जबलपुर। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल जबलपुर के दौरे पर हैं. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में हो रहे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए वो यहां आए हैं. राज्यपाल के शहर में पहुंचते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आया. राज्यपाल कल रात ही जबलपुर पहुंच गए थे (Governor Mangubhai Patel visit to Jabalpur), जिसकी वजह से प्रशासनिक टीम में हड़कंप मच गया. इसी खौफ में कलेक्टर देर रात नगर निगम कमिश्नर के साथ जबलपुर की सड़कों पर निकल गए, और उन लोगों आनन फानन में रैन बसेरों में पहुंचाया गया जो सड़क किनारे बारिश में अपनी रात गुजारने को मजबूर हैं.
प्रशासन को आई सड़क किनारे लोगों की याद
मध्य प्रदेश में लगातार एक सप्ताह से मौसम खराब चल रहा है, कहीं बारिश से लोग परेशान हैं, तो कहीं ओलावृष्टि से किसान दुखी हैं. वहीं बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से ठंड ज्यादा बढ़ गई है. इससे सड़क किनारे सो रहे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जैसे ही राज्यपाल शहर के दौरे पर आए, इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को सड़क किनारे सो रहे लोगों की याद आ गई. नगर निगम कमिश्नर, कलेक्टर अपनी टीम के साथ सड़क किनारे सो रहे लोगों के बीच पहुंच गए.
सड़क किनारे लोगों को रैन बसेरा में करवाया शिफ्ट
देर रात कलेक्टर कर्मवीर शर्मा नगर निगम कमिश्नर के साथ कचहरी वाले बाबा की दरगाह, हाईकोर्ट के आसपास, मालगोदाम चौक और इंदिरा मार्केट के पास कड़कड़ाती ठंड में सड़क किनारे सो रहे लोगों के पास पहुंचे. उन्हें फिर गोकुलदास धर्मशाला और अन्य रैन बसेरा में शिफ्ट करवाया. माना जा रहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों को यह डर था कि कहीं राज्यपाल शहर के दौरे पर ना निकल जाएं. इस हालात में लोगों को देख उनका गुस्सा ना भड़क जाए. इसी वजह से प्रशासनिक अधिकारियों ने आनन-फानन में यह पूरी कार्रवाई की.
ओवर लोडिंग वाहन पर भी कार्रवाई
सड़क किनारे सो रहे लोगों को रैन बसेरा में शिफ्ट कराने के दौरान जब कलेक्टर कर्मवीर शर्मा मालगोदाम चौक पर खड़े थे, तभी वहां से एक बड़ी माल ढोने वाली गाड़ी गुजर रहा था. इसमें रेत की ओवरलोडिंग की गई थी. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने तुरंत ही मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस हाइवा को रोक कर तमाम दस्तावेज चेक किए जाएं और अगर यह दस्तावेज सही नहीं पाए गए तो इसे थाने में खड़ा किया जाए. पूरी रात प्रशासन की टीम सड़क पर निरीक्षण करती रही, और कार्रवाई करती रही.