड़की को किया अगवा, गहने-जेवरात भी गायब
हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए घटना की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि चांदनी के शरीर पर लाठी के 30 से ज्यादा घाव मिले हैं और इसी वजह से उसकी मौत हुई है. गोरखपुर थाना की इंचार्ज सारिका पांडे ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति सोनू को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.