जबलपुर। मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है. दरअसल प्रदेश के उपभोक्ताओं को अब महंगी बिजली नहीं खरीदनी होगी क्योंकि बिजली कंपनियों ने विदेशी कोयला नहीं खरीदा है. यही वजह है कि अब बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं होगी.
बिजली के दाम नहीं बढ़ने की वजह: जबलपुर पहुंचे ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव ने कहा है कि, "हमने एक मेट्रिक टन भी विदेशी कोयला नहीं खरीदा है, जिसकी वजह से अब बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे. हमने कोयले की उपलब्धता में ही बिजली उत्पादन को जारी रखा, जिसकी वजह से विदेशी कोयले की जरूरत नहीं पड़ी." गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में जब कोयले की भारी कमी आ रही थी, तब सरकार ने विदेश से कोयला खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया. करीब सात लाख मैट्रिक टन कोयले के लिए 976 करोड़ रुपए का टेंडर जारी हुआ था. विदेशी कोयला खरीदने की सूचना आने के साथ ही यह बात तय हो गई थी कि अब प्रदेश में बिजली के दाम नही बढ़ेंगें क्योंकि विदेशी कोयले की खरीदी में जो खर्च आता उसकी वसूली प्रदेश के उपभोक्ताओं से ही होती है. माना जा रहा था कि अगर विदेशी कोयला आता है तो 40 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी हो सकती थी, क्योंकि वर्तमान दरों पर खरीदने वाले कोयले से तकरीबन 8 गुना महंगी दरों पर यह टेंडर जारी हुआ था. Electricity Rate will not be increase in MP
एमपी में सरकारी रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, मालवा-निमाड को दी जा रही 8000 करोड़ की बिजली सब्सिडी
प्रदेश के उपभोक्ताओं को राहत: फिलहाल अब प्रमुख सचिव संजय दुबे के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि मध्य प्रदेश में विदेशी कोयला नहीं खरीदा जाएगा और इससे बिजली के दामों में भी बढ़ोत्तरी नहीं होगी. इससे प्रदेश के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. good news for electricity consumers