जबलपुर: मैट्रिमोनियल साइट के जरिए एक लड़की के साथ ठगी हुई है. आरोपी युवक ने मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने की फर्जी प्रोफाइल बनाकर लड़की को झांसे में लिया और इमोशनली ब्लैकमेल कर उसके साथ साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी की.
जबलपुर के ग्वारीघाट में एक युवती अपनी मां के साथ रहती है, उसके पिता नहीं हैं. हालांकि, लड़की कामकाजी है और एक निजी कंपनी में नौकरी करती है. जाहिर सी बात है घर में पिता नहीं है और बढ़ती हुई उम्र की वजह से उसे शादी की चिंता सता रही थी, इसलिए युवती ने एक मैट्रिमोनियल साइट jeevansathi.com पर अपनी प्रोफाइल बनाकर रखा हुआ था. एक दिन युवती के पास मैट्रिमोनियल साइट से एक फोन आया, जिसमें युवती को उनकी इच्छा के मुताबिक विदेश में रहने वाले एक युवक से बात करवाई गई. मैट्रिमोनियल साइट ने बताया कि लड़का यूके में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है और लड़के का नाम विजय जोशी है. लड़की ने शुरुआती सोशल साइट से चेक किया तो विजय की जानकारी सही पाई. विजय जोशी ने बताया कि उसका परिवार यूएस में रहता है. विजय खुद को ज्यादातर समय बिजी बतलाता था.
किया गया इमोशनली ब्लैकमेल
इसके बाद लड़के और लड़की के बीच बातों का सिलसिला चल निकला और बातचीत के दौरान युवक यह भांप गया कि लड़की को शादी की बहुत जल्दी है और लड़की के परिवार में उसकी मदद करने वाला कोई नहीं है. लड़के ने लड़की को इमोशनली ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और अलग-अलग परिस्थितियां बतलाकर थोड़े-थोड़े पैसे मंगाने शुरू कर दिए. युवक कभी खुद को दुबई तो कभी यूके में फंसा हुआ बतलाकर लड़की से पैसे मांगता रहा और जब यह रकम लगभग साढ़े तीन लाख हो गई. तब लड़के ने लड़की से बात करना बंद कर दिया. लड़की ने जब दोबारा उस नंबर पर फोन लगाया तो फोन किसी और ने उठाया, तब युवती को इस बात का एहसास हुआ कि वह ठगी गई है.
साइबर पुलिस से की शिकायत
युवती ने जबलपुर साइबर थाने में इस बात की शिकायत की है फिलहाल, साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन लड़के ने मैट्रिमोनियल साइट पर जो जानकारियां दी हैं, उनमें से ज्यादातर जानकारियां फर्जी हैं, इसलिए आरोपी ठग को पकड़ पाना बहुत कठिन है, फिर भी पुलिस उन नंबरों को और बैंक अकाउंट को जांच रही है, जहां यह पैसा ट्रांसफर हुआ है.